Advertisment

Pan-India Stars: यह उभरते हुए पैन-इंडिया सितारें

बॉलीवुड की एक नई पीढ़ी अब रीजनल सीमाओं को तोड़ रही है और ऐसे करियर बना रही है जो कई फिल्म इंडस्ट्रीज़ को जोड़ते हैं. ये उभरते सितारे सिर्फ हिंदी सिनेमा तक सीमित नहीं हैं, वे साउथ इंडियन फिल्मों और अन्य भाषाओं में भी अपनी पहचान बना रहे हैं...

New Update
This rising pan India actor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Rising Pan India Actor: बॉलीवुड की एक नई पीढ़ी अब रीजनल सीमाओं को तोड़ रही है और ऐसे करियर बना रही है जो कई फिल्म इंडस्ट्रीज़ को जोड़ते हैं. ये उभरते सितारे सिर्फ हिंदी सिनेमा तक सीमित नहीं हैं, वे साउथ इंडियन फिल्मों और अन्य भाषाओं में भी अपनी पहचान बना रहे हैं और पैन-इंडिया एक्टर के रूप में अपनी जगह बना रहे हैं. ये अभिनेता एक नए दौर का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहां क्षेत्रीय सिनेमा की सीमाएं धुंधली हो रही हैं. अलग-अलग इंडस्ट्रीज़ में काम करके, ये न सिर्फ अपने कला के दायरे को बढ़ा रहे हैं बल्कि ऐसी कहानियां भी रच रहे हैं जो पूरे देश के दर्शकों को जोड़ती हैं. जैसे-जैसे पैन-इंडिया एक्टर शब्द लोकप्रिय हो रहा है, ये युवा सितारे भारतीय सिनेमा के एकजुट भविष्य की राह दिखा रहे हैं.

Advertisment

यहाँ हैं कुछ नाम, जो इस बदलाव की मशाल थामे हुए हैं:

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor)

Shanaya Kapoor Photo:

शनाया कपूर ने विक्रांत मैसी के साथ आंखों की गुस्ताखियां से बॉलीवुड में एंट्री की. अब वे मोहनलाल के साथ मलयालम फिल्म वर्षाभा में कदम रख रही हैं, इसके बाद लक्ष्य के साथ बेधड़क और तू या मैं में भी दिखेंगी. उनकी बढ़ती फिल्मोग्राफी उनके पैन-इंडिया स्टारडम की ओर इशारा करती है.

श्रीलीला (Sreeleela)

sreeleela

तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस श्रीलीला अब कार्तिक आर्यन के साथ अनुराग बासु की तू मेरी ज़िंदगी है (पहले आशिकी 3) से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. खबरें हैं कि वे वरुण धवन और इब्राहिम अली खान के साथ भी प्रोजेक्ट्स कर सकती हैं. उनकी एंट्री से हिंदी सिनेमा में एक नया टैलेंट जुड़ने वाला है.

सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar)

Saiee Manjrekar

वेटरन एक्टर-फिल्ममेकर संजय मांजरेकर की बेटी सई ने बॉलीवुड में दबंग 3 से सलमान खान के साथ डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने तेलुगु स्पोर्ट्स ड्रामा गनी और पैन-इंडिया हिट फिल्म मेजर से अपनी पहचान बढ़ाई. सई ने स्कंदा*(तेलुगु) में राम पोथिनेनी के साथ काम किया और हिंदी फिल्मों औरॉं में कहां दम था व कुछ खट्टा हो जाए में नज़र आईं. इस साल वे तेलुगु फिल्म अर्जुन S/O व्यजयंती में लीड रोल में दिखीं और फिलहाल राम चरण के प्रोडक्शन द इंडिया हाउस की शूटिंग कर रही हैं

आदर्श गौरव (Adarsh Gourav)

Adarsh Gourav

माय नेम इज़ खान में युवा शाहरुख खान का किरदार निभाने से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने तक, आदर्श ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित की है. रुख, मॉम, लीला, खो गए हम कहां, सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव और नेटफ्लिक्स की गन्स एंड गुलाब्स में उनके शानदार अभिनय ने उन्हें अलग पहचान दी. द व्हाइट टाइगर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाप छोड़ने के बाद उन्होंने एक्सट्रापोलेशन्स और एलियन अर्थ जैसी ग्लोबल प्रोजेक्ट्स कीं. इस साल के अंत तक वे एक तेलुगु साइकॉलॉजिकल ड्रामा से साउथ में डेब्यू करेंगे और फिलहाल आनंद एल राय की तू या मैं की शूटिंग कर रहे हैं.

सारा अर्जुन (Sara Arjun)

Sara Arjun

एक्टर राज अर्जुन की बेटी सारा ने बतौर चाइल्ड एक्टर हिंदी और तमिल फिल्मों से करियर की शुरुआत की. मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन: पार्ट 1 और 2 में उनके काम को खूब सराहा गया. अब वे रणवीर सिंह के साथ दुरंधर (हिंदी) में लीड एक्ट्रेस के रूप में दिखेंगी. इसके बाद वे तेलुगु डेब्यू यूफोरिया.और पैन-इंडिया फिल्म कोटेशन गैंग: पार्ट 1 में नज़र आएंगी.

रोहित सराफ (Rohit Suresh Saraf)

Rohit Saraf

अपने चॉकलेट बॉय लुक के लिए मशहूर रोहित ने डियर जिंदगी से डेब्यू किया और हिचकी, द स्काई इज़ पिंक, लूडो और विक्रम वेधा जैसी फिल्मों में बेहतरीन काम किया. उनकी वेब सीरीज़ मिसमैच्ड और फील्स लाइक इश्क़ भी हिट रहीं. रोहित ने तमिल फिल्म कमली फ्रॉम नदुक्कवेरी से साउथ में कदम रखा और हाल ही में पैन-इंडिया फिल्म ठग लाइफ में भी नज़र आए. उनका अगला प्रोजेक्ट धर्मा प्रोडक्शंस की सनी संस्कारी की तुलसी कुमार है.

वामीका गब्बी (Wamiqa Gabbi)

Wamiqa Gabbi

नीली आंखों वाली टैलेंटेड वामीका ने लगभग हर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री—हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में काम किया है. ग्रहण, मॉडर्न लव: मुंबई, मॉडर्न लव: चेन्नई, जुबिली और चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली में उनके शानदार अभिनय ने उन्हें एक बहुमुखी स्टार बना दिया. वामीका जल्द ही पैन-इंडिया फिल्म गुडाचारी 2 में अदिवि शेष और इमरान हाशमी के साथ नज़र आएंगी, इसके बाद तमिल फिल्मों इरावाकालम और जिनी में भी दिखेंगी.

Read More

The Bads of Bollywood 2: Rajat Bedi ने की आर्यन खान की बैड्स ऑफ बॉलीवुड 2 की पुष्टि

Homebound Box Office Collection: ईशान खट्टर और जान्हवी की 'होमबाउंड' ने तोड़ा बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड?

राष्ट्रीय पुरस्कार और स्वास्थ्य संघर्ष पर Vaibhavi Merchant ने शेयर किए विचार

Thamma Trailer: इंसानों का खून पीने आया Thama

Tags : PAN INDIA | Pan India film | Pan India powerhouse | Pan India Press Meet | pan india south stars | Pan India star | Pan India star Pooja Hegde | Pan-India sensation | shanaya kapoor | Sreeleela | Saiee Manjrekar | Adarsh Gourav | Sara Arjun | wamiqa gabbi | Rohit Suresh Saraf | Rohit Saraf 

Advertisment
Latest Stories