Advertisment

दिल्ली में हुआ फिल्म 'The UP Files' का प्रमोशन

हाल ही में 'मिर्जापुर' फेम अभिनेता अनिल जॉर्ज अपनी आनेवाली फिल्म 'द यूपी फाइल्स' की प्रेस मीट के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। पीवीआर प्लाजा, कनॉट प्लेस में फिल्म के निर्देशक नीरज सहाय...

New Update
दिल्ली में हुआ फिल्म 'The UP Files' का प्रमोशन
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हाल ही में 'मिर्जापुर' फेम अभिनेता अनिल जॉर्ज अपनी आनेवाली फिल्म 'द यूपी फाइल्स' की प्रेस मीट के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। पीवीआर प्लाजा, कनॉट प्लेस में फिल्म के निर्देशक नीरज सहाय और निर्माता कुलदीप उमराव सिंह ओस्तवाल की मौजूदगी में प्रमोशनल कार्यक्रम हुआ। यह फिल्म 26 जुलाई, 2024 को रिलीज होनेवाली है।

po

'द यूपी फाइल्स' सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ की कहानी पर आधारित है, जिन्हें भारत की सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री चुना गया है।

l

बातचीत के दौरान अभिनेता अनिल जॉर्ज ने अपने किरदार के बारे में बताया कि फिल्म में वह ‘अब्दुल्ला’ नामक किरदार निभा रहे हैं, जो नकारात्मक किरदार है। हालांकि, उन्होंने अपने किरदार के बारे में खुलकर कुछ नहीं बताया और कहा कि ‘अधिक जानकारी के लिए फिल्म देखना ही ज्यादा मुनासिब होगा।

k

ReadMore:

कुश शाह उर्फ ​​'गोली' ने 16 साल बाद छोड़ा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

Tripti Dimri ने Ranbir Kapoor के साथ 'एनिमल पार्क' को लेकर दिया बयान

Vedaa को सेंसर बोर्ड से नहीं मिली है मंजूरी, मेकर्स ने जारी किया बयान!

Janhvi Kapoor ने शिखर पहाड़िया के साथ शादी की योजना को लेकर दिया बयान

Advertisment
Latest Stories