/mayapuri/media/media_files/2024/12/10/jaGiu0e1ljTinM0y1k9B.jpg)
ताजा खबर:Rati Agnihotri Birthday:रति अग्निहोत्री बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने 80 और 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और अभिनय से लाखों दिल जीते. उनका जन्म 10 दिसंबर 1960 को मुंबई में हुआ.
मेहनत और लगन से कम समय में ही अपने अभिनय का जलवा
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Rati-Agnihotri-3.jpg)
मनोरंजन की चकाचौंध भरी दुनिया में लोग एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाते हैं. कलाकार बनने के लिए वे पूरी कोशिश भी करते हैं, लेकिन कई बार उनकी उम्र गुजर जाती है, लेकिन वे वो मुकाम हासिल नहीं कर पाते जिसके लिए वे प्रयास कर रहे होते हैं. हालांकि, कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से कम समय में ही अपने अभिनय का जलवा दिखाकर बहुत कुछ हासिल किया और कई लोगों के लिए मिसाल बन गए.
/mayapuri/media/post_attachments/736x/d0/c5/36/d0c536d63e29947946053458363bcead.jpg)
बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी ही एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बेहद कम उम्र में ही सफलता की ऊंचाइयों को छुआ और फिर लाखों लड़कियों की आइडल बन गईं. हम किसी और की नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक रति अग्निहोत्री की बात कर रहे हैं. रति अग्निहोत्री आज अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं.आइए इस खास मौके पर जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
/mayapuri/media/post_attachments/originals/9e/af/6f/9eaf6f3de1194f4bb0e9c4b307934199.jpg)
पढ़ाई के दौरान एक्टिंग भी करती थीं रति
/mayapuri/media/post_attachments/5435f96390d2c3ffad034872ae0f5b5b/tumblr_owpc38xdGu1uqguqmo1_1280.jpg)
रति अग्निहोत्री का जन्म मुंबई में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. वह एक छोटे से शहर से निकलकर मायानगरी में चमक उठीं. दरअसल, रति ने 10 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. रति जब 16 साल की हुईं तो उनके पिता परिवार के साथ चेन्नई शिफ्ट हो गए. यहां वह स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग भी करती थीं. उन्हीं दिनों तमिल के मशहूर डायरेक्टर भारती राजा अपनी नई फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश में थे. एक बार भारती राजा ने रति को एक स्कूल प्ले में एक्टिंग करते देखा. उन्होंने तुरंत रति के पिता से मुलाकात की और वादा किया कि वह एक महीने के अंदर यह फिल्म बना देंगे. इस पर रति के पिता ने उन्हें फिल्म में काम करने की इजाजत दे दी.
रति की पहली फिल्म
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2024/12/10/_724ad1675e97b2bed207dcb1212ffe67.jpeg?q=50&w=700&dpr=1.3)
इसके बाद 16 साल की उम्र में रति ने अपनी पहली फिल्म 'पुड़िया वरपुकल' में काम किया. 1979 में रिलीज हुई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म के हीरो भाग्यराज ने रति को तमिल सिखाई. वह उनके लिए हिंदी में डायलॉग लिखते थे. जल्द ही रति ने तमिल भाषा भी सीख ली. एक इंटरव्यू में रति ने बताया कि वह गलती से पंजाबी परिवार में आ गई थीं, लेकिन वह दिल से तमिलियन हैं. इस फिल्म को करने के बाद रति रातों-रात स्टार बन गईं. इसके बाद तो उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई.उन्होंने तीन साल के अंदर करीब 32 कन्नड़ और तेलुगु फिल्में कीं
/mayapuri/media/post_attachments/37e98da4009dbfb9809547a848d230a4/tumblr_npeuygTEEq1uqguqmo1_250.jpg)
कई स्टार्स के साथ किया काम
/mayapuri/media/post_attachments/etimestrendsetters-rati-agnihotri-the-charming-star-who-bewitched-everyone-with-her-elegant-style/photo/93048028/ETimesTrendsetters-Rati-Agnihotri-the-charming-star-who-bewitched-everyone-with-her-elegant-style.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/736x/7b/51/9b/7b519bee0a6bb4d0a3b9d89884e25dad.jpg)
उन्होंने रजनीकांत, कमल हासन, शोभन बाबू, चिरंजीवी और नागेश्वर राव, मिथुन जैसे बड़े तमिल स्टार्स के साथ काम किया.1981 में रति ने कमल हासन के साथ बॉलीवुड फिल्म 'एक दूजे के लिए' में काम किया. यह फिल्म भी सुपरहिट रही. इसके बाद रति ने 43 हिंदी फिल्मों में काम कर अपना मुकाम हासिल किया. रति की शादी से पहले उनके पिता का देहांत हो गया था. 9 फरवरी 1985 को उन्होंने आर्किटेक्ट अनिल विरवानी से शादी कर ली. रति कम समय में इतनी मशहूर हो गईं कि उन्होंने छोटे शहरों की लड़कियों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि वे भी छोटे गांव-कस्बों से निकलकर हीरोइन बनने का सपना देख सकती हैं
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Rati-Agnihotri-1264x720.webp)
लड़कियों के लिए बनीं रोल मॉडल
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/ch966592.jpg)
ऐसे समय में जब इंडस्ट्री पर पुरुषों का दबदबा था, रति ने छोटी सी उम्र में इंडस्ट्री पर राज किया और साबित कर दिया कि टैलेंट और मेहनत के लिए बड़े शहरों में रहने या मुंबई में पैदा होने की जरूरत नहीं होती, बल्कि आप अपनी काबिलियत के दम पर कहीं भी अपनी जगह बना सकते हैं और रति के इसी जुनून को देखकर गांव और छोटे शहरों की लड़कियां भी एक्ट्रेस बनने का सपना देखने लगीं और अपना करियर बनाने में जुट गईं. इंडस्ट्री पर राज करने वाली रति ने शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया.1987 में रति और अनिल को तनुज नाम का एक बेटा हुआ. इसके बाद वह पूरी तरह से अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों में व्यस्त हो गईं
/mayapuri/media/post_attachments/cloud/2021/07/27/bPr2sx4u-x15-1426417081-rati-agnihotri.jpg.pagespeed.ic.WpOAgBKjBN.jpg.jpg)
Rati Agnihotri with Her son Tanuj Virwani
रति की वापसी
रति इतनी खूबसूरत थीं कि शादी के बाद भी उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन उन्होंने अपने परिवार के लिए फिल्में नहीं कीं. शादी के बाद रति 30 साल तक लाइमलाइट से दूर रहीं, लेकिन एक दिन अचानक उन्हें पुलिस स्टेशन में बैठा पाया गया. उन्हें पुलिस स्टेशन में देखकर हर कोई हैरान रह गया. वहां उन्होंने अपने पति अनिल विरवानी पर प्रताड़ित करने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया और खुद पति से अलग होकर अपने बेटे के साथ रहने लगीं. 16 साल तक फिल्मों से दूर रहीं रति ने साल 2001 में फिल्मों में वापसी की. उन्होंने फिल्म 'कुछ खट्टी कुछ मीठी' में काजोल की ग्लैमरस मां का किरदार निभाया. इसके बाद उन्होंने फिल्म 'यादें' और 'देव' में काम किया. साथ ही 20 साल बाद उन्होंने साउथ इंडियन फिल्मों में भी एंट्री की. वर्ष 2001 में ही उन्होंने फिल्म 'मजुनू', 2003 में 'अन्यार' और एक अंग्रेजी फिल्म भी की, तब से वह कई छोटे-बड़े प्रोजेक्ट करती आ रही हैं.
/mayapuri/media/media_files/2024/12/10/hpA0oTLLgV1weoesbEZL.png)
Read More
धर्मेंद्र पर धोखाधड़ी का आरोप, दिल्ली कोर्ट ने भेजा समन
इरफान की सीमा पार पतंग उड़ाने की थी ख्वाहिश,शशांक अरोड़ा ने किया खुलासा
रणबीर कपूर ने बताया क्यों 'ब्रह्मास्त्र' उनके और आलिया के लिए है खास
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)