Advertisment

Shah Rukh Khan net worth: किंग ख़ान की दुनिया, शान ओ शौक़ और सपनों का सफर

शाहरुख खान का जीवन एक प्रेरणादायक कहानी है — दिल्ली के साधारण लड़के से लेकर मुंबई के बादशाह बनने तक का उनका सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं।

New Update
Shah Rukh Khan net worth and luxury lifestyle 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख ख़ान को अगर आप सिर्फ पर्दे के सितारे के रूप में देखते हैं तो गलत करते हैं। वे सिर्फ रूपहले पर्दे के बादशाह, किंग खान ही नहीं है बल्कि असली ज़िंदगी में भी वे किसी राजा से कम नहीं हैं। दिल्ली से  बहुत कम उम्र में मुंबई रिलोकेट हुए और फिर मुंबई में बिना किसी ठौर ठिकाने के उठकर उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है वो किसी बॉलीवुड ड्रीम मूवी से कम नहीं लगता। आज उनकी दौलत करीब बारह हज़ार चार सौ नब्बे करोड़ रुपये बताई जाती है और इस दौलत की चमक उनके जीने के अंदाज़ में साफ़ दिखाई देती है। (Shah Rukh Khan total net worth)

Advertisment

Shah Rukh Khan steals our hearts yet again with his latest picture |  Filmfare.com

कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शाह रुख़ ख़ान की दौलत और उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल देखने लायक है।

सबसे पहले बात करते हैं उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की। सन 2002 में शुरू हुआ ये प्रोडक्शन हाउस आज बॉलीवुड के टॉप बैनर्स में गिना जाता है। इसका वैल्यूएशन करीब पाँच सौ करोड़ रुपये के आसपास बताया जाता है। यहीं से उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं जैसे  'मैं हूं ना' , 'ओम शांति ओम' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' । उनकी प्रतिभाशाली पत्नी गौरी ख़ान भी इस कंपनी की क्रिएटिव पार्ट हैं और दोनों की मेहनत ने रेड चिलीज़ को एक मिनी एंपायर बना दिया है जो सिर्फ फिल्में ही नहीं बल्कि विजुअल इफ़ेक्ट्स के लिए भी मशहूर है। (Shah Rukh Khan luxury lifestyle)

Red Chillies Entertainment Owner: A Deep Dive into Shah Rukh Khan's Vision  and Success

Om Shanti Om (soundtrack) - Wikipedia

अब बात करते हैं उनके आशियाने की। शाह रुख़ ख़ान का सपनों का घर "मन्नत", लैंड्‍स एंड बैंड स्टैंड, बांद्रा पश्चिम के समुद्र किनारे, (माउंट मेरी चर्च के पास) सी फेसिंग में बना वो खूबसूरत महल है जिसकी कीमत करीब दो सौ करोड़ रुपये है। ये सिर्फ एक घर नहीं बल्कि मुंबई की पहचान बन चुका है। बाहर से रोज़ाना सैंकड़ों फ़ैन एक झलक पाने के लिए खड़े मिलते हैं। अंदर से कहा जाता है कि मन्नत सात मंज़िला है और गौरी ख़ान ने इसे अपने हाथों से डिज़ाइन किया है ताकि हर कोना उनकी शख़्सियत को बयान करे। (How Shah Rukh Khan became King Khan of Bollywood) 

Shah Rukh Khan Mannat House: Why SRK and Family Are Moving to a Rented Flat?

दिल्ली में भी शाह रुख का एक शानदार बंगला है जिसकी कीमत भी दो सौ करोड़ के करीब बताई जाती है। ये घर उन्होंने 2001 में लिया था और कहते हैं कि इस घर में उनके बचपन और जवानी की यादें बसी हैं। गौरी ने इसे क्लासिक और मॉडर्न लुक में सजाया है ताकि दिल्ली की अपनी मिट्टी का एहसास बना रहे। 

Shah Rukh Khan net worth

शाह रुख़ ख़ान का एक शानदार घर लंदन के मएफ़ेयर इलाक़े में भी है जिसकी कीमत करीब 175 करोड़ रुपये है। वहां वो अक्सर अपने परिवार के साथ वक्त बिताते हैं। आलिबाग में उनका फार्महाउस भी किसी ड्रीम डेस्टिनेशन से कम नहीं है। 20 हज़ार स्क्वेयर मीटर में फैला ये घर बीच के किनारे बना है और करीब 15 करोड़ का है। कहते हैं कि यहां वो अपने दोस्तों और फिल्मी साथियों के साथ गेट टुगेदर पार्टी करते हैं और शूटिंग्स के बीच चैन के दो पल  बिताते हैं। (Shah Rukh Khan wealth story)

What A Dream': Video of Shah Rukh Khan's London Mansion Is Trending | Viral  News - News18

दुबई में भी उनका एक महलनुमा विला है जिसका नाम उन्होंने "जन्नत" रखा है। पाम जुमैरा के फ्रॉन्ड K इलाके में बना ये घर करीब 100 करोड़ रुपये का है। ये विला उन्हें दुबई की रियल एस्टेट कंपनी नक़ील ने तोहफ़े में दिया था। विला में छह बेडरूम, प्राइवेट बीच और दो रिमोट कंट्रोल गैराज हैं। जब भी शाह रुख वहाँ जाते हैं तो उनके फैंस एयरपोर्ट से ही लाइन लगा लेते हैं। 

Inside Shah Rukh Khan's dreamy Dubai villa 'Jannat': Stunning interiors,  Palm Jumeirah views, and Gauri Khan's elegant touch

अब आती है क्रिकेट की बात। शाह रुख़ ख़ान का स्पोर्ट्स के प्रति प्यार भी किसी से छिपा नहीं है। उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आज IPL की सबसे पॉपुलर और सक्सेसफुल टीमों में से एक है। यह टीम तीन बार चैंपियन रह चुकी है 2012, 2014 और 2024 में। शाह रुख की कंपनी के पास इस टीम का 55 प्रतिशत हिस्सा है जबकि बाकी हिस्सा जूही चावला के पति जय मेहता के पास है। IPL सीज़न में उन्हें टीम के साथ चीयर करते देखना अपने आप में नज़ारा होता है। 

शाहरुख खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उनकी हार के बाद एक प्रेरणादायक संदेश  दिया | Filmfare.com

Three Khans together: जॉय फोरम में शाहरुख, सलमान और आमिर ने क्या कह दिया ?

अब बात करते हैं उनके प्राइवेट जेट की जिसे हर स्टार देखता तो है लेकिन पा नहीं सकता। शाह रुख़ के पास गल्फस्ट्रीम G550 जेट है जिसकी कीमत करीब 260 करोड़ रुपये है। इसमें 19 लोगों के बैठने की जगह है और हर लग्ज़री सुविधा मौजूद है। शाह रुख़ इसे शूटिंग या इंटरनेशनल ट्रिप्स के लिए इस्तेमाल करते हैं ताकि वक्त की कमी कभी रुकावट न बने। (Shah Rukh Khan real life story)

और आख़िर में आती है उनकी गाड़ियों की बात। उनकी गैराज में इतनी महंगी गाड़ियाँ हैं कि किसी कार शो रूम के मालिक को भी रश्क हो जाए। बुगाती वेरॉन, ऑडी, बीएमडब्ल्यू, रोल्स रॉयस और बेंटले जैसी गाड़ियाँ उनकी कलेक्शन में हैं। कहा जाता है कि उनकी सबसे सस्ती गाड़ी ढाई करोड़ और सबसे महंगी लगभग दस करोड़ की है। कुल मिलाकर उनकी कार कलेक्शन की कीमत बीस करोड़ से ज़्यादा है।

Bugatti to Bentley: Look at Shah Rukh Khan's luxurious car collection - The  Siasat Daily – Archive 

शाह रुख़ ख़ान की यह छोटे से बड़े होने की कहानी सिर्फ मेहनत और लगन की कहानी नहीं बल्कि ये इस बात की मिसाल है कि सपनों को सच कैसे किया जाता है। एक मिडिल क्लास फैमिली से निकलकर दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में जगह बनाना कोई आसान काम नहीं। दुनिया भर में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं और हर कोई चाहता है कि उसकी ज़िंदगी भी ऐसे चमके जैसी शाह रुख़ की चमकती है। उनकी लाइफ देखकर यही कहा जा सकता है कि वो सिर्फ सिल्वर स्क्रीन के बादशाह नहीं असली ज़िंदगी में भी बादशाह हैं…।

Shah Rukh Khan net worth

King Update - निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने शाहरुख के #AskSrk सत्र के दौरान घोषणा की कि किंग के शीर्षक का खुलासा जल्द ही होगा!

FAQ

Q1. 2025 में शाहरुख खान की कुल संपत्ति कितनी है?

A. 2025 तक शाहरुख खान की अनुमानित संपत्ति लगभग ₹12,490 करोड़ है, जिससे वे दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं।

Q2. शाहरुख खान ने बॉलीवुड में अपना करियर कैसे शुरू किया?

A. शाहरुख खान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी सीरियल फौजी और सर्कस से की थी, इसके बाद 1992 में फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

Q3. शाहरुख खान की लाइफस्टाइल इतनी लग्ज़री क्यों है?

A. शाहरुख खान के पास दुनिया भर में कई आलीशान प्रॉपर्टीज़ हैं, जिनमें मुंबई का उनका मशहूर बंगला मन्नत और दुबई की लग्ज़री विला शामिल है।

Q4. बिना फिल्मी बैकग्राउंड के शाहरुख खान ने सफलता कैसे हासिल की?

A. कड़ी मेहनत, लगन और अभिनय प्रतिभा के दम पर उन्होंने दिल्ली के एक मिडिल क्लास लड़के से बॉलीवुड के किंग खान बनने तक का सफर तय किया।

Q5. शाहरुख खान की लोकप्रियता का राज क्या है?

A. उनकी विनम्रता, बुद्धिमत्ता और प्रशंसकों से भावनात्मक जुड़ाव ही उन्हें एक सच्चा सुपरस्टार और करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा बनाता है।

33 Golden Years Of The World Superstar Shah Rukh Khan | 33 Years Of Shah Rukh Khan | 71st National Film Awards 2025 | National Film Awards 2025 Winners | Shah Rukh Khan | Vikrant | Adv Vineet Jindal files complaint against Deepika Padukone and Shah Rukh Khan for hurting religious sentiments | actor shah rukh khan | anupam kher shah rukh khan hrithik roshan | anupam kher shah rukh khan | Shahrukh Khan | actor shahrukh khan news | Ask SRK shahrukh khan session | actor shahrukh khan y plus security | how shahrukh khan know about divya bharti death | gauri shahrukh khan wife | dunki shahrukh khan movie release date | dunki shahrukh khan film | Rani Mukerji And Shahrukh Khan Reaction Viral On National Film Awards 2025 | salman khan and shahrukh khan news not present in content

Advertisment
Latest Stories