/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/rangeela-re-release-2025-2025-10-28-18-07-27.jpg)
रंगीला फिर रंग भरने आ रही है। 30 साल बाद फिर बड़ी स्क्रीन पर लौटेगी आमिर-उर्मिला की हसीन कहानी,
90 के दशक की वो किताब जिसमें संगीत, रंग, रोमांस और मुंबई के सपनों की खुशबू भरी थी, उसका एक पन्ना फिर खुलने जा रहा है। जी हाँ, बॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘रंगीला ’ एक बार फिर सिनेमाघरों में लौट रही है, और वो भी पूरे 30 साल बाद। यानी पहले से भी ज्यादा चमकदार, साफ और शानदार रूप में। (Rangeela re-release 2025)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/rangeela-re-release-2025-2025-10-28-17-52-13.jpg)
‘रंगीला ’ 1995 में आई थी और इसने हिंदी सिनेमा की हवा ही बदल दी थी। उस वक्त तक आमिर खान अपनी सीधी-सादी छवि में थे, लेकिन इस फिल्म में उन्होंने पूरी तरह अलग और मस्ती भरा तथा दिल को छू जाने वाला किरदार निभाया था। दूसरी तरफ उर्मिला मातोंडकर ने तो मानो इस फिल्म से नया नाम, नई पहचान पा ली थी। उनके डांस, हावभाव और स्टाइल ने उन्हें उस वक्त की सबसे स्टाइलिश और चर्चित हीरोइन बना दिया था। जैकी श्रॉफ का जेंटल अंदाज़ और अंदर का दर्द भरा परफ़ॉर्मेंस भी आज तक याद किया जाता है।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/rangeela-re-release-2025-2025-10-28-17-53-10.jpeg)
राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक म्यूज़िकल ने बॉलीवुड में एक नई लहर पैदा की। उस दौर में जहां ज़्यादातर फिल्में एक ही टेम्पलेट पर चलती थीं, ‘रंगीला ’ ने दिखाया कि सिनेमा में कितनी सच्चाई और ज्यादा चमक एक साथ हो सकती है। इसकी कहानी भले ही मुंबई की एक प्रतिभाशाली लेकिन साधारण सी लड़की मिली (उर्मिला) के बड़े सपनों से शुरू होती है, परंतु उसके साथ दर्शक भी अपने-अपने सपनों की उड़ान भरने लगते हैं।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/rangeela-re-release-2025-2025-10-28-17-53-31.jpeg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/rangeela-aamir-and-urmila-2-2025-10-28-17-54-33.jpg)
इस फिल्म का संगीत आज भी लाखों लोगों के दिलों में धड़कता है। ए. आर. रहमान ने इस फिल्म के गानों से ऐसी जादूगरी दिखाई कि हर धुन आइकॉनिक बन गई। चाहे टाइटल ट्रैक हो, रोमांटिक गाने हों या मस्तीभरे नंबर, सब कुछ आज भी उतना ही ताज़ा लगता है। बानगी के रूप में वो गाने याद कीजिए -
'हाय रामा' (हरिहरन, स्वर्णलता )
'क्या करे क्या ना करे' (उदित नारायण), 'माँगता है क्या' (ए॰ आर॰ रहमान, श्वेता शेट्टी ), 'प्यार ये जाने कैसे' ( सुरेश वाडकर, कविता कृष्णमूर्ति), (Aamir Khan Urmila Matondkar Rangeela comeback)
'रंगीला रे' (आशा भोंसले, आदित्य नारायण) स्प्रिरिट ऑफ़ रंगीला ( वाद्य संगीत), 'तन्हा तन्हा यहाँ' (आशा भोंसले )
, 'यारों सुन लो ज़रा' (उदित नारायण, के॰ एस॰ चित्रा )
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/rangeela-re-release-2025-2025-10-28-17-53-52.jpeg)
इस संगीत ने न सिर्फ रहमान को हिंदी सिनेमा में अलग पहचान दी बल्कि ये भी साबित किया कि इंडियन म्यूज़िक को मॉडर्न साउंड के साथ जोड़ना कितना खूबसूरत हो सकता है। (Rangeela 1995 movie remastered version)
राम गोपाल वर्मा खुद कहते हैं कि ‘रंगीला ’ उनके दिल के बहुत करीब है। उनका कहना है कि ये फिल्म आम लोगों की कोशिशों और सपनों का प्रतीक है। इसमें दिखाया गया कि बड़े सपने देखने वालों को कोई नहीं रोक सकता। यही वजह है कि ‘रंगीला ’ को ‘ड्रीमर्स’ की फिल्म कहा जाता है।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/rangeela-re-release-2025-2025-10-28-17-54-17.jpeg)
इस फिल्म को 41वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में 14 नामांकन प्राप्त हुए - सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (वर्मा), सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (खान) और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (मातोंडकर), और 7 पुरस्कार जीते।
अब 30 साल बाद, जब यह फिल्म एक बार फिर थिएटर में झिलमिलाने को तैयार है, तो यह मौका पुराने दर्शकों के लिए यादें ताज़ा करने का और नई पीढ़ी के लिए उस दौर के जादू को महसूस करने का एक नया मौका होगा। इसे 4K फॉर्मेट में रिस्टोर्ड किया गया है ताकि उसकी खूबसूरती और ध्वनि का आनंद और भी गहरा हो सके। इस री-रिलीज़ को Ultra Media ने अपने Ultra Rewind इनिशिएटिव के तहत पेश किया है, जिसका उद्देश्य क्लासिक फिल्मों को नए युग के दर्शकों तक बेहतरीन तकनीकी क्वालिटी के साथ पहुंचाना है।
/mayapuri/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2022/02/Rangeela-fame-Urmila-Matondkar-Birthday-364572.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/rangeela-re-release-2025-2025-10-28-17-54-56.jpeg)
28 नवंबर को जब सिनेमाघरों के पर्दे पर ‘रंगीला ’ फिर से चमकेगी, तो वो सिर्फ एक फिल्म की वापसी नहीं होगी, बल्कि पूरे 90s दौर की भावनाओं की वापसी होगी। वो जमाना जब फिल्में दिल से बनाई जाती थीं, जब हर सीन में एक कहानी छिपी होती थी, और जब लोगों को थिएटर से निकलते वक्त भी धुनें गुनगुनाने की आदत पड़ जाती थी। 28 नवंबर 2025 को इसका 4K रिस्टोर्ड वर्ज़न रिलीज़ होने वाला है।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/rangeela-re-release-2025-2025-10-28-17-55-33.jpeg)
अगर फैशन की बात करे तो, नब्बे के दशक में इसी फ़िल्म ने फैशन ट्रेंड भी बदल डाले थे। उर्मिला के कपड़े, मेकअप, हेयर स्टाइल, आमिर की एनर्जी, मुंबई के समंदर किनारे के सीन, उफ, वो यादें - - - -। (Jackie Shroff Rangeela performance)
उस वक्त लोगों ने इन्हें अपने रोज़मर्रा की ज़िंदगी में शामिल कर लिया था। ‘रंगीला ’ ने उस वक्त की नौजवान पीढ़ी को एक नया आत्मविश्वास दिया कि अगर आप में टैलेंट है, तो दुनिया आपको नोटिस ज़रूर करेगी।
आज जब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का ज़माना है, ऐसे में किसी क्लासिक को थिएटर में वापस लाना अपने आप में हिम्मत वाला कदम है। लेकिन ‘रंगीला ’ जैसी फिल्म शायद उसी बड़े पर्दे के लिए बनी थी। इसके रंग, इसका संगीत और इसकी कहानी तभी पूरी होती है जब लाइट्स बंद होती हैं और पर्दा रोशन होता है।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/rangeela-re-release-2025-2025-10-28-17-55-48.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/hi/img/2018/09/cover-1536396066-874367.jpg)
Abhinav Kashyap ने Aamir Khan को बताया चालाक लोमड़ी
दिलचस्प बात ये है कि 2025, यानी जब फिल्म रिलीज़ होगी, तब ठीक 30 साल पूरे हो जाएंगे। तीन दशक बाद भी ‘रंगीला ’ की कहानी उतनी ही ताज़ा लगती है क्योंकि हर जमाने में कोई न कोई अवसाद से घिरी, आत्म विश्वास खोई लड़की 'मिली' जरूर होती है, जो सपने देखती है, और आखिर किसी ना किसी से प्रेरणा पाकर मेहनत करती है और अपनी मंज़िल तक पहुंचती है। (Bollywood classic Rangeela returns to theaters)
/mayapuri/media/post_attachments/movies/2007/oct/22sd7-372540.jpg)
‘रंगीला ’ का तीन दशक पुराना असर आज भी फिल्मों में महसूस किया जा सकता है। कई म्यूज़िक वीडियो, फैशन ट्रेंड और यहां तक कि नई फिल्में भी इसके स्टाइल से प्रेरित दिखती हैं। यही एक असली पहचान है किसी क्लासिक फिल्म की। समय बीत जाए, लेकिन उसका असर कायम रहे।
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/09/25-Years-Of-Rangeela_-Jackie-Shroff-admit-he-hasn%E2%80%99t-seen-the-whole-film-yet--123000.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/h-upload/2025/09/11/1956854-untitled-design-181380.webp)
तो तैयार हो जाइए, क्योंकि ‘रंगीला ’ फिर से आपको रंगों, सुरों और सपनों की उस दुनिया में ले जाने आ रही है, जिसने 1995 में लाखों दिलों को जीता था। यह वो फिल्म है जिसने एक एहसास को जीता था और अब वो एहसास दोबारा बड़े पर्दे पर लौट रहा है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)