Advertisment

Abhinav Kashyap ने Aamir Khan को बताया चालाक लोमड़ी

ताजा खबर: अभिनव कश्यप ने आमिर खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की “सबसे चालाक लोमड़ी” हैं. इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

New Update
Abhinav Kashyap Aamir Khan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Abhinav Kashyap Aamir Khan: बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. सलमान खान पर दिए बयान के बाद अब उन्होंने आमिर खान (Aamir Khan) को भी अपने निशाने पर लिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनव कश्यप ने आमिर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की “सबसे चालाक लोमड़ी” हैं. इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

Advertisment

Abhinav Kashyap: सलमान खान ने अभिनव कश्यप पर कसा तंज, बोले- 'काम मिला क्या भाई...'

अभिनव कश्यप ने आमिर खान पर साधा निशाना

Abhinav Kashyap And Aamir Khan

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान अभिनव कश्यप ने आमिर खान पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, “वह सबसे चालाक लोमड़ी है. वह सलमान से भी छोटा है. लेकिन वह कितना मैनिपुलेटिव आदमी है, और सबसे चालाक चोर है. मेरा मतलब है, अमोल गुप्ता वाली कहानी. मैंने शायद पिछली बार आपको बताया था कि उसने डायरेक्टर्स पर हावी होने और उन्हें मैनिपुलेट करने का ट्रेंड शुरू किया, और उसके साथियों ने भी यही किया. आमिर खान भी बिल्कुल यही करते हैं. वह जरूरी लोगों को बहला-फुसलाकर, पार्टियां देकर, अय्याशी करके, शराब पिलाकर और खाना खिलाकर उनकी कमजोरियां ढूंढते हैं. वह किसी चीज के 25 टेक लेते हैं; उनका पहला और आखिरी टेक एक जैसा ही होता है. उन्हें एक्टिंग समझ नहीं आती, और उनकी परफॉर्मेंस में भी ज़्यादा फर्क नहीं होता.”

अभिनव कश्यप ने कही ये बात

Abhinav Kashyap And Aamir Khan

वहीं अभिनव कश्यप ने आगे कहा कि आमिर खान फिल्म मेकिंग के हर पहलू में शूटिंग से लेकर एडिटिंग तक, बहुत ज़्यादा शामिल होकर अपने साथ काम करने वालों को "थका देते हैं". अभिनव कश्यप ने यह भी कहा कि एक्टर परफेक्शन को लेकर 'बहुत ज्यादा ध्यान' देते हैं.

Abhinav Kashyap ने Salman Khan पर कसा तंज, कहा 'एक क्रिमल अब सोल्जर...?'

अभिनव कश्यप ने आमिर खान पर लगाया ये आरोप

Abhinav Kashyap And Aamir Khan

इसके साथ- साथ अभिनव कश्यप ने यह भी दावा किया कि आमिर ने बॉलीवुड के कुछ सबसे सम्मानित क्रिएटिव लोगों को "फंसाया" है. उन्होंने आरोप लगाया, “उन्होंने अपनी ऐड फिल्मों में मुझे बहुत मैनिपुलेट किया है और बहुत पावरफुल लोगों के जरिए काम करते हैं. उन्होंने इंडस्ट्री के कुछ सबसे जाने-माने इंटेलेक्चुअल लोगों को फंसाया है, जिनमें प्रसून जोशी और राकेश ओमप्रकाश मेहरा शामिल हैं. मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि उनका उन पर क्या कंट्रोल है”.

अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर कसा था तंज (Abhinav Kashyap on Salman Khan)

Abhinav Kashyap and salman khan

बता दें अभिनव कश्यप ने एक इंटरव्यू में कहा, “एक सोच यह हो सकती है कि सलमान मुझ पर हमला करने का ऑर्डर दे. जब मैं उनकी बुराई कर रहा हूं तो वह कुछ नहीं कह रहे हैं, लेकिन उनके चापलूसों को इससे दिक्कत लगती है. इस आदमी ने उनकी ज़िंदगी इतनी बर्बाद कर दी है कि अब उसे बचाया नहीं जा सकता”.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. अभिनव कश्यप ने आमिर खान के बारे में क्या कहा है? (What is Ek Deewane Ki Deewaniyat?)

फिल्म दबंग के निर्देशक अभिनव कश्यप ने हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर खान को बॉलीवुड का “सबसे चालाक लोमड़ी” कहा.

Q2. यह बयान कब और कहां दिया गया था? (Who are the lead actors?)

यह टिप्पणी अभिनव कश्यप ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में की, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई.

Q3. क्या उन्होंने पहले भी किसी बड़े स्टार पर निशाना साधा है? (When was it released and when will it streaming on OTT?)

हाँ, इससे पहले अभिनव कश्यप सलमान खान और उनके परिवार पर आरोप लगाकर विवादों में रह चुके हैं. उन्होंने दबंग फ्रैंचाइज़ी को लेकर भी सलमान से मतभेद की बात कही थी.

Q4. आमिर खान ने इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया दी है? (How did critics respond?)

अब तक आमिर खान या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

Q5. क्या यह विवाद अभिनव कश्यप की आने वाली किसी फिल्म से जुड़ा है? (How did it perform at the box office?)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बयान किसी फिल्म प्रमोशन का हिस्सा नहीं था. उन्होंने यह अपने निजी अनुभवों और इंडस्ट्री के रवैये पर टिप्पणी करते हुए कहा था.

Tags : Abhinav Kashyap | Aamir Khan | Aaamir khan new film | Salman Khan

Vivek Oberoi निभाएंगे प्रभास की ‘Spirit’ में विलेन का रोल

Ram Charan: राम चरण की पत्नी उपासना देंगी जुड़वा बच्चों को जन्म

Advertisment
Latest Stories