अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के ट्रेलर में विलेन, पुष्पा से पूछता है कि -''फायर है तू' तब पुष्पा जवाब देता है कि वाइल्ड फायर है..'. इस संवाद के कई मायने हैं. कम से वालों को अल्लू अर्जुन से कुछ सीखना चाहिए..जी हां! अल्लू अर्जुन 'फायर नही' बल्कि 'वाइल्ड फायर' है, तभी तो अल्लु अर्जुन ने अपनी तेलुगू भाषा की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल'( भले ही हिंदी भाषा में डब हो) का ट्रेलर पटना में लांच करने का साहस दिखाकर एक ऐसा इतिहास रचा है, जिसे आज तक बॉलीवुड का कोई भी निर्माता, निर्देशक या कलाकार करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. जबकि हिंदी में फिल्म बनाने वाले बॉलीवुड के लोग तो हिंदी भाषा, हिंदी भाषी पत्र- पत्रिकाओं व पत्रकारों के साथ ही उत्तर भारत की अनदेखी ही करते आए हैं. वह तो पश्चिम में ही यानी कि मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर,इं दौर तक ही सीमित रहते आए हैं. बहुत ज्यादा हुआ तो कालेकता या लखनऊ चले गए, पर महज रस्म अदायगी करने के लिए. लेकिन अल्लू अर्जुन ने लगभग एक सप्ताह पहले ही घोषणा की थी कि वह अपनी फिल्म ''पुष्पा 2 द रूल' के प्रमोशन की शुरूआत पटना, बिहार में फिल्म के ट्रेलर लांच के साथ करेंगे. वैसे वह फिल्म का प्र प्रमोशन दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता, कोचीन, चेन्नई के साथ ही हैदराबाद में भी करेंगे. तेलुगु भाषा की फिल्म होते हुए भी वह 'पुष्पा 2' का प्रमोशन\ट्रेलर लांच सबसे बाद में हैदराबाद में करेंगे. इसे कहते है कंटेंट व दर्शकों की समझ के साथ एक बेहतरीन प्रचार रणनीति.
जिस दिन दक्षिण के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन ने घोषणा की थी कि वह 17 नवंबर को अपनी टीम के साथ गंगा नदी के किनारे बसे पटना के गाँधी मैदान पहुंचकर कर अपनी फिल्म ''पुष्पा 2 द रूल' का ट्रेलर लांच करेंगे, उसी दिन से बॉलीवुड वालों के सीने पर सांप लोट गया था. बॉलीवुड हीनहींबल्कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री भी अपने लिए खतरे की घंटी देखने लगी थी. जबकि पटना से जुड़े कुछ लोग दावा करने लगे थे कि इस ट्रेलर लांच के चलते सिर्फ पटना शहर ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, अब क्या होगा, यह तो वक्त ही बताएगा. लेकिन ट्रेलर लांच से पहले ही फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के पोस्टरों से पटना शहर पट गया था. हर तरफ लोग इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के संवाद ''हरगिज झुकेगानहींसाला' को गुनगुनाते हुए नजर आने लगे थे. 'पुष्पा 2' के पटना में ट्रेलर लांच से बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की परेषानी की कई वजहें रही. सबसे पहली बात अब तक या भोजपुरी के फिल्मकार व कलाकार अपनी फिल्म के प्रमोशन ट्रेलर लांच बॉलीवुड शहर शुरूआत मुंबई शहर दर्शकों. प्रमोशन के लिए जिस शहर में जाते रहे हैं, वहां के कालेज ग्राउंड या किसी मल्टीप्लैक्स में ही हजारों लोगों की मौजूदगी में ट्रेलर वगैरह लांच करते रहे हैं. दूसरी बात सभी लोगों ने एक बड़े हिंदी भाषी राज्य बिहार और बिहार राज्य के शहर पटना की अनदेखी करके रखी हुई थी. लेकिन अल्लू अर्जुन ने इसी पटना शहर में अपनी पांच दिसंबर को रिलीज होने वाली पैन इंडिया फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का ट्रेलर 17 नवंबर को पटना शहर के गांधी मैदान में भव्य समारोह में आयोजित करने की घोषणा कर हंगामा बरपा दिया था. जबकि अल्लू अर्जुन चाहते तो वह अपनी फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रमोशन की शुरूआत मुंबई या दिल्ली या हैदराबाद सहित किसी भी बड़े शहर से कर सकते थे. पर उन्हें इस बात का अहसास है कि पैन इंडिया फिल्म की सफलता की कुंजी तो हिंदी भाषी दर्शकों के ही हाथ में है और वह बॉलीवुड वालों की तरह हिंदी भाषी दर्शकों / फैन्स की अनदेखीनहींकरना चाहते थे.
लगभग साठ एकड़ में फैले गाँधी मैदान में ग्यारह लाख लोगों को समाने की क्षमता है. इस मैदान पर दिग्गज राजनीतिक नेताओं की ही सभाएं होती रहती है, जहाँ कई लाख लोग इकट्ठा होते हैं. इस मैदान पर छुटभैए नेता अपनी सभाएं करने से बचते रहते हैं. गांधी मैदान ने कईयों के भविष्य को उज्जवल बनाया है. अल्लू अर्जुन ने इसी गांधी मैदान में संगीतमय कार्यक्रम के साथ फिल्म का ट्रेलर लांच किया. गांधी मैदान में ''पुष्पा 2 द रूल' के ट्रेलर लंच ईवेंट के लिए जमीन से दस फुट की उंचाई पर 120 बाय अस्सी फुट का स्टेज बनाया गया था. अब तक किसी राजनीतिक ईवेंट के लिए भी इतना उंचा स्टेजनहींबनाया गया. पटना ,बिहार में 'पुष्पा 2' का ट्रेलर लांच 17 नवंबर 2024 की शाम छह बजकर तीन मिनट पर होना था,जो कि आठ दस मिनट देरी से हुआ,लेकिन वालों की तरह दो से तीन घंटे देरी सेनहींहुआ.मुंबईमें तो ट्रेलर लंच ईवेंट प्रेस कार्फेंस में मीडिया को दो से तीन घंटे इंतजार करना पड़ता है. पर अल्लू अर्जुन ने ऐसानहींकराया. इस कार्यक्रम की तैयारियाँ पटना में एक सप्ताह पहले ही शुरू हो गयी थीं, पिछले पांच दिनों के अंदर सिर्फ पटना हीनहींबल्कि पूरा बिहार अल्लू अर्जन के स्वैग व 'पुष्पा 2' के रंग में रंग गया था. जिस तरह से पटना की सड़कों पर लोग अल्लू अर्जुन के स्वाग की नकल करते या कमर लटाकर डांस करते नजर आ रहे थे,उससे अंदाजा हो गया था कि 17 नवंबर को पटना के गंाधी मैदान में हंगामा बरपना तय है. और वही हुआ. 'पुष्पा 2' की टीम ने बाकयदा बता दिया था किट्रेलर लांच रवीवार,सत्रह नवंबर कीशाम छह बजकर तीन मिनट पर होगा, पर दर्षकों से कहा गया था कि वह पंाच बजे से गांधी मैदान पहुँच सकते हैं. कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने के लिए 'फ्री एंट्री पास' की व्यवस्था थी. आयोजकों को अंदाजा था कि इस कार्यक्रम में पचास हजार तक लोग आ सकते हैं. इसी सोच के अनुसार 'फ्री एंट्री पास' यानी कि टिकट छपवाए गए थे. 17 नवंबर की सुबह ही गांधी मैदान पर 'फ्री एंट्री पास' के लिए मारामारी और एक- दूसरे के हाथ से पास छीनने की घटनाएं होने लगी. कुछ लोगों ने तो मुफ्त में मिले एंट्री पास को ब्लैक में यानी कि पैसे लेकर बेचने लगे. तब आयोजकों ने ऐलान करने के साथ ही गांधी मैदान में कई सूचना बोर्ड लगवाए कि हर किसी को बिना पास के भी एंट्री मिलेगी. आयोजकों के इस निर्णय से बिहार पुलिस भी सतर्क हो गयी थी. लेकिन अल्लू अर्जुन को नजदीक से देखने, उनके साथ सेल्फी लेने के लालच में गांधी मैदान में इतनी भीड़ उमड़ी कि पुलिस बल के लिए उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया. शाम के सवा साढ़े पांच बजे तक तो जूते चप्पल चलने लगे,मार पीट होनी लगी. लोगो ने बैरीकेट तोड़ दिए. तब पुलिस को मजबूरन लाठी चार्ज भी करना पड़ा. उस वक्त मैदान पर लोगो के अनुसार दो लाख या उससे अधिक लोगों की बेकाबू भीड़ थी. हंगामा बढ़ता ही जा रहा था. जिसे देखकर लोग सोचने लगे थे कि कहीं ऐसा न हो कि आयोजकों के किए धरे पर पानी फिर जाए औरट्रेलर लांच कार्यक्रम स्थगित करना पड़ जाए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ट्रेलर लांच कार्यक्रम धूम धाम से संपन्न हुआ.
पटना वासियों और गांधी मैदान पहुँची इस बेकाबू भीड़ को साधुवादक देना पड़ेगा कि लगभग पौने छह बजे अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना के 'पुष्पा 2' की टीम के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने के साथ एंकर नितिन ने जैसे ही माइक संभाला सभी एकदम शांत हो गए और फिर पूरे डेढ़ घंटे का मनोरंजक ट्रेलर लांच कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ. तभी तो कार्यक्रम के अंत में स्टेज से खुद अल्लू अर्जुन ने कहा- ''पुष्पा आज तक किसी के सामने नहीं झुका, मगर आज वह आप लोगों के प्यार के आगे झुक गया और अल्लू अर्जुन झुके भी. यह सब अल्लू अर्जुन का हिंदी भाषियों और अपने फैंस के प्रति जो लगाव था, उसका नतीजा रहा...
हमने अपने घर पर ही बैठकर इस पूरे कार्यकम को लाइव देखा, जिसे हम यहां पर आप सभी के लिए शेष कर रहे हैं.
'पुष्पा 2; की पूरी टीम के मंच पर पहुँचने के बाद एंकर ने कुछ बातें फिल्म को लेकर की. उसके बाद ट्रेलर लांच किया गया. ट्रेलर पहले हिंदी में, उसके बाद तमिल, तेलुगू, मलयालम ,बांगला भाषाओं में भी दिखाया गया. फिर एंकर ने फिल्म के निर्माताओं को मंच पर बुलाया. उनसे संक्षिप्त बातचीत हुई. उन दोनों ने पटना के लोगों का आभार माना. उसके बाद एंकर ने बिहार राज्य के उप मुख्यमंत्री विजय सिंन्हा को स्टेज पर बुलाया. माननीय मंत्री महोदय ने कहा-''हम नमन करते है बिहार के मुख्यमंत्री नितीष कुमार के नेतृत्व में जो फिल्म पुलिस आया है और इनका आगमन यह निश्चित तौर पर शुभ है. बिहार के अंदर इस फिल्म की एक नई धूम मचेगी. यह फिल्म हमारी संस्कृति व विरासत को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी. हमारी शुभकामना है कि बिहार के अंदर जो फिल्म पुलिस आयी है, उसके तहत आज हमारे यहां बाहर से, साउथ से नार्थ और वेस्ट से ईस्ट तक के सभी कलाकारों का हम स्वागत करते हैं...' उसके बाद मौजूद लोगो का मनोरंजन करने के लिए गायक नक्ष ने गाना गाया. तथा अल्लू अर्जुन और संगीतकार रॉकस्टार डीएसपी के साथ अपने जुड़ाव को लेकर ढेर सारी बातें की. नक्ष ने कहा कि वह 'पुष् पा 2'में रश्मिका मंदाना के किरदार के साथ रिलेट करते हैं. इस अवसर पर अपनी दूसरी फिल्म की व्यस्तता के चलते फिल्म के निर्देशक सुकुमार नहीपहुँचपाए थे. लेकिन सुकुमार के जीवन बृत्तांत व अब तक के करियर पर एक वीडियो दिखाया गया कि एक गणित का शिक्षक किस तरह एक महान लेखक व निर्देशक बना.
इसके बाद एंकर ने अक्षरा सिंह को याद किया. अक्षरा सिंह ने सत्या मास्टर के साथ फिल्म के ही एक गाने पर नृत्य किया. डांस परफार्मेंस देने के बाद अक्षरा सिंह ने लोगों को भोजपुरी भाषा में अभिवादन करने के साथ ही उनके प्यार के लिए धन्यवाद भी अदा किया. उन्होंने फिल्म में अल्लू अर्जुन के कुछ संवाद भी दोहराए. फिर एंकर ने फिल्म के वितरक अनिल थडाणी को मंच पर बुलाया. जब तक अनिल थडाणी मंच पर पहुंचे तब तक उनका परिचय देने वाला वीडियो सभी को दिखाया गया. मंच पर पहुंचकर अनिल थडाणी ने कहा- ''आज अल्लू अर्जुंन ने इतिहास रच दिया. यही हमें बाक्स आफिस के नंबर में नजर आ रहा है. ऐसा ईवेंट मैंने आज तक बॉलीवुड में नहीं देखा.' उसके बाद एंकर ने मंच पर फिल्म में श्री वल्ली का किरदार निभा रही अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को बुलाया. रश्मिका स्टेज पर पहुंचे, उससे पहले रश्मिका के संबंध में एक वीडियो दिखाया गया. रश्मिका ने स्टेज पर चढ़ते हुए स्टेज के पैर छुए.मंच से रश्मिका मंदाना ने लोगो से सिर्फ एक सवाल किया कि क्या लोग उनकी फिल्म देखने जाएंगे, जिस पर लोगों ने हाँ कहकर पूरा मैदान गुंजा दिया. अब बारी थी ''पुष्पा 2' के हीरो यानी कि अल्लू अर्जुन की.अल्लु अर्जुन के सम्बन्ध में भी पहले एक वीडियो दिखाया गया. उसके बाद एंकर नितिन ने अल्लू अर्जुन को स्टेज पर आमंत्रित किया. अल्लू अर्जुन भी स्टेज पर चढ़ते समय सबसे पहले स्टेज के पैर छुए. अल्लू अर्जुन के मंच पर पहुँचने के बाद मशहूर होर्डिंग एजंसी ''ब्राइट आउटडोर' के मालिक डॉक्टर योगेष लखानी को स्टेज पर बुलाया गया. डॉक्टर योगेश लखानी ने अल्लु अर्जुन को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.
अब अल्लू अर्जुन ने माइक अपने हाथ में ले लिया. मंच पर पहुंचकर अल्लू अर्जुन ने उम्मीद से हटकर हिंदी में अपनी बात शुरू की. सबसे पहले उन्होंने मैदान पर मौजूद हर इंसान को नमस्ते कहा. उसके बाद कहा-''बिहार की पावन धरती को मेरा षत षत प्रणाम. पहली बार बिहार आया हॅूं. आपके प्यार और आपके स्वागत के लिए बहुत बहुत शुक्रिया. पुष्पा कभी झुकेगा नही..लेकिन आज पहली बार आपके प्यार के लिए झुकेगा...धन्यवाद..पार्टनर..बहुत प्यार दिया है आप लोगो ने बहुत शुक्रिया...कैसे हैं आप..' जब मौजूद भीड़ ने उनसे एक संवाद बोलने के लिए कहा- तो अल्लू अर्जुन ने फिल्म का संवाद दोहराया -''पुष्पा को फ्लावर समझा क्या..फ्लावर नहीं अब वाइल्ड फायर है मैं..' इसके बाद अल्लू अर्जुन ने सभी से कहा- ''मेरा हिंदी थोड़ा गलत है. माफ कर देना.सभी लोग..माफ करेंगे ना..?' इस पर लोगों ने हाँ की आवाज से मैदान गुंजा दिया...उसके बाद अल्लू अर्जुन ने यह कहकर सभी को भावविभोर कर दिया कि वह पटना को कभी भुला नहीं सकते. .लेकिन पटना के गांधी मैदान पर इसट्रेलर लांच कार्यक्रम से एक बात साफ हुई कि प्यार में बड़ी ताकत होती है, वह किसी को भी झुका सकता है. इसी के साथ यह ट्रेलर लांच कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस भव्य कार्यक्रम के समापन के साथ ही अल्लू अर्जुन और फिल्म 'पुष्पा 2' की टीम ने एक इतिहास रच डाला. तो वहीं बॉलीवुड वालो को एक राह भी दिखा दी कि अगर सफलता चाहते हो, तो अपने असली फैंस से प्यार करना सीखो. हिंदी भाषियों की अनदेखी मत करो. हर पैन इंडिया फिल्म की सफलता की कुंजी हिंदी भाषियों के पास ही है...पर बॉलीवुड इस राह को अपनाएगा, ऐसी उम्मीद घमंड में चूर बॉलीवुड से करना बेकार ही है.
इस ट्रेलर लंच समारोह की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि किसी भी वक्ता ने दो तीन मिनट से ज्यादा भाषणबाजी कर मैदान में बैठे लोगो को बोर नहीं किया. बिहार के उप मुख्यमंत्री ने भी दो तीन मिनट में ही अपनी बात खत्म कर दी. फिल्म काट्रेलर देखकर अहसास हुआ कि 'बंदे में दम है. फिल्म के वितरक अनिल थडाणी ने इशारों में ही बाक्स आफिस की चर्चा की. पर हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसर 'पुष्पा 2' ने ट्रेलर लांच से पहले ही डिजिटल, ओटीटी व संगीत के राइट्स बेचकर हजार करोड़ रूपए कमा लिए हैं. जबकि फिल्म का बजट पांच सौ करोड़ है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए अल्लु अर्जुन ने तीन सौ करोड़ रूपए की फीस ली है. पटना की ही तरह अभी से मुंबईमें भी 'पुष्पा द रूल' का माहौल बन गया है. मुंबई के मशहूर सिंगल थिएटर मराठा मंदिर और गेटी ग्लैक्सी मल्टीप्लैक्स के कार्यकारी डायरेक्टर मनोज देसाई ने 'पुष्पा 2: द रूल' के टीजर देखे हैं और वह इस फिल्म की तारीफ करते हुएनहींथक रहे है. मनोज देसाई का दावा है कि फिल्म पांच दिसंबर को रिलीज होगी, मगर उनके पास फिल्म के नए पोस्टर अभी से पहुँच गए है. मनोज देसाई की बात माने तो अल्लू अर्जुन अपनी टीम के साथ मुंबई शहर में भी फिल्म के प्रमोशन के लिए रैली निकालने वाले हैं. मनोज देसाई का दावा है कि फिल्म का प्रमोशन किस तरह से किया जाना चाहिए, यह बात अल्लू अर्जुन से बॉलीवुड वालों को सीखना चाहिए.
Pushpa 2 Trailer In Hindi
Pushpa 2 Trailer Review
Read More
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म Pushpa 2 का ट्रेलर आउट
Tiger Shroff की फिल्म 'Baaghi 4' का फर्स्ट पोस्टर आउट
Kartik Aaryan ने अहमदाबाद कॉन्सर्ट में Diljit Dosanjh संग किया परफॉर्म
'करण अर्जुन' के लिए सलमान नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद, जानें वजह!