Advertisment

PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर हेमा मालिनी, अनुपम खेर सहित कई स्टार्स ने दीं हार्दिक शुभकामनाएं

ताजा खबर: PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर हेमा मालिनी, कंगना रनौत और अनुपम खेर ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

New Update
PM Modi Birthday
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन (PM Narendra Modi 75th birthday) मना रहे हैं. इस मौके पर आज राजनीतिक इंडस्ट्री से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक, कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. वहीं दिग्गज एक्ट्रेस और मथुरा से भाजपा लोकसभा सदस्य हेमा मालिनी (Hema Malini) और दिग्ग्ज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने पीएम मोदी के लिए खास वीडियो भी शेयर किया हैं. 

Advertisment

हेमा मालिनी ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई (Hema Malini wishes PM Modi on his birthday)

आपको बता दें हेमा मालिनी ने अपने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो हेमा ने कहा, "जन्मदिन मुबारक मोदी जी. आज आपके 75वें जन्मदिन पर, मैं आपको अपने परिवार और सभी बृजवासियों की ओर से हार्दिक बधाई देती हूं. मैं भगवान कृष्ण से आपके स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करती हूं. माननीय प्रधानमंत्री जी, हमें आप पर गर्व है".

हेमा मालिनी ने की प्रधानमंत्री मोदी के योगदान की तारीफ

pm modi and hema malini

वहीं देश की बेहतरी में प्रधानमंत्री मोदी के योगदान की तारीफ करते हुए हेमा मालिनी ने आगे कहा, "जब से आपने देश की कमान संभाली है, देश में सकारात्मक बदलाव आए हैं और हर क्षेत्र में प्रगति हो रही है. इतने कम समय में आपने भारत को इंटरनेशनल मंच पर एक नई पहचान दिलाई है. मैं पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के ऑफिस से ही आपके साथ जुड़ी हुई हूं. जब आप गुजरात के मुख्यमंत्री बने, तो मुझे दोनों बार राज्य में प्रचार करने का मौका मिला".

11 सालों से पीएम मोदी के साथ जुड़ी हुई हैं हेमा मालिनी

pm modi and hema malini

इस वीडियो को शेयर करते हुए हेमा मालिनी ने लिखा, "हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर, उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मोदी जी, मैं 11 सालों से आपके साथ जुड़ी हुई हूं और आपसे निरंतर प्रोत्साहन और समर्थन प्राप्त करती रही हूं. आपके 75वें जन्मदिन पर मैं, मेरा परिवार और मेरे निर्वाचन क्षेत्र मथुरा के लोग आपकी कुशलता की कामना करते हैं. जन्मदिन की शुभकामनाएं".

अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो (Anupam Kher Share Video)

अनुपम खेर ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देने लिए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी! आपको आपके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत बहुत बधाई! प्रभु आपको लंबी एवं स्वस्थ आयु प्रदान करे! आप आने वाले बहुत सालों तक ऐसी ही उदारता, दृढ़ता, कुशलता, एकाग्रता, और निस्वार्थ भावना से देश का नेतृत्व करें. मेरी मां भी आपको ढेर सारा प्यार भेज रही है! वो तो कह रही थी कि उनकी आपसे बात भी करा दूं. आपकी माता जी की अनुपस्थित में आपको वो आशीर्वाद देगी".

कंगना रनौत ने पीएम मोदी को दी बधाई

kangana ranut

एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी. कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं".

पीएम मोदी के जन्मदिन पर रिलीज होगी फिल्म "चलो जीते हैं" (PM Modi Childhood Film Chalo Jeetey Hai)

Chalo Jeetey Hai

इस बीच, पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ड्रामा "चलो जीते हैं" बुधवार को देश भर में विशेष रूप से फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है. मंगेश हदावले द्वारा निर्देशित, यह ड्रामा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन की एक बचपन की घटना से प्रेरित माना जाता है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन कब है? (When is PM Narendra Modi’s birthday?)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को होता है.

प्रश्न 2. नरेंद्र मोदी का जन्म किस वर्ष हुआ था? (In which year was Narendra Modi born?)
उनका जन्म 1950 में गुजरात के वडनगर में हुआ था.

प्रश्न 3. भारत में मोदी जी का जन्मदिन कैसे मनाया जाता है? (How is PM Modi’s birthday celebrated in India?)
इस दिन सेवा कार्य, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

प्रश्न 4. उनके जन्मदिन से जुड़ा विशेष अभियान कौन-सा है? (What is the special campaign associated with his birthday?)
अक्सर "सेवा पखवाड़ा" चलाया जाता है, जिसमें समाजसेवा और जनकल्याण पर जोर दिया जाता है.

प्रश्न 5. 2025 में नरेंद्र मोदी की उम्र कितनी हुई? (How old is PM Modi in 2025?)
साल 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 वर्ष के हो गए.

Tags : pm modi birthday wishes | Pm modi biopic | Hema Malini PM Modi News | Kangana Ranut

Read More

Robert Redford: हॉलीवुड दिग्गज रॉबर्ट रेडफोर्ड का नींद में हुआ निधन, बॉलीवुड सेलेब्स का टूटा दिल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 7 साल बाद भी नहीं होगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की एंट्री, भाई मयूर वकानी ने बताई असल वजह

Bigg Boss 19: Natalia Janoszek ने एलिमिनेशन को लेकर Mridul Tiwari पर साधा निशाना, बोली- 'मुझे धोखा मिला...'

Uttar Kumar: हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार रेप केस में हुए गिरफ्तार, फार्म हाउस में छुपा बैठा था आरोपी

Advertisment
Latest Stories