Advertisment

Rahu Ketu Trailer: पुलकित सम्राट-वरुण शर्मा की 'राहु-केतु' का ट्रेलर हुआ रिलीज

ताजा खबर: Rahu Ketu Trailer: पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की फिल्म ‘राहु केतु’ का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है, जो बेहद एंटरटेनिंग नजर आ रहा है.

New Update
Rahu Ketu Trailer
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Rahu Ketu Trailer: फिल्म ‘फुकरे’ वाली हिट जोड़ी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) अपनी आने वाली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘राहु केतु’ (Rahu Ketu)  के साथ वापसी कर रहे हैं. फिल्म का टीज़र कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था, जिसने फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी थी. वहीं अब 6 जनवरी 2026 को फिल्म का ट्रेलर  (Rahu Ketu Trailer) भी रिलीज कर दिया गया है, जो बेहद एंटरटेनिंग नजर आ रहा है और दर्शकों की उम्मीदों को और बढ़ा रहा है.

Advertisment

Pulkit Samrat की फिल्म “Rahu Ketu” होगी 16 जनवरी 2026 को रिलीज़, 'Fukrey' स्टार ने की घोषणा

पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की जोड़ी मचा देगी धमाल

आपको बता दें कि 3 मिनट, 7 सेकंड का ट्रेलर पीयूष मिश्रा के वॉइसओवर से शुरू होता है, जिसमें वह दो लोगों को इंट्रोड्यूस करते हैं: हिमाचल का कुल्लू शहर और राहु और केतु नाम के दो उल्लू. फिर वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट स्क्रीन पर आते हैं. उनकी कॉमेडी शुरू होती है, जो आपको कई बार "फुकरे" की याद दिलाएगी. ट्रेलर में वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट और शालिनी पांडे के अलावा बाकी कलाकार भी नजर आ रहे हैं. चंकी पांडे ने एक और यादगार परफॉर्मेंस दी है, जिसमें उनकी बेहतरीन कॉमिक स्टाइल की झलक दिखती है, जबकि अमित सियाल ने अपने संयम और तेज़ी से सबको इम्प्रेस किया है.

राहु केतु को लेकर पुलकित सम्राट ने शेयर किए अपने विचार

pulkit samrat

फिल्म राहु केतु की मेन थीम के बारे में बात करते हुए पुलकित सम्राट ने कहा, “फैंटेसी दुनिया ने मुझे हमेशा से अट्रैक्ट किया है, इसलिए राहु केतु के बारे में जो बात मुझे सच में एक्साइटेड करती है. वह है कॉमेडी पर बेस्ड इस रंगीन, अफरा-तफरी वाली दुनिया में कदम रखना. माइथोलॉजिकल आइडिया को एक मज़ेदार, आसान तरीके से ज़िंदा होते देखना. खासकर बच्चों के लिए और उस सफ़र का हिस्सा बनना बहुत मज़ेदार था”.

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन संग गोवा वेकेशन पर दिखी मिस्ट्री गर्ल

राहु केतु को लेकर बोले वरुण शर्मा (Varun Sharma spoke about Rahu and Ketu)

Varun Sharma

इसके अलावा, वरुण शर्मा ने राहु केतु को लेकर शेयर किया कि, “राहु केतु में ह्यूमर बहुत ज़्यादा सिचुएशनल है और इंसानी कमियों पर बेस्ड है. हम सिर्फ़ लोगों को हंसा नहीं रहे हैं. हम एक आईना दिखा रहे हैं, सिर्फ अफरा-तफरी, पागलपन और ढेर सारे मजे के साथ”.

Toxic: यश की 'टॉक्सिक' से सामने आया Rukmini Vasanth का दमदार लुक

राहु केतु को लेकर एक्साइटेड हैं शालिनी पांडे

shalini pandey

राहु केतु में शालिनी पांडे का किरदार फिल्म की मोरल रीढ़ को आकार देने में अहम भूमिका निभाता है. साथ ही स्क्रीन पर सामने आने वाली उथल-पुथल में फ्रेशनेस  अपने रोल के बारे में बात करते हुए शालिनी पांडे ने कहा, “राहु केतु मेरे करियर की सबसे मज़ेदार यात्राओं में से एक रही है. विपुल विग का विजन बहुत मज़बूत है, फिर भी वह अपने एक्टर्स को अपनी समझ लाने की आज़ादी देते हैं, जिससे यह प्रोसेस बहुत फायदेमंद रहा. अपने को-एक्टर्स के साथ काम करना बहुत मज़ेदार था, और ज़ी स्टूडियोज़ और ब्लाइव प्रोडक्शंस ने फिल्म को इतने भरोसे और जुनून के साथ सपोर्ट किया कि यह सच में स्क्रीन पर दिखता है. मैं दर्शकों को फिल्म का अनुभव कराने के लिए उत्साहित हूं”.

Munna Bhai 3: मुन्ना भाई 3 में Sanjay Dutt संग काम करने पर बोले Boman Irani

इस दिन रिलीज फिल्म 'राहु केतु' (Rahu Ketu Release Date)

राहु केतु में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा के अलावा शालिनी पांडे, पीयूष मिश्रा, चंकी पांडे, अमित सियाल और मनुऋषि चड्ढा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. जी स्टूडियोज और बीलाइव प्रोडक्शंस के सपोर्ट में बनी यह फिल्म 16 जनवरी, 2026 को थिएटर में रिलीज़ होगी.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. ‘राहु केतु’ किस जॉनर की फिल्म है? (What genre is the film ‘Rahu Ketu’?)

A1. ‘राहु केतु’ एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है.

Q2. ‘राहु केतु’ फिल्म में मुख्य कलाकार कौन हैं? (Who are the lead actors in ‘Rahu Ketu’?)

A2. फिल्म में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे.

Q3. ‘राहु केतु’ को लेकर दर्शकों में इतना उत्साह क्यों है? (Why is there so much buzz around ‘Rahu Ketu’?)

A3. क्योंकि फिल्म में ‘फुकरे’ फेम जोड़ी पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की वापसी हो रही है.

Q4. ‘राहु केतु’ का टीज़र और ट्रेलर कब रिलीज हुआ? (When were the teaser and trailer of ‘Rahu Ketu’ released?)

A4. फिल्म का टीज़र कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था और ट्रेलर 6 जनवरी 2026 को जारी हुआ है.

Q5. ‘राहु केतु’ का ट्रेलर कैसा है? (How is the trailer of ‘Rahu Ketu’ being received?)

A5. ट्रेलर को काफी एंटरटेनिंग बताया जा रहा है, जिसमें कॉमेडी और ड्रामा का अच्छा मेल नजर आता है.

Tags : Shalini Pandey movies

Advertisment
Latest Stories