/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/movie-9-2026-01-09-16-11-30.jpg)
‘फुकरे’ की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार है. अभिनेता पुलकित सम्राट(Pulkit Samrat) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) अपनी आने वाली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘राहु केतु’ (Rahu Ketu) के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं. फिल्म का टीज़र पहले ही चर्चा बटोर चुका था और अब 6 जनवरी 2026 को रिलीज़ हुआ मुंबई में आयोजित ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, शालिनी पांडे (Shalini Pandey), पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra) और निर्देशक-लेखक विपुल विग (Vipul Vig) मौजूद रहे.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNzJlYjZkMDUtM2MzMi00NmVhLWJhYWYtYzI4NTA4ZGIxZjM3XkEyXkFqcGc@._V1_-645918.jpg)
पुलकित सम्राट ने कहा
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की थीम पर बात करते हुए पुलकित सम्राट ने कहा, “फैंटेसी की दुनिया हमेशा से मुझे आकर्षित करती रही है. राहु केतु में जो बात मुझे सबसे ज्यादा एक्साइटिंग लगी, वो था इस रंगीन और अराजक यूनिवर्स का हिस्सा बनना, जो पूरी तरह कॉमेडी से जुड़ा है. पौराणिक विचारों को मज़ेदार और आसान अंदाज़ में, खासकर बच्चों के लिए, ज़िंदा होते देखना और उस सफर का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खुशी की बात रही.”
फैंटेसी की दुनिया मुझे हमेशा आकर्षित करती है- पुलकित
मीडिया से बात करते हुए पुलकित सम्राट ने बताया कि उन्हें बचपन से ही फैंटेसी फिल्में पसंद रही हैं, जैसे अजूबा और छोटा चेतन. पुलकित ने कहा कि जब उनके पास ‘राहु केतु’ जैसी फैंटेसी फिल्म का ऑफर आया, तो उन्होंने बिना ज्यादा सोचे इसे स्वीकार कर लिया. वह कभी गंभीर भी होते हैं, इस पर माहौल हल्का हो गया. वरुण शर्मा ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह असल जिंदगी में अपनी स्क्रीन इमेज से बिल्कुल अलग हैं. उन्होंने कहा कि उनकी हॉबी “सोचना” है और लोग उन्हें जितना मस्तीखोर समझते हैं, वह उससे कहीं ज्यादा अलग इंसान हैं.
वरुण शर्मा ने कहा
वहीं वरुण शर्मा (Varun Sharma) ने फिल्म के ह्यूमर पर बात करते हुए कहा, “‘राहु केतु’ का ह्यूमर पूरी तरह सिचुएशंस और इंसानी कमजोरियों से निकला है. हम सिर्फ लोगों को हंसा नहीं रहे, बल्कि थोड़ा सा पागलपन, ढेर सारी मस्ती और अराजकता के साथ उन्हें आईना भी दिखा रहे हैं.” वरुण ने यह भी कहा कि असल जिंदगी में वह अपनी ऑन-स्क्रीन इमेज से बिल्कुल अलग हैं और उनकी हॉबी ‘सोचना’ है.
वरुण ने की अनिल कपूर की तारीफ
ट्रेलर लॉन्च के दौरान वरुण शर्मा ने अनिल कपूर(Anil Kapoor) को अपना पसंदीदा अभिनेता बताया. उन्होंने अनिल कपूर की कॉमिक टाइमिंग और एनर्जी की जमकर तारीफ की और कहा कि उनके साथ काम करने का मौका मिलना उनके लिए सम्मान की बात होगी.
/bollyy/media/post_attachments/news/photos/imgs/1024/trailer-launch-of-rahu-ketu-1955828-282557.jpg)
शालिनी पांडे निभाएंगी ‘मीनू टैक्सी’ का किरदार
फिल्म में शालिनी पांडे अहम भूमिका में नजर आएंगी. वह ‘मीनू टैक्सी’ नाम का किरदार निभा रही हैं, जो कहानी की मोरल रीढ़ को मजबूत करता है. ट्रेलर इवेंट में शालिनी पांडे ने कहा, “राहु केतु मेरे करियर की सबसे मज़ेदार यात्राओं में से एक रही है. विपुल विग का विजन बहुत मज़बूत है, फिर भी वह अपने एक्टर्स को अपनी समझ लाने की आज़ादी देते हैं, जिससे यह प्रोसेस बहुत फायदेमंद रहा. अपने को-एक्टर्स के साथ काम करना बहुत मज़ेदार था, और ज़ी स्टूडियोज़ और ब्लाइव प्रोडक्शंस ने फिल्म को इतने भरोसे और जुनून के साथ सपोर्ट किया कि यह सच में स्क्रीन पर दिखता है. मैं दर्शकों को फिल्म का अनुभव कराने के लिए उत्साहित हूं”.
उन्होंने आगे कहा, विपुल विग (Vipul Vig) का विज़न बहुत स्पष्ट है, लेकिन वह कलाकारों को अपनी सहज प्रवृत्ति लाने की पूरी आज़ादी देते हैं. ज़ी स्टूडियोज़ और ब्लाइव प्रोडक्शंस ने फिल्म को जिस भरोसे और जुनून से सपोर्ट किया है, वह स्क्रीन पर साफ दिखता है.”
/bollyy/media/post_attachments/news/photos/imgs/1024/trailer-launch-of-rahu-ketu-1955832-634080.jpg)
माइथोलॉजिकल थ्रिलर है ‘राहु-केतु’ – पीयूष मिश्रा
ट्रेलर लॉन्च के दौरान पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra) ने फिल्म को माइथोलॉजिकल थ्रिलर बताया. उन्होंने कहा कि ‘राहु-केतु’ को सिर्फ कॉमेडी कहना गलत होगा, क्योंकि फिल्म में कई परतें हैं और यह समाज की कई सच्चाइयों को व्यंग्यात्मक अंदाज़ में सामने रखती है. पीयूष मिश्रा ने अपने थिएटर सफर पर भी बात की और बताया कि वह पिछले 35 वर्षों से रंगमंच से जुड़े हुए हैं, खासकर दिल्ली से उनकी यात्रा शुरू हुई थी.
निर्देशक-निर्माता ने क्या कहा
फिल्म के निर्देशक-लेखक विपुल विग (Vipul Vig) ने कहा, “‘राहु केतु’ सिर्फ कॉमेडी नहीं है. इसमें फैंटेसी, माइथोलॉजी, थ्रिल और समाज का आईना—सब कुछ है.”
वहीं निर्माता उमेश कुमार बंसल (Umesh Kumar Bansal) और अन्य प्रोड्यूसर्स ने बताया कि फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ एक मजबूत संदेश भी देती है.
राहु-केतु कुंडली’ सेगमेंट ने लूटी महफिल
इवेंट का सबसे मजेदार हिस्सा रहा ‘राहु-केतु कुंडली’ सेगमेंट, जहां मीडिया और दर्शकों ने अपने “पाप” लिखकर दिए और कलाकारों ने उस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं. हंसी-मज़ाक और हल्के-फुल्के तंज ने पूरे इवेंट को यादगार बना दिया.
क्या है कहानी ?
'राहु-केतु' दो अनाड़ी लोगों (जिनका नाम राहु और केतु है) की अजीब कहानी है. ट्रेलर के मुताबिक, वरुण राहु और पुलकित केतु का किरदार निभा रहे हैं. यह दोनों अपनी जिंदगी में ज्यादातर चीजों में नाकाम रहते हैं और उन पर हर जगह बदकिस्मती लाने का आरोप लगता है. हालांकि, किस्मत का एक अजीब मोड़ उन्हें एक ऐसी जगह ले आता है, जहां उन्हें भ्रष्ट और बुरे लोगों को सजा दिलाने का काम सौंपा जाता है.
/bollyy/media/post_attachments/media/content/2026/Jan/image-1---2026-01-08T133613308_695f6bf5b8303-218927.jpg?w=780&h=585&cc=1)
16 जनवरी को रिलीज होगी ‘राहु केतु’
विपुल विग द्वारा निर्देशित ‘राहु केतु’ 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म से वरुण और पुलकित को काफी उम्मीदें हैं. जबकि ‘डब्बा कार्टेल’ जैसी गंभीर सीरीज के बाद अब शालिनी पांडे इस कॉमेडी फिल्म से लोगों को प्रभावित करने का प्रयास करेंगी.
actor pulkit samrat | Bollywood Comedy Drama | Film Trailer Launch | Upcoming Bollywood Movies 2026 | comedy-drama not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)