Advertisment

'Aankhon Ki Gustaakhiyan' की Special Screening में सेलेब्स का लगा तांता Shanaya-Rasha के लुक ने जीता दिल...

बीते दिन बुधवार, 9 जुलाई 2025 को शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की अपकमिंग फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' (Aankhon Ki Gustaakhiyan) की रिलीज से पहले मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया...

New Update
special screening of Aankhon Ki Gustakhiyan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बीते दिन बुधवार, 9 जुलाई 2025 को शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की अपकमिंग फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' (Aankhon Ki Gustaakhiyan) की रिलीज से पहले मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. इस फिल्म से शनाया बॉलीवुड में कदम रख रही हैं. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में स्टारकास्ट सहित अरबाज खान, अजय देवगन, काजोल, सुहाना खान, तब्बू, रवीना टंडन, नीलम कोठारी और समीर सोनी जैसे कई फ़िल्मी सितारों ने शिरकत की. फिल्म स्क्रीनिंग इवेंट में कौन किस लुक में नज़र आया, आइये जानते हैं.

शनाया (Shanaya) और विक्रांत (Vikrant)

अपनी फिल्म फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शनाया कपूर वाइट कलर की ऑफ़ शोल्डर ड्रेस में नज़र आई. अपने लुक को उन्होंने इयररिंग्स के साथ पूरा किया. उनका यह लुक काफी ग्लैमरस था. वहीं उनके को-एक्टर विक्रांत मैसी ने स्क्रीनिंग में कोट- सूट कैरी किया था. इस स्क्रीनिंग में उनकी पत्नी भी मौजूद रही. 

संजय और महीप कपूर (Sanjay and Maheep Kapoor)

अपनी बेटी शनाया कपूर की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की स्क्रीनिंग में पापा संजय कपूर और मम्मी महीप कपूर भी पहुंचे थे. इस दौरान महीप ने ब्राउन डिज़ाइनर ड्रेस पहनी थी. 

खुशी कपूर (khushi kapoor)

अपनी कजिन शानाया की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में खुशी कपूर वाइट शोर्ट ड्रेस पहनकर पहुंची. इस ड्रेस में वे बेहद प्यारी दिख रही थी.

अरबाज खान और शूरा (Arbaaz Khan and Sshura)

फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' की स्क्रीनिंग के दौरान अरबाज खान (Arbaaz khan) अपनी प्रेग्नेंट पत्नी शूरा खान के साथ दिखाई दिए. इस दौरान दोनों ने ब्लैक लुक लिया हुआ था.

रवीना टंडन (Raveena tandon)

फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में ब्राउन बॉडी हगिंग ड्रेस में नज़र आई. 

राशा थडानी (Rasha Thadani)

रवीना टंडन की बेटी और एक्ट्रेस राशा थडानी को इस मौके पर वन शोल्डर ब्लू जंपसूट में देखा गया. इस दौरान उन्होंने ‘लापता लेडिस’ फेम नितांशी गोयल के साथ पिक्चर भी क्लिक करवाई. 

इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan)

फिल्म एक्टर सैफ अली खान के बेटे और एक्टर इब्राहिम अली खान ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की स्क्रीनिंग में डैशिंग लुक में नज़र आए. 

चंकी पांडे (Chunky Pandey)

फिल्म अभिनेता और अनन्या पाण्डेय के पिता चंकी पांडे अपनी पत्नी भावना के साथ फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. 

सीमा सहदेव, नीलम- समीर सोनी

फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की स्क्रीनिंग में सोहेल खान (Sohail Salim) की एक्स वाइफ सीमा सहदेव (Seema Sahdev), नीलम कोठारी (Neelam Kothari) और समीर सोनी भी नजर आए.

सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre)

खूबसूरत फिल्म एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की स्क्रीनिंग में बॉडी हगिंग ड्रेस में देखा गया. 

रोनित रॉय (Ronit Roy)

फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की स्क्रीनिंग में रोनित रॉय अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे थे.

सुजैन खान (Sussanne Khan)

ऋतिक रोशन की एक्स पत्नी सुजैन खान भी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की स्क्रीनिंग में अपने ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ नजर आई. 

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)

फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की स्क्रीनिंग में अर्जुन कपूर भी नजर आए. इस दौरान उन्होंने ऑल ब्लैक लुक लिया हुआ था. बता दें कि शनाया कपूर, अर्जुन की कजिन सिस्टर हैं. 

शालिनी पासी (Shalini Passi)

खूबसूरत शालिनी पासी ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की स्क्रीनिंग में रेड आउटफिट में दिखाई दी.

अभिमन्यु और अवंतिका दासानी (Abhimanyu and Avantika Dasani)

फिल्म एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दासानी और बेटी अवंतिका दासानी को भी ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की स्क्रीनिंग में देखा गया. 

तब्बू (Tabu)

फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की स्क्रीनिंग में तब्बू भी दिखाई दी. इस दौरान उन्होंने डार्क पिंक टॉप पहना था. 

सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan)

सारा अरफीन खान भी अपने पति अरफीन खान के साथ फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की स्क्रीनिंग में देखी गयी. 

इन फ़िल्मी जगत के सितारों के अलावा शनाया और विक्रांत की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की स्क्रीनिंग में सौंदर्या शर्मा, जोया अख्तर, अंजनी धवन, तुषार कपूर, नितांशी गोयल, निर्वाण खान, सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री, यामिनी मन्होत्रा, वायरल भाभी हेमा शर्मा, अभय वर्मा, हरलीन सेठी, आयुष शर्मा, टिस्का चोपड़ा, सुमोना चक्रवर्ती, अपारशक्ति खुराना, लक्ष्मण उतेकर (Laxman Utekar), हर्षवर्धन कपूर, जिबरन खान (Jibraan Khan), निकिता रावल, मुकेश छावड़ा, मानसी बागला, अतुल अग्निहोत्री अलविरा और ओरी सहित कई अन्य हस्तियाँ शामिल हुई.

आपको बता दें कि ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी. यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होगी.

Read More

Son of Sardaar 2 Title Track Out: Ajay Devgn की 'सन ऑफ सरदार 2' का टाइटल ट्रैक आउट, फिल्म का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

Vijay Deverakonda और Rana Daggubati समेत 29 हस्तियों की मुश्किलें बढ़ीं, Illegal Betting Apps Case में ED ने दर्ज किया मामला

No Entry 2: Diljit Dosanjh की नो एंट्री में हुई वापसी, सिंगर ने Boney Kapoor और Anees Bazmee से की मुलाकात

रूमर्ड बॉयफ्रेंड Raj Nidimoru के साथ घूमती दिखीं Samantha Ruth Prabhu, फैंस बोले- 'ऑफिशियल कर दिया'

Tags : Aankhon Ki Gustaakhiyan movie | Aankhon Ki Gustaakhiyan Official Trailer | Aankhon Ki Gustaakhiyan official trailer launch | aankhon ki gustaakhiyan release date | Aankhon Ki Gustaakhiyan Special Screening | Aankhon Ki Gustaakhiyan Teaser | Aankhon Ki Gustaakhiyan Trailer | Aankhon Ki Gustaakhiyan Trailer Review | Many Celebs Attend Aankhon Ki Gustaakhiyan Special Screening | vikrant massey career | Vikrant Massey family | vikrant massey interview | vikrant massey latest news | vikrant massey movies | vikrant massey new movie | vikrant massey new movie trailer | Vikrant Massey news | Vikrant Massey On OTT | Vikrant Massey On OTT Content | Shanaya kapoor bollywood debut

Advertisment
Latest Stories