Advertisment

Prime Minister Narendra Modi को ‘मायापुरी’ परिवार का शत शत नमन!

भारत, सनातन धर्म की प्राचीन भूमि, आज विश्व पटल पर अपनी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर के लिए अभूतपूर्व सम्मान प्राप्त कर रहा है. इस गौरवपूर्ण पुनरुत्थान के केंद्र में हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

New Update
Prime Minister Narendra Modi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Prime Minister Narendra Modi Special: भारत, सनातन धर्म की प्राचीन भूमि, आज विश्व पटल पर अपनी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर के लिए अभूतपूर्व सम्मान प्राप्त कर रहा है. इस गौरवपूर्ण पुनरुत्थान के केंद्र में हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिन्होंने सनातन धर्म को न केवल संरक्षित किया, बल्कि इसे वैश्विक जीवन दर्शन के रूप में स्थापित कर दिया. 'वसुधैव कुटुंबकम्' की भावना से प्रेरित सनातन धर्म आज भारत की सॉफ्ट पावर का मजबूत आधार बन चुका है. इसमें सबसे बड़ा योगदान हमारे राष्ट के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का है, जिन्होंने हाल ही में अपना 75वां जन्मदिन मनाया है. 

Advertisment

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सितारों ने दीं शुभकामनाएं

kangana ranut

उनके जन्मदिन के अवसर पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारों जैसे शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, आलिया भट्ट, कंगना रनौत, अनुपम खेर, हेमा मालिनी, रजनीकांत, सोनू सूद और रितेश देशमुख सहित अनेक हस्तियों ने शुभकामनाएं दीं. इस शुभ अवसर पर उनकी बायोपिक ‘माँ वंदे’ का ऐलान भी हुआ, जिसमें मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन प्रधानमंत्री की भूमिका निभाएंगे. क्रांति कुमार सीएच द्वारा निर्देशित यह फिल्म कई भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी, जो उनके जीवन की प्रेरक कहानी को दर्शाएगी.

मोदी जी ने सनातन धर्म को आधुनिक भारत की नींव बनाया. 

1

p0h6gs38

Capture

अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण इसका प्रतीकात्मक उदाहरण है. फिजी के प्रधानमंत्री सीटिवेनी रबुका ने इसे 'वैश्विक हिंदू एकता का प्रतीक' कहा. इसी प्रकार, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, केदारनाथ पुनर्निर्माण, उज्जैन महाकालेश्वर और सोमनाथ जैसे तीर्थों का आधुनिकीकरण सनातन धरोहर को संरक्षित करते हुए पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा दे रहा है. ‘महाकुंभ मेला 2025’, जिसमें 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया, सनातन धर्म की जीवंतता का प्रमाण है. 

202504183380716-1

इन प्रयासों ने विदेशों में भारत का नाम रोशन किया है. अप्रैल 2025 में भगवद्गीता और नाट्यशास्त्र को यूनेस्को के ‘मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर’ में शामिल किया गया, जिसे मोदी जी ने ‘हर भारतीय के लिए गौरव’ बताया. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, जो 100 से अधिक देशों में मनाया जाता है भारतीय सभ्यता की अनूठी मिसाल है. 

20220502187L

इतना ही नहीं, मोदी जी की सॉफ्ट पावर डिप्लोमेसी—जैसे विदेशी नेताओं को मधुबनी पेंटिंग या राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट करना—ने भारतीय संस्कृति को विश्व नेताओं तक पहुंचाया है. फिजी, अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में बसे इसे सनातन पुनरुत्थान का प्रतीक मानते हैं. वैश्विक मंचों पर भारतीय भाषा, संस्कृति, रणनीति और विकास मॉडल की चर्चा बढ़ी है. विश्व बैंक ने भी मोदी का लोहा माना. उन्होंने कहा, मोदी जी के नेतृत्व में भारत की सॉफ्ट पावर ने विदेशी निवेश और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया.

ubb8m308_operation-sindoor_160x120_12_May_25

ऐसा नहीं है उन्होंने सिर्फ सनातन धर्म के संरक्षण के क्षेत्र में ही अपना कीमती योगदान दिया है, इसके साथ-साथ उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में भी भारत को मजबूत बनाया है. सर्जिकल स्ट्राइक, 'ऑपरेशन सिंदूर' भारत की रणनीतिक क्षमता का प्रमाण बना. इससे विदेशों में भारत की छवि एक निर्णायक शक्ति की बनी, जो शांति चाहती है लेकिन आतंक का मुंहतोड़ जवाब देती है. मोदी जी का दृष्टिकोण आर्थिक और सांस्कृतिक महाशक्ति निर्माण पर केंद्रित है, जो भारत को विश्व गुरु बनाता है. मोदी जी के 75वें जन्मदिन पर यह समय है कि हम इस विरासत को गर्व से अपनाएं और भविष्य की पीढ़ियों तक पहुंचाएं.

modi-7597

‘मायापुरी’ परिवार की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! जय हिंद!

Read More

Deepika Padukone Confirms King: दीपिका पादुकोण ने पलटी बाजी, 'कल्कि 2' छोड़ 'किंग' में शाहरुख के साथ मचाएंगी तहलका

Firoz Nadiadwala: कीकू के 'बाबूराव' किरदार ने मचाया हंगामा, कपिल शर्मा पर फिरोज नाडियाडवाला का कानूनी शिकंजा

Homebound Oscars 2026: ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की 'होमबाउंड' की ऑस्कर में एंट्री, अनन्या पांडे ने दी बधाई

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 1: Akshay Kumar और Arshad Warsi की जॉली जोड़ी ने मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार कलेक्शन

Tags : modi | Prime Minister Narendra Modi | Narendra Modi | pm narendra modi | pm narendra modi biopic | PM Narendra Modi Birthday | PM Narendra Modi Birthday Wishes | PM Narendra Modi first look | PM Narendra Modi Grand Welcome

Advertisment
Latest Stories