/mayapuri/media/media_files/2025/07/16/the-three-students-of-karan-johar-welcomed-the-baby-with-a-little-angel-2025-07-16-18-05-22.jpg)
बॉलीवुड में हाल ही में एक बेहद सुखद संयोग देखने को मिला है. करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से एक साथ फिल्मी करियर शुरू करने वाले तीनों सितारे — आलिया भट्ट, वरुण धवन और अब सिद्धार्थ मल्होत्रा — सभी बेटी के माता-पिता बन चुके हैं. ये नन्हीं परियाँ न सिर्फ इन सितारों की ज़िंदगी में अपार खुशियाँ लेकर आई हैं, बल्कि भारतीय संस्कृति के उस शाश्वत सत्य को भी दोहरा रही हैं कि “बेटियाँ घर की लक्ष्मी होती हैं.”
फिल्ममेकर करण जौहर की’ स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ पहली स्टूडेंट आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा पहले ही लोगों के दिलों में अपनी मासूमियत से खास जगह बना चुकी है. दूसरे चार्मिंग स्टूडेंट वरुण धवन भी पिछले साल जून में पिता बने, जब उनकी पत्नी नताशा दलाल ने बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम लारा रखा गया; और अब करण जौहर के तीसरे और हैंडसम स्टूडेंट सिद्धार्थ मल्होत्रा और पत्नी व एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के घर भी नन्ही परी की किलकारियाँ गूंज उठी हैं. तीनों घरों में लक्ष्मी का आगमन हुआ है, और यह सिर्फ एक व्यक्तिगत खुशी नहीं, बल्कि पूरे फिल्म जगत के लिए उत्सव का कारण बन गया है.
इन तीनों बॉलीवुड कपल्स की बेटियाँ न सिर्फ उनके जीवन की सबसे बड़ी सौगात हैं, बल्कि आने वाले समय की संवेदनशील और सशक्त पीढ़ी की प्रतीक भी हैं. इसके अलावा बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर भी लक्ष्मी के ही पैर पड़े थे, जिसे उन्होंने 'दुआ' का नाम दिया था.
हमारे ग्रंथों में बेटी को देवी माना गया है और उनके विषय में कहा गया है— “कन्या रत्न सम नहीं कोई, गृह में हो जैसे साक्षात लक्ष्मी होई”. जिसका मतलब है- बेटी रत्न के समान होती है, और घर में वह साक्षात लक्ष्मी का रूप मानी जाती है. वहीं महाभारत में भी युधिष्ठिर कहते हैं — “नारी पूज्यते तत्र रमन्ते देवता:”, अर्थात जहाँ नारी की पूजा होती है, वहाँ देवताओं का वास होता है. इसके अलावा “स्त्रीणां स्वजनसंपत्तिर्हि सुताः शीलसमन्विताः” जिसका अर्थ है– स्त्रियों के लिए उनकी संतान, विशेषकर बेटी, ही सबसे बड़ी संपत्ति होती है.
अब जब करण जौहर के तीनों स्टूडेंट्स के आँगन में ये देवियाँ आ चुकी हैं, तो यह सिनेमाई संयोग नहीं, बल्कि जीवन की खूबसूरत पटकथा है — जिसे कोई भी डायरेक्टर दोबारा नहीं रच सकता. बेटियाँ महज़ संतान नहीं होतीं, वो घर का सौंदर्य, आत्मा और भविष्य होती हैं. जिस तरह से इन तीनों कलाकारों के जीवन में ये नन्हीं देवियाँ आई हैं, यह एक सकारात्मक संदेश भी है — कि बेटियाँ बोझ नहीं, वरदान हैं.
‘मायापुरी’ परिवार की ओर से करण जौहर के तीनों होनहार स्टूडेंट्स में शामिल सिद्धार्थ मल्होत्रा को बेटी के जन्म पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! आपके आँगन में आईं ये नन्हीं परी सुख, समृद्धि और नई रोशनी का आशीर्वाद लेकर आई है. यह सिर्फ निजी आनंद नहीं, बल्कि पूरे फिल्म जगत के लिए एक सुंदर उत्सव है.
Read More
Happy Birthday Katrina Kaif: जोया से लेकर लैला तक कैटरीना कैफ की सबसे हिट भूमिकाएं
Bajrangi Bhaijaan 2 पर Kabir Khan और Salman Khan की बातचीत शुरू, फिल्म को लेकर शेयर किया नया अपडेट
Tags : karan johar | Student of The Year