Advertisment

अनुराग कश्यप की बेटी Aaliyah की Cocktail Party में चमके ये सितारे

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है. सोमवार, 9 दिसंबर को आलिया कश्यप की प्री- वेडिंग कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया गया...

New Update
अनुराग कश्यप की बेटी Aaliyah की Cocktail Party में चमके ये सितारे
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है. सोमवार, 9 दिसंबर को आलिया कश्यप की प्री- वेडिंग कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया गया. इस दौरान आलिया के पिता अनुराग कश्यप भी नज़र आए. उनके अलावा पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे भी नज़र आए.

आलिया और शेन का लुक

F

कपल की बात करे तो कॉकटेल पार्टी में आलिया और शेन बेहद खूबसूरत लग रहे थे. आलिया ने खुद को लाल रंग की ट्रांसपेरेंट साड़ी में स्टाइल किया था. इस दौरान उनके गले के हार ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. वहीं, शेन ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आएं. पार्टी में दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे. वही बेटी की प्री- वेडिंग कॉकटेल पार्टी में अनुराग कश्यप ब्लैक आउटफिट में नजर आएं.

खुशी कपूर

H

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की प्री-वेडिंग कॉकटेल पार्टी में आलिया की बेस्ट फ्रेंड खुशी कपूर भी पार्टी की शोभा बढ़ाने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने खुद को व्हाइट और गोल्डन ड्रेस में स्टाइल किया था. वह लहंगे में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती देखी गई. इससे पहले खुशी, आलिया की हल्दी पार्टी में नज़र आई थी. 

इदा अली

YT

इस प्री-वेडिंग कॉकटेल पार्टी का हिस्सा बनने के लिए इम्तियाज अली की बेटी इदा अली भी पहुंची. पार्टी में आई  इदा ने खुद को ऑरेंज कलर की साड़ी में स्टाइल किया था. उन्होंने अपने हाथों में एक छोटा –सा हैंडबैग भी लिया हुआ था. बता दें कि इदा भी एक फिल्ममेकर हैं.

अलाया एफ

H

वहीं एक्ट्रेस अलाया एफ भी आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे की प्री-वेडिंग कॉकटेल पार्टी में पहुंची. जो इस दौरान साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज में नजर आई.

इम्तियाज अली

K

फिल्ममेकर इम्तियाज अली भी आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे की प्री-वेडिंग कॉकटेल पार्टी में जश्न मनाने के लिए पहुंचे.
अंजिनी धवन

J

इस मौके पर एक्ट्रेस अंजिनी धवन को भी देखा गया, उन्होंने हॉट पिंक कलर का लहंगा पहना था. जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी. उन्होंने अपने कानों में हैवी झुके पहने थे.

वेदांग रैना

K

आलिया के इस प्री- वेडिंग फंक्शन में यंग स्टार ‘जिगरा’ के हीरो वेदांग रैना भी नज़र आए. उन्होंने इस फंक्शन के लिए एक डिजाइनर कुरते को चुना. 

L

आलिया कश्यप के इस प्री- वेडिंग फंक्शन में इन सितारों के अलावा इंटरनेट सेंसेशन ओरी, अदिति भाटिया, इब्राहिम अली खान, मीहिर अहूजा, जिनी धवन सहित कई और सितारे भी नज़र आए.

बता दें कि आलिया और शेन 11 दिसंबर (कल) मुंबई के बॉम्बे क्लब, महालक्ष्मी रेस कोर्स में शादी के बंधन में बंधेंगे

BY PRIYANKA YADAV

Read More

सिद्धार्थ का कटाक्ष: 'पुष्पा 2 की भीड़, JCB देखने वालों जैसी'

राज कपूर के 100 साल का जश्न:PM मोदी से मिलने पहुंचे रणबीर-आलिया-करीना

48 घंटे के रोमांटिक जश्न में खोए विक्की-कैटरीना,सेलिब्रेट की एनिवर्सरी

छोटे शहर और कम उम्र में स्टारडम पाने वाली Rati Agnihotri का अनोखा सफर

Advertisment
Latest Stories