/mayapuri/media/media_files/2024/10/31/iCJShbFFksp1oMq9REUV.jpg)
कभी खुशी कभी गम
शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर जैसे कलाकारों से सजी ‘कभी खुशी कभी गम’ (2001) फिल्म में परिवार और रिश्तों की अहमियत को बखूबी दिखाया गया है. इस फिल्म का एक सीन जिसमें है जब जया बच्चन अपने बेटे यानी शाहरुख खान के लिए दरवाजे पर आरती की थाल लिए खड़ी होती हैं. यह सीन दिवाली के अवसर के लिए फिल्माया गया है. इस सॉन्ग के बोल समीर ने लिखे हैं. इस गाने को जतिन-ललित ने कंपोज़ किया है और लता मंगेशकर ने गाया है.
जलते दिये
सलमान खान और सोनम कपूर पर फिल्माया गया ये गाना फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ (2015) का है. यह गाना दिवाली के फेस्टिवल पर आधारित है. इसे इरशाद कामिल ने लिखा है. वहीं इसका म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने दिया है. इस गाने को हर्षदीप कौर, अन्वेषा दत्ता, विनीत सिंह और शादाब सबरी ने गाया है.
आई है दिवाली
यह गाना साल 2021 में आई फिल्म 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया' का है. इसके बोल है “आई है दिवाली सुनो जी घरवाली”. इस गाने को दिवाली पर फिल्माया गया है. ‘आई है दिवाली' गाने में पूरे मोहल्ले को दीयों से सजी एक अच्छी तरह से रोशनी वाली सड़क पर एक साथ आते हुए खूबसूरती से दिखाया गया है, जो त्योहार के सार को एक आकर्षक और उत्सवपूर्ण तरीके से दिखाता है. यह गाना आपके त्योहार की रौनक को और बढ़ा देगा.
जादुई
यह गाना फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (2023) का है. जिसे रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पर फिल्माया गया है. गाने में दिवाली सेलेब्रेशन को दिखाया गया है. जिसमें ओरेंज सूट पहने श्रद्धा फुलझड़ी जलाती है. इस गाने को जुबिन नौटियाल ने गाया है. वहीँ इसके बोल लिखे है अमिताभ भटाचार्य ने लिखे है और म्यूजिक प्रीतम ने दिया है.
दीपावली मनाई सुहानी
आशा भोसले जी की सुरीली आवाज़ में गाया गया गाना ‘दीपावली मनाई सुहानी’ फिल्म ‘शिरडी के साईं बाबा’ (1977) का है. इसमें एक छोटी लड़की दिवाली मना रही है और साथ ही यह भी गा रही है. इस गाने को पांडुरंग दीक्षित ने लिखा है और आशा भोसले ने गाया है. इस गाने के बोल है “ दीपावली मनाये सुहानी, मेरे साई के हाथों में जादू का पानी.”
मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली
यह गाना फेमस फिल्म "होम डिलीवरी" (2005) का है. इसके बोल है- मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली. फिल्म में विवेक ओबराय, आयशा टाकिया और महिमा चौधरी है. इस फिल्म में संगीत विशाल-शेखर ने दिया है जबकि इसे सुनिधि चौहान, विशाल और सूरज ने गाया है. यह गीत दिवाली पर एक साथ आने के सार का जश्न मनाता है. टी सीरीज कंपनी का यह गाना आज भी दिवाली के सबसे बेहतरीन गानों में से एक माना जाता है.
दीप दिवाली के झूठे
धर्मेंद्र पर फिल्माया गया और किशोर कुमार की मधुर आवाज में गाया गया फिल्म ‘जुगनू’ (1973) का यह गाना आज भी दिवाली के गीतों में लोकप्रिय है. इस गाने को किशोर कुमार के साथ-साथ सुषमा श्रेष्ठा ने भी अपनी आवाज दी है. सचिन देव बर्मन के संगीत से सजी इस फिल्म के गाने आनंद बक्षी ने लिखे थे. दीपावली का यह गाना आज भी कमाल करता है. प्रमोद चक्रवर्ती के निर्देशन में बनी यह फिल्म सत्तर के दशक की सफल फिल्मों में एक थी. इस फिल्म के बाद धर्मेंद्र – हेमा की पॉपुलर जोड़ी की हिट फिल्मों में शुमार हो गई थी.
दीप जलेंगे दीप, दीवाली आई हो
फिल्म “पैसा” (1957) का गाना ‘दीप जलेंगे दीप, दीवाली आई हो’ दिवाली का एक ऐसा गाना है, जिसमें उस ज़माने के चार दिग्गज गायकों ने अपनी आवाज दी है. गाने ‘दीप जलेंगे दीप, दीवाली आई हो’ में मुहम्मद रफी, गीता दत्ता, शमशाद बेगम और मुबारक बेगम ने अपनी आवाज़ दी. राम गांगुली के संगीत से सजी से फिल्म के इस गाने को लालचंद बिस्मिल ने लिखा था.
आयी दिवाली आयी
1958 में आई फिल्म 'खजांची' का गाना 'आयी दिवाली आयी' भी दिवाली के त्योहार पर आधारित बड़ा ही मधुर संगीत है. इस गाने को आशा भोसले ने गाया है वहीँ इसे रजिंदर कृष्णा ने लिखा है. मदन मोहन ने इसका संगीत दिया है. यह फिल्म बलराज साहनी, श्यामा, हेलेन और राजेंद्र कुमार जैसे सितारों से सजी है.
लाखों तारे आसमान में
फिल्म ‘हरियाली और रास्ता‘ (1962) का गाना ‘लाखों तारे आसमान में’ मनोज कुमार पर फिल्माया गया है. मुकेश और लता मंगेशकर की आवाज़ में सजा यह गाना दिवाली के पर्व पर आधारित है. अपने ज़माने की मशहूर संगीतकार जोड़ी शंकर जयकिशन ने इसे अपने संगीत से सजाया है. यह फिल्म माला सिन्हा मनोज कुमार की सुपरहिट फिल्मों में से एक है.
ढोली तारो ढोल बाजे
रोमांटिक स्टोरी पर आधारित फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ (1999), का यह सुपरहिट गाना ‘ढोली तारो ढोल बाजे’ में दिवाली के फेस्टिवल को बहुत ही भव्यता के साथ दिखाया गया है. इस गाने में यह दिखाया गया है कि राजस्थान की पृष्ठभूमि में दिवाली को कैसे मनाया जाता है. इस्माइल दरबार के संगीत से सजी इस फिल्म के लिए गीत महबूब ने लिखे है. कविता कृष्णामूर्ति, विनोद राठोड, करसन सरगाथिया ने इसे अपनी आवाज दी है.
आई दिवाली आई दिवाली
फिल्म 'रतन' (1944) के गाने 'आई दिवाली आई दिवाली' भी दीपावली पर फिल्माया गया गाना है. इस गाने को जोहराबाई अंबालेवाली ने गाया है. डी.एन.मधोक ने इस गाने को लिखा है. दिवाली के त्योहार की रौनक इस गाने में साफ नजर आती है. इस फिल्म में स्वर्ण लता और करण दीवान है.
दिये जलते हैं
‘दीये जलते हैं’ फिल्म नमक हराम (1973) का एक क्लासिक और भावपूर्ण गीत है, जिसे किशोर कुमार ने खूबसूरती से गाया है. अपनी कोमल धुन और दिल को छू लेने वाले बोलों के साथ, यह गीत दोस्ती, प्यार और एकजुटता के विषयों को व्यक्त करता है, जो इसे दिवाली की भावना के लिए एकदम सही बनाता है.
कैसे दिवाली मनाएं हम
यह गाना 1959 की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘पैगाम’ का एक क्लासिक गाना है. इस गाने को महान मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज़ दी है, जिसे अभिनेता जॉनी वॉकर पर फिल्माया गया है. ब्लैक एंड व्हाइट में शूट किए गए इस गाने में जॉनी ने समुदाय को वित्तीय संघर्ष और वर्ग व्यवस्था के बारे में बताया है.
पैरों में बंधन है
दिवाली मनाने के लिए सबसे बेहतरीन बॉलीवुड गानों में से एक मोहब्बतें (2000) से आता है. इस गाने की शुरुआत पारंपरिक ढोल से होती है, जो एक क्लासिक भारतीय बीट तक जाती है जिसमें वो सभी जटिल ध्वनियाँ हैं जिनकी आप फिल्म संगीत जोड़ी जतिन-ललित से उम्मीद करते हैं. इस गाने में उदभव, मनोहर शेट्टी, ईशान, श्वेता पंडित, सोनाली भटावडेकर और प्रीता मजूमदार के रूप में छह सिंगर हैं. इस गाने को जतिन-लालित और आनंद बक्शी ने कंपोज़ किया है और यह गाना उद्य चोपड़ा, अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ ख़ान, ऐश्वर्या राय,जिमी शेरगिल, उदय चोपड़ा, प्रीति झंगियानी, शमिता शेट्टीऔर किम शर्मा पर फिल्माया गया है.
मेले हैं चिरागों की
यह गाना फिल्म ‘नज़राना’ (1961) का है. फ़िल्म में राज कपूर और वैजयंतीमाला मुख्य भूमिका में हैं. इस गाने को लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी है. वही राजेन्द्र कृष्णन ने इसे लिखा है. इसका म्यूजिक रवि ने दिया है.
by PRIYANKA YADAV
Read More:
Abhishek Bachchan की फिल्म I Want To Talk का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज
ऋतिक रोशन इस दिन से आलिया और शरवरी संग शुरु करेंगे Alpha की शूटिंग
Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी
बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’ के एडिटर Nishadh Yusuf का हुआ निधन