Advertisment

Son of Sardaar 2 Title Track Out: Ajay Devgn की 'सन ऑफ सरदार 2' का टाइटल ट्रैक आउट, फिल्म का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

ताजा खबर: Son of Sardaar 2 Title Track Out: अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का  लिरिकल टाइटल ट्रैक मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होगी.

New Update
Son of Sardaar 2 Title Track Out
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Son of Sardaar 2 Title Track Out: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन  (Ajay Devgn)अपनी अपकमिंग रिलीज 'सन ऑफ सरदार 2'(Son of Sardaar 2) के लिए कमर कस रहे हैं. इसका टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है जिसने फैंस को उत्साहित कर दिया है. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म  'सन ऑफ सरदार 2' का  लिरिकल टाइटल ट्रैक (Son of Sardaar 2 Title Track) रिलीज कर दिया है.

स्टाइलिश लुक में दिखे अजय देवगन 



आपको बता दें  'सन ऑफ सरदार 2' के टाइटल ट्रैक' को रोमी और सुधीर यदुवंशी ने गाया है और गाने का संगीत हर्ष उपाध्याय ने दिया है. 'सन ऑफ सरदार 2' के गाने 'टाइटल ट्रैक' के बोल शब्बीर अहमद, खारा और सुकृति भारद्वाज ने लिखे हैं. 'सन ऑफ सरदार 2'  का टाइटल ट्रैक आप जस्सी की दुनिया में ले जाएगा जिसमें पटियाला, पगड़ी और उनकी प्रतिष्ठित घुड़सवारी एंट्री शामिल है. इस गाने में अजय देवगन पगड़ी पहने हुए काफी स्टाइलिश लग रहे हैं. उनका लुक भी फैंस को काफी इंप्रेस कर रहा है. गाने में पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा नजर आ रही हैं.

इस दिन रिलीज होगा  'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर 

वहीं 'सन ऑफ सरदार 2' के ट्रेलर की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी हैं. मेकर्स ने इस धमाकेदार एक्शन कॉमेडी के ट्रेलर रिलीज की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है. इस घोषणा के साथ, एक नया पोस्टर भी जारी किया गया. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अजय देवगन ने एक नया पोस्टर शेयर किया. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "पाजी! 2 दिन बाद 'इम्पॉसिबल' की भी लगेगी क्लास. 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर 11 जुलाई को रिलीज होगा".  यही नहीं हाल ही में, निर्माताओं ने फिल्म का दूसरा गाना, "पहला तू दूजा तू", रिलीज किया है, जिसमें मृणाल ठाकुर भी नजर आ रही हैं. यह गाना प्यार का एक नया नजरिया पेश करता है, खामोश शब्दों, चुलबुली छेड़खानी और जीवंत कोरियोग्राफी के जरिए भावनाओं को बयां करता है.

25 जुलाई को रिलीज होगी 'सन ऑफ सरदार 2'  (Son Of Sardaar 2 Release in 25 July)

Son Of Sardaar 2

विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुबरा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव जैसे दमदार कलाकार हैं. जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, देवगन फिल्म्स और एसओएस 2 लिमिटेड प्रोडक्शन, सन ऑफ सरदार 2 का निर्माण अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने किया है. एन आर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा द्वारा निर्मित और कुमार मंगत पाठक द्वारा सह-निर्मित, सन ऑफ सरदार 2 25 जुलाई, 2025 को रिलीज़ होने वाली है.

Tags : Son of Sardaar 2 Release Date | Son Of Sardaar 2 Teaser | ajay devgn news | Ajay Devgn next film 

Read More

Vijay Deverakonda और Rana Daggubati समेत 29 हस्तियों की मुश्किलें बढ़ीं, Illegal Betting Apps Case में ED ने दर्ज किया मामला

No Entry 2: Diljit Dosanjh की नो एंट्री में हुई वापसी, सिंगर ने Boney Kapoor और Anees Bazmee से की मुलाकात

रूमर्ड बॉयफ्रेंड Raj Nidimoru के साथ घूमती दिखीं Samantha Ruth Prabhu, फैंस बोले- 'ऑफिशियल कर दिया'

Dhadak 2 Trailer: Siddhant Chaturvedi और Triptii Dimri की धड़क 2 का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, मेकर्स ने शेयर किया नया पोस्टर

Advertisment
Latest Stories