/mayapuri/media/media_files/2025/04/19/hLFXZStXuqEg5rNwvdqf.jpg)
MANY CELEBS ATTEND MARRIAGE CEREMONY OF SEEMA SINGH DAUGHTER MEGHNA SINGH
MANY CELEBS ATTEND MARRIAGE CEREMONY OF SEEMA SINGH DAUGHTER MEGHNA SINGH: बीती रात, शुक्रवार 18 अप्रैल को मुंबई में एंटरप्रेन्योर सीमा सिंह (Seema Singh) की बेटी मेघना सिंह (Meghna Singh) की शादी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. इस शादी के कार्यक्रम में मनोरंजन, राजनीति और आध्यात्मिक जगत के कई जाने-माने चेहरे नज़र आए. आइये जाने कि मेघना सिंह और शंतनु चौधरी की शादी में किस- किस ने शिरकत लीं.
मेघना सिंह (Meghna Singh)
अपनी ज़िंदगी के इस खास मौके पर मेघना ने गुलाबी रंग का बेहद खूबसूरत लहंगा पहना था, जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही थीं. इस दौरान उन्होंने हैवी डायमंड और सिल्वर ज्वेलरी पहनी थी. अपने हैवी चोकर नेकलेस, माथा पट्टी और एलिगेंट मेकअप के साथ उन्होंने रॉयल ब्राइडल लुक को पूरा किया. वहीं दूल्हे शंतनु सफेद शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे.
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली सीमा सिंह की बेटी मेघना और शंतनु की शादी में रेड आउटफिट में नजर आई.
नुपुर सेनन (Nupur Sanon)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन और एक्ट्रेस नुपुर सेनन मेघना और शंतनु की शादी में देखी गयी. इस मौके पर उन्होंने ग्रीन बनारसी लहंगा और ब्लैक चोली पहनी हुई थी. इसके साथ उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा था.
अनुपम खेर (Anupam Kher)
दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने भी मेघना की शादी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इस दौरान वे सूट- बूत में देखे गए.
जया किशोरी (Jaya Kishori)
प्रसिद्ध आध्यात्मिक वक्ता व मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी को भी इस शादी समारोह में देखा गया. इस मौके पर बेहद सिंपल लुक में देखी गयी.
आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray)
इस शादी समारोह में राजनेता आदित्य ठाकरे ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
Wedding ceremony
इन सितारों के अलावा सीमा सिंह (Seema Singh) की बेटी मेघना सिंह की शादी में दर्शन कुमार (Darshan Kumar), जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique), आसिफ भामला (Asif Bhamla), राहुल कनल (Rrahul Narain Kanal), मोहित कम्बोज (Mohit Kamboj), आशीष शेलर (Ashish Shelar) और असलम शेख (Aslam Shaikh) सहित कई फेमस चेहरे शामिल हुए.
by PRIYANKA YADAV