Advertisment

साल 2025 का आखिरी फिल्म समारोह : सिने ड्रीम्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' की शुरुआत सुजॉय मुखर्जी की 'Hunar' से हुई

साल 2025 के आखिरी फिल्म समारोह सिने ड्रीम्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत सुजॉय मुखर्जी की फिल्म ‘हुनर’ से हुई, जिसने सिनेमा प्रेमियों के बीच खास उत्साह पैदा किया।

New Update
movie (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

यह जा रहा साल 2025 फिल्म समारोहों का रहा है। इतने फिल्म समारोह पहले कभी नहीं हुए। तमाम फिल्मों को इन समारोहों में देखा जा सका है जिनमे बहुत सारी अच्छी फिल्में रही हैं। साल 2025 का आखिरी समारोह सिने ड्रीम्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रहा है  जिसका आयोजन मुंबई में सिंटा हाउस में सम्पन्न हुआ। पिछले कई सालों से आयोजित होने वाले इस समारोह का आयोजन अयूब खान की कम्पनी करती है। (2025 film festival season highlights India)

Advertisment

IMG-20251222-WA0015

सार्थक और उद्देश्यपूर्ण सिनेमा को समर्पित देश के प्रमुख फिल्म समारोहों में से एक, सिने ड्रीम्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ बड़े ही भव्य और उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। इस प्रतिष्ठित समारोह का उद्घाटन वरिष्ठ अभिनेता राकेश बेदी ने रिबन काटकर किया, जिससे आधिकारिक रूप से फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हुई। (Cine Dreams International Film Festival 2025)

IMG-20251222-WA0016

फेस्टिवल के पहले दिन निर्देशक एवं निर्माता सुजॉय मुखर्जी की फिल्म ‘हुनर’ का प्रदर्शन किया गया। फिल्म को दर्शकों और फिल्म उद्योग से जुड़े गणमान्य अतिथियों से उत्साहजनक और सराहनीय प्रतिक्रिया प्राप्त हुई।
उद्घाटन दिवस पर फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा और भी बढ़ा दी। इनमें अभिनेता तेज सपरू, नीलम मुखर्जी और रोमिल चौधरी प्रमुख रूप से शामिल रहे।
इस अवसर पर सिने ड्रीम्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक अयूब खान ने कहा,

IMG-20251222-WA0019

Also Read: चार सप्ताह के बाद भव्य समापन के साथ संपन्न हुआ Malad Masti, MLA Aslam Sheikh ने जनता का आभार व्यक्त किया

“सिने ड्रीम्स की कल्पना एक ऐसे मंच के रूप में की गई है जहाँ जुनून और उद्देश्य से प्रेरित कहानियों को सम्मान मिले। पहले दिन, विशेष रूप से ‘हुनर’ जैसी फिल्मों को मिला सकारात्मक प्रतिसाद हमारे लिए अत्यंत उत्साहवर्धक है। हमारा उद्देश्य उभरते और स्थापित फिल्मकारों को एक साझा मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपनी रचनात्मकता प्रस्तुत कर सकें और दर्शकों को प्रेरित कर सकें। हमें आशा है कि यह फेस्टिवल ऐसा सिनेमा प्रस्तुत करेगा जो न केवल मनोरंजन करे, बल्कि सार्थक संवाद भी उत्पन्न करे।”

इस फिल्म महोत्सव की मीडिया एवं इन्फ्लुएंसर एजेंसी पार्टनर के रूप में बबल कम्युनिकेशन इस आयोजन से जुड़ी हुई है, जो विभिन्न मंचों पर अधिकतम प्रचार और सहभागिता सुनिश्चित कर रही है। (Cine Dreams Film Festival CINTA House)

IMG-20251222-WA0017

Also Read:‘Dhurandhar’ की गूंज हर तरफ,  Aditya Dhar का दमदार निर्देशन बना फिल्म की सबसे बड़ी ताकत

15 से 18 दिसंबर 2025 तक मुंबई स्थित IMPPA में आयोजित यह फिल्म फेस्टिवल चार दिनों तक फिल्मों के उत्सव, सीख और प्रेरणा से भरपूर अनुभव प्रदान करने वाला रहा, जहाँ फिल्मकारों और दर्शकों दोनों के लिए सिनेमा का एक यादगार सफ़र साकार होता हुआ दिखा। फिल्म प्रेक्षकों और मीडिया समालोचकों का मानना है कि सिने ड्रीम्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जैसे आयोजन सिनेमा के उस वर्ग को मजबूती देते हैं जो बहुत बार थियेटर ना मिलने या प्रॉपर रिलीज ना पाने की वजह से  दिक्कतों का सामना करते हैं। उनकी प्रतिस्पर्धा युक्त योग्यता की झलक मिलती है फिल्म फेस्टिवलों के आयोजन से। (Ayub Khan company film festival organizer)

Also Read:Agastya–Simar के सपोर्ट में ‘Ikkis’ Screening पहुंचे Big B और Akshay Kumar

FAQ

Q1. साल 2025 को फिल्म समारोहों के लिहाज़ से खास क्यों माना जा रहा है?

2025 में पहले से कहीं ज़्यादा फिल्म समारोह आयोजित हुए, जिनमें कई बेहतरीन और विविध फिल्मों को दर्शकों ने देखा, जिससे यह साल सिनेमा के लिए ऐतिहासिक बन गया।

Q2. साल 2025 का आखिरी फिल्म समारोह कौन सा रहा?

साल 2025 का आखिरी फिल्म समारोह सिने ड्रीम्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रहा।

Q3. सिने ड्रीम्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कहां हुआ?

इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन मुंबई में सिंटा हाउस (CINTA House) में किया गया।

Q4. इस फिल्म समारोह का आयोजन कौन करता है?

पिछले कई वर्षों से इस समारोह का आयोजन अयूब खान की कंपनी द्वारा किया जा रहा है।

Q5. सिने ड्रीम्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का उद्देश्य क्या है?

इस फेस्टिवल का उद्देश्य अच्छी और सार्थक फिल्मों को मंच देना और सिनेमा प्रेमियों को नई कहानियों से रूबरू कराना है।

Also Read:कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने दिल्ली में बढ़ाया फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा’ का प्रमोशनल उत्साह

Busan Film Festival 2025 | Cannes Film Festival 2025 | INDIAN CINEMA not present in content

Advertisment
Latest Stories