Advertisment

The Raja Saab: ‘Nache Nache’ Song Launch Event बना खास, Malavika–Nidhhi–Riddhi की रही मौजूदगी

प्रभास स्टारर द राजा साब का हाई-एनर्जी गाना ‘नाचे नाचे’ मुंबई में लॉन्च हुआ। डिस्को डांसर के हिट ट्रैक का यह रीमिक्स फैंस को झूमने पर मजबूर कर रहा है।

New Update
The Raja Saab
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्रभास (Prabhas)  स्टारर फिल्म ‘द राजा साब’ (The Raja Saab)  के मेकर्स  ने  मुंबई में सोमवार, 5 दिसंबर को  फिल्म के एनर्जेटिक ट्रैक ‘नाचे नाचे’ (Nache Nache)  को रिलीज़ कर दिया है. यह गाना  हाई-एनर्जी डांस नंबर की झलक देता है.  यह ट्रैक 1993 की ब्लॉकबस्टर फिल्म डिस्को डांसर के मशहूर हिंदी गाने ‘कोई यहां नाचे नाचे’ (Koyi Yaha Nache Nache) का रीमिक्स है, जिसे मूल रूप से बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने कंपोज़ किया था. टीज़र रिलीज़ कार्यक्रम में फिल्म एक्ट्रेस मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) , निधि अग्रवाल  (Nidhhi Agerwal), रिद्धि कुमार (Riddhi Kumar) बोमन ईरानी (Boman Irani) और जरीना वहाब (Zarina Wahab) सहित फिल्म से जुड़े कई अन्य सदस्य नजर मौजूद रहें.  इस मौके पर फिल्म से जुड़े कलाकारों ने न सिर्फ अपने अनुभव साझा किए, बल्कि सुपरस्टार प्रभास की सादगी, अपनापन और सेट पर बने पारिवारिक माहौल की भी जमकर तारीफ की. (Prabhas The Raja Saab Nache Nache song release)

Advertisment

The Raja Saab: ‘Nache Nache’ Song Launch

मालविका मोहनन  ने कहा 

इवेंट की शुरुआत अभिनेत्री मालविका मोहनन के भावुक संबोधन से हुई. उन्होंने कहा कि ‘द राजा साहब’ उनका तेलुगु डेब्यू है और वह लंबे समय से किसी बड़े और अच्छे प्रोजेक्ट के साथ इस इंडस्ट्री में कदम रखना चाहती थीं. मालविका ने कहा, “प्रभास सर के साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा है. मैं खुद को दुनिया की सबसे खुशकिस्मत लड़की मानती हूं.”

मुझे लगा कोई स्कैम कर रहा है- मालविका

इस दौरान मालविका मोहनन ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि जब उन्हें इस फिल्म के लिए कॉल आया, तो वह पूरी तरह चौंक गई थीं. उन्होंने  कहा, “जब मुझे इस फिल्म के लिए कॉल आया था, तो मुझे सच में लगा कि कोई मुझे स्कैम कर रहा है. उस समय मैंने थलपति विजय के साथ एक फिल्म की थी, जो काफी बड़ी हिट रही थी. उसके करीब तीन-चार महीने बाद मुझे एक कॉल आया.” उन्होंने बताया कि यह कॉल निर्देशक प्रशांत नील की टीम की ओर से था, जो उस वक्त प्रभास के साथ ‘सालार' बना रहे थे और फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे थे. मालविका ने कहा कि उन्होंने प्रशांत नील से मुलाकात भी की, लेकिन किसी वजह से बात आगे नहीं बढ़ पाई और वह ‘सालार' (Salaar: Part 1)  का हिस्सा नहीं बन सकीं. (Prabhas high energy dance track The Raja Saab)

उन्होंने आगे कहा, “ करीब छह से आठ महीने बाद मुझे फिर से एक कॉल आया और कहा गया कि यह प्रभास की फिल्म के लिए है. उस वक्त दो फिल्में चल रही थीं — एक दीपिका पादुकोण के साथ और दूसरी ‘सालार', जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी थी. इसलिए मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि हो क्या रहा है. मुझे पक्का लगा कि यह कोई स्कैम है.” इसके बाद उन्हें भरोसा दिलाया गया कि यह फिल्म वाकई असली है और उन्हें एक शानदार रोल के लिए कास्ट किया जाना चाहता है. मालविका ने बताया कि इसके बाद वह हैदराबाद गईं और निर्देशक मारुति से मुलाकात की.

मालविका ने कहा, “तब मुझे समझ आया कि यही अगली फिल्म है, जो शुरू होने वाली है. ‘सालार' मिस होने के बाद प्रभास के साथ अपनी तेलुगु डेब्यू फिल्म करना मेरे लिए डेस्टिनी जैसा है. मैं लंबे समय से प्रभास और ‘बाहुबली' की बहुत बड़ी फैन रही हूं.”
वहीं उन्होंने प्रभास की तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहद सादगी पसंद और स्वीट इंसान हैं और ‘डार्लिंग' उनका बिल्कुल सही निकनेम है. साथ ही उन्होंने बताया कि ‘द राजा साब' एक ऐसी फिल्म है जिसमें दर्शकों को हर मोड़ पर कुछ नया और अनएक्सपेक्टेड देखने को मिलेगा. यह इमोशन्स, कॉमेडी और थ्रिल का मिक्स है, जो ढाई से तीन घंटे तक एक पूरा थिएटर एक्सपीरियंस देने वाली है. (The Raja Saab movie song launch Mumbai)

मालविका ने फिल्म को हॉरर रोमांटिक कॉमेडी बताते हुए कहा कि इसमें हॉरर, रोमांस, एक्शन, ड्रामा और इमोशन—सभी का शानदार मिश्रण है, जिसे पूरा परिवार एक साथ देख सकता है. उन्होंने दर्शकों से 9 जनवरी को सिनेमाघरों में फिल्म देखने की अपील की. (Bappi Lahiri classic song remix Bollywood)

Also Read:Deepika Padukone Birthday Fans: दीपिका ने अपना जन्मदिन अपने फैन्स के नाम कर दिया

रिद्धि कुमार ने  बताया 

कुछ ऐसा ही अनुभव अभिनेत्री कुमार के साथ भी हुआ. इस मौके पर रिद्धि ने बताया कि जब उन्हें पहली बार इस फिल्म के लिए कॉल आया, तो उन्हें भी यकीन नहीं हुआ कि प्रभास के साथ काम करने का मौका मिल रहा है. निधि कुमार ने कहा, “जब मुझे पहली बार इस फिल्म के लिए फोन आया था, तो मुझे डिफिनेटली लगा कि यह कोई स्कैम है. क्योंकि मैंने ‘राधे श्याम' में भी काम किया था. उन्होंने कहा कि हम आपको प्रभास के अपोजिट हीरोइन के तौर पर कास्ट करना चाहते हैं.”


उनके मुताबिक, उस वक्त उन्होंने मजाक में जवाब देते हुए कहा था, “मैंने कहा ओके ओके, ऐसे ही आप मुझे कास्ट करना चाहते हैं? और मजाक में कहा कि हां, मेरे पापा अमिताभ बच्चन हैं.” रिद्धि ने बताया कि इसके बाद जब टीम की ओर से उन्हें एक लिंक भेजा गया, तब उन्हें लगा कि मामला गंभीर है. उनके मैनेजर ने उन्हें दोबारा कॉल करने की सलाह दी. (Boman Irani Zarina Wahab The Raja Saab)

रिद्धि ने कहा, “इसके बाद मैंने उन्हें वापस कॉल किया और फिर मारुति सर और एसकेएन सर मुंबई आए. तब मुझे इस फिल्म के निर्देशन के बारे में बताया गया.”  रिद्धि के मुताबिक, इसके बाद फिल्म के लिए पूरा प्रोसेस शुरू हुआ लुक टेस्ट हुए, कई फोटोशूट किए गए, ऑडिशन हुए और एक के बाद एक कई सीन परफॉर्म करवाए गए. इसी प्रक्रिया के बाद उन्हें ‘द राजा साब' में काम मिला.

घर का खाना भेजते थे प्रभास

इसके अलावा उन्होंने सेट से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया. उन्होंने बताया कि प्रभास शूटिंग के दौरान अक्सर अपनी टीम का खास ख्याल रखते थे. सेट पर वह घर से बड़े-बड़े कंटेनरों में खाना भिजवाते थे, ताकि पूरी यूनिट साथ बैठकर ताज़ा और स्वादिष्ट भोजन कर सके. कभी अलग-अलग तरह की बिरयानी आती थी, तो कभी मटन और अन्य पारंपरिक व्यंजन. प्रभास की यह आदत न सिर्फ उनकी दरियादिली को दर्शाती है, बल्कि सेट पर एक पारिवारिक माहौल भी बना देती थी.

Also Read: “फ्रेंडशिप गोल अनलॉक्ड.. मेरे फेवरेट्स के साथ।”कहा वेटरन स्टार Asha Parekh ने, तीन देवियाँ मिलकर आनंद मना रहें हैं

निधि अग्रवाल  ने कहा 

अभिनेत्री निधि अग्रवाल ने इस प्रोजेक्ट को अपने करियर का सबसे मज़ेदार अनुभव बताया. उन्होंने कहा कि फिल्म में भारी मात्रा में VFX होने के कारण कई सीन कल्पना के सहारे करने पड़े, लेकिन इसके बावजूद शूटिंग बेहद मजेदार रही. “यह बच्चों और परिवार के लिए एक परफेक्ट फिल्म है. सेट हमारा दूसरा घर बन गया था.”

जरीना वहाब ने बताया 

‘द राजा साहब' के ट्रेलर लॉन्च में वरिष्ठ अभिनेत्री जरीना वहाब ने कहा कि वे काफी समय से तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम करना चाहती थीं लेकिन अच्छी फिल्म का इंतजार था. उन्होंने कहा कि मैं 40 साल से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हूं और आंध्र प्रदेश से आती हूं. लोग अक्सर मुझसे सवाल करते थे कि आप तमिल और तेलुगू सिनेमा में काम क्यों नहीं करतीं. मेरा मानना है कि हर चीज का सही समय होता है. मैंने मलयाली और तमिल भाषा में कुछ फिल्में की हैं, लेकिन इस फिल्म 'द राजा साहब' की वजह से मुझे बहुत नाम और पब्लिसिटी मिल रही है. (Prabhas simplicity praised by co actors)

उन्होंने आगे कहा कि प्रभास की 'द राजा साहब' करने के बाद भी लोगों ने सवाल किया कि हिंदी सिनेमा में काम करने के बाद अब तेलुगू फिल्म क्यों कर रही हैं, तो मेरा यही कहना है कि हिंदी सिनेमा में फैमिली मर गई है. फिल्मों में परिवार की वो मजबूत और गहरी जड़ें दिखाई नहीं देतीं, जो आज भी तेलुगू और तमिल सिनेमा में दिखाई जा रही हैं. यहां फिल्मों में परिवार का बड़ा रोल है. प्रभास और टीम के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि हमारा असली राजा भी प्रभास है, जो बहुत प्यारा इंसान है और पूरी टीम के साथ काम करके बहुत मजा आया.

बोमन ईरानी ने  प्रभास की सराहना की

वहीं अभिनेता बोमन ईरानी ने भी प्रभास के व्यक्तित्व की दिल से सराहना की. उन्होंने कहा कि सेट पर प्रभास की मौजूदगी किसी सुपरस्टार जैसी नहीं, बल्कि एक अपने से इंसान जैसी महसूस होती है. एक्टर ने इवेंट के दौरान प्रभास की खूब तारीफ की और कहा कि वह बहुत बड़े सुपरस्टार हैं, लेकिन असल जिंदगी में बहुत ही सिंपल हैं. अपना अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि जब हम सेट पर गए तो एक बड़े सुपरस्टार का औरा होता है, क्योंकि वह सुपरस्टार है, लेकिन प्रभास के साथ काम करके ऐसा बिल्कुल भी महसूस नहीं हुआ.

Actor Boman Irani

स्टारडम को एंजॉय करते हैं प्रभास

उन्होंने आगे कहा कि हमें लगा कि वह बड़े सुपरस्टार की तरह व्यवहार करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने सेट पर मौजूद हर किसी से, चाहे वो टेक्निशियन हो या मेकअप मैन, एक यंग बॉय की तरह बात की. उनकी बातों से मासूमियत झलकती थी. वह अपने स्टारडम को एंजॉय करते हैं, लेकिन सामने वाले के ऊपर थोपते नहीं हैं.

Producer Vishnu Prasad

'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.' और  संजय दत्त के बारे में कहा 

इस दौरान उन्होंने अपने करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक, 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.' (Munna Bhai M.B.B.S.) के बारे में बात की.साथ ही संजय दत्त (Sanjay Dutt)  के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बताया. उनके इस बयान से दर्शकों में उम्मीद जगी कि मुन्ना भाई 3 के लिए इस दिग्गज कलाकार के फिर से एक साथ आने की संभावना है.
संजय दत्त के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए बोमन ने उन्हें खास बताया और साझा किया कि सेट पर हर कोई परिवार की तरह था. बोमन के लिए यह फिल्म सिर्फ एक अनुभव से कहीं बढ़कर थी; यह दोस्ती, विश्वास और इमोशन पर आधारित थी. उन्होंने कहा, 'संजय दत्त के साथ काम करना हमेशा से बहुत खास रहा है. मुन्ना भाई सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि एक इमोशन थी. हम एक परिवार की तरह थे, और वो पल ज़िंदगी भर याद रहते हैं. ' जब उनसे पूछा गया कि अब उनका रिश्ता कैसा है, तो अभिनेता ने बताया कि ये सालों से और भी मजबूत हुआ है.'

Munna Bhai 3' Is In The Works, Says Vidhu Vinod Chopra. Yes, Sanjay Dutt Is  In It! - Entertainment

निर्माता विश्व प्रसाद ने बताया

फिल्म के निर्माता विश्व प्रसाद ने बताया कि ‘द राजा साहब’ को दो हिस्सों में बांटा गया है—पहले भाग में दर्शकों को प्रभास का ‘बाहुबली से पहले वाला अवतार’ देखने को मिलेगा, जबकि दूसरे भाग में कहानी हॉरर-फैंटेसी की दुनिया में प्रवेश करती है. उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म के लिए 36,000 स्क्वायर फीट का भव्य पैलेस सेट तैयार किया गया है, जो भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े इंडोर सेट्स में से एक है.

क्या 'द राजा साब' के लिए करना होगा और इंतजार? निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने  बताया

Prabhas is back from the US, looks slimmer than his Baahubali avatar, see  pic | Bollywood News – India TV

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के निर्देशक मारुति दसारी (Maruthi Dasari), जो इस फिल्म के निर्देशक भी है,  ने कहा, “अगर इस फिल्म से आप में से किसी को भी—चाहे रेबेल स्टार के फैंस हों या फैमिली ऑडियंस—1 प्रतिशत भी निराशा होती है, तो आप सीधे मेरे घर आकर मुझसे सवाल कर सकते हैं. मेरा पता है: विला नंबर 17, कोल्ला लक्सुरिया, कोंडापुर.”

‘द राजा साब’ के बारे में

'द राजा साब'  प्रभास की मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म है. इसका निर्देशन यंग फिल्म मेकर मारुति ने किया है और इसके निर्माता विश्व प्रसाद, विवेक कुचिबोटला और ईशान सक्सेना हैं. फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त, बोमन ईरानी, जरीना वहाब, मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल जैसे कलाकार नजर आएंगे. ये फिल्म संक्रांति के मौके पर 9 जनवरी, 2026 को रिलीज होने जा रही है.

The Raja Saab New Poster Out on Prabhas Birthday

The Raja Saab Teaser Out! Prabhas Brings An Irresistible Swag In Two  Avatars; Sanjay Dutt, Boman Irani Surprise With Special Roles In This  Horror Comedy- Watch | Bollywood Bubble

कहानी और किरदार 

कहानी राजसाब के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका किरदार प्रभास ने निभाया है. वे एक शाही परिवार से हैं. आर्थिक तंगी के कारण वे और उनकी दादी गंगादेवी, जिन्हें गंगाव्वा भी कहा जाता है, सादा जीवन जीते हैं. राजसाब अपने पुश्तैनी महल में एंट्री करते हैं. घर बेहद प्राचीन और रहस्यमय लगता है. घर से बाहर निकलने के लिए दादाजी के साइन की जरूरत होती है. महल के अंदर जो कुछ घटित होता है, वही कहानी का मेन पॉइंट है. राजसाब अपनी खो हुई प्रॉपर्टी कैसे वापस पाते हैं और अपने दादाजी का विश्वास कैसे जीतते हैं, ये की पॉइंट्स हैं. फिल्म दादा और पोते के बीच और दादी और पोते के बीच इमोशनल कनेक्शन को भी दर्शाती है.

actor prabhas | Nache Nache Song Launch Event | Bappi Lahiri 69th not present in content

Advertisment
Latest Stories