Advertisment

Sabar Bonda Special Screening: ‘सबर बोंडा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में स्टारकास्ट और सेलेब्रिटीज़ का ग्लैमरस जलवा

हाल ही में मुंबई में अभिनेता भूषण मनोज और सूरज सुमन की फिल्म ‘सबर बोंडा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई. इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट और मेकर्स सहित मनोरंजन जगत की कई जानी- मानी हस्तियाँ नज़र आई...

New Update
Sabar Bonda Special Screening
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sabar Bonda Film: हाल ही में मुंबई में अभिनेता भूषण मनोज और सूरज सुमन की फिल्म ‘सबर बोंडा’ (Sabar Bonda) की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई. इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट (Starcast) और मेकर्स (Makers) सहित मनोरंजन जगत की कई जानी- मानी हस्तियाँ नज़र आई. इनमें दिग्गज फिल्ममेकर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar), नेहा धूपिया (Neha Dhupia), टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra), अंगद बेदी, रोहित सर्राफ (Rohit Saraf), प्रतिभा रांता (Pratibha Ranta), रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) और बुवन बाम Bhuvan Bam) जैसे सितारे मौजूद रहे.

Sabar Bonda की स्पेशल स्क्रीनिंग में यह सितारे मौजूद रहे:

रोहित सर्राफ (Rohit Saraf) और प्रतिभा रांता (Pratibha Ranta)

Advertisment

इस स्पेशल स्क्रीनिंग में युवा अभिनेता रोहित सर्राफ ने स्मार्ट और फ्रेश लुक में उपस्थित होकर अपने यंग और कैज़ुअल स्टाइल का जलवा दिखाया. वहीं प्रतिभा रांता ने मॉडर्न लुक में परफेक्ट एलीगेंस पेश किया, जिसमें उनका ग्रेसफुल और स्टाइलिश अंदाज़ साफ नजर आया.

कृतिका कामरा (Kritika Kamra)

कृतिका कामरा ने ब्लैक वन शोल्डर टॉप के साथ डेनिम लुक अपनाया, जो उनके मॉडर्न और एटीट्यूडफुल पर्सनालिटी को हाइलाइट कर रहा था.

रसिका दुग्गल (Rasika Dugal)

अभिनेत्री रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) इस इवेंट में अपने पति मुकुल चड्डा (Mukul Chadda) के साथ नजर आईं. रसिका ने अपने लुक में सॉफ्ट और एलिगेंट स्टाइल चुना था.

मंजरी फडनीस (Manjari Fadnis)

मंजरी फडनीस रेड और वाइट कलर की वनपीस ड्रेस में दिखीं, जिसमें उनके ग्लैमरस और फ्रेश अंदाज़ ने सबका ध्यान खींचा. 

सई ताम्हणकर (Sai Tamhankar)

इस इवेंट में सई ताम्हणकर मरून डिजाइनर ड्रेस में पहुंचीं, जिसमें उनका स्टाइलिश और कंटेम्पररी अंदाज़ साफ झलक रहा था.

नेहा धूपिया और अंगद बेदी (Angad Bedi and Neha Dhupia)

अंगद बेदी (Angad Bedi) इस इवेंट में क्लासिक और फ्रेश व्हाइट लुक में नजर आए, जिसमें उनका स्मार्ट और एलीगेंट अंदाज़ सभी का ध्यान खींच रहा था. नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने इस अवसर पर ब्लैक डिज़ाइनर ड्रेस पहनी थी, जिसमें उनका ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज़ साफ झलक रहा था.

बुवन बाम (Bhuvan Bam)

बुवन बाम ने अपने यंग और ट्रेंडी अंदाज़ के साथ इस इवेंट में हल्का कैज़ुअल परफॉर्म किया, जो उनकी सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की पर्सनालिटी के अनुरूप था.

मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar)

इस इवेंट में दिग्गज फिल्ममेकर मधुर भंडारकर अपनी पत्नी रेनू नम्बूदरी (Renu Namboodiri) के साथ पहुंचे. दोनों ने अपने क्लासिक और एलिगेंट अंदाज़ से सभी का ध्यान खींचा.

जिम सर्भ (Jim Sarbh)

Jim Sarbh

जिम सर्भ, जो इस वेब सीरीज के सह-निर्माताओं में से एक हैं, ने इस स्क्रीनिंग स्मार्ट कैज़ुअल लुक चुना, जो उनके क्रिएटिव और एटीट्यूड को बयां कर रहा था.

टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra)

टिस्का चोपड़ा इस स्पेशल स्क्रीनिंग में पूरी तरह स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आईं. उन्होंने एक ब्लैक सूट पहना था, जो उनके प्रोफेशनल और एलिगेंट अंदाज़ को पूरी तरह उभार रहा था.

अमृता सुभाष (Amruta Subhash)

मृता सुभाष ने अपने ट्रेडिशनल एलीगेंस और सोबर लुक के साथ सभी का ध्यान खींचा.

सचिन खेडेकर (Sachin Khedekar)

अभिनेता और निर्देशक सचिन खेडेकर ने अपनी क्लासिक और एलिगेंट स्टाइल में मौजूदगी दर्ज करवाई.

Sabar Bonda फिल्म की कहानी

Cactus Pears (2025)

भूषण मनोज (Bhushan Manoj) और सूरज सुमन (Suraj Suman) अभिनीत इस फिल्म की कहानी आनंद (Anand) नामक युवक की है, जिसे दस दिनों के शोक के लिए ग्रामीण महाराष्ट्र स्थित अपने पैतृक गाँव लौटने के लिए मजबूर होना पड़ता है. इस दौरान, वह अपने बचपन के दोस्त, जो अब एक किसान है, के साथ अपनी दोस्ती फिर से जगाता है और अपने रिश्ते के आगे के भाग्य का फैसला करता है.

Sabar Bonda Film Trailer

उपलब्धि

मराठी फिल्म निर्माता रोहन परशुराम कनावड़े (Rohan Parshuram Kanawade) की फिल्म ‘सबर बोंडा’ (Sabar Bonda) ने 2025 सनडांस फिल्म फेस्टिवल में विश्व सिनेमा: नाटकीय श्रेणी में ग्रांड जूरी पुरस्कार जीता. यह समलैंगिक ड्रामा इस साल फेस्टिवल में प्रतिस्पर्धा करने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म थी.

Sabar Bonda Film Screening video

Read More

Maa Vande: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'मां वंदे' का हुआ ऐलान, मुख्य भूमिका में नजर आएंगे उन्नी मुकुंदन

Aabeer Gulaal: फवाद खान-वाणी कपूर की 'अबीर गुलाल' ने तोड़ा फैंस का दिल, समीक्षकों ने कहा 'कहानी में दम नहीं

PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर हेमा मालिनी, अनुपम खेर सहित कई स्टार्स ने दीं हार्दिक शुभकामनाएं

Robert Redford: हॉलीवुड दिग्गज रॉबर्ट रेडफोर्ड का नींद में हुआ निधन, बॉलीवुड सेलेब्स का टूटा दिल

Tags : Sabar Bonda | MANY CELEBS ATTEND SPECIAL SCREENING OF SABAR BONDA | SABAR BONDA REVIEW | Sabar Bonda Web series Screening | SPECIAL SCREENING OF SABAR BONDA 

Advertisment
Latest Stories