Advertisment

Priyanka Chahar Choudhary: प्रियंका चाहर चौधरी ने प्लास्टिक सर्जरी अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

ताजा खबर: Priyanka Chahar Choudhary: टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी के लुक और सर्जरी को लेकर अफवाहें फैलीं. वहीं अब प्रियंका चाहर चौधरी ने इन खबरों को खारिज किया.

New Update
Priyanka Chahar Choudhary
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Priyanka Chahar Choudhary: टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary)  अपने अपकमिंग शो ‘नागिन 7’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस के लुक और सर्जरी को लेकर अफवाहें फैलीं. वहीं अब  प्रियंका चाहर चौधरी ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि हर किसी को अपने लुक को बेहतर बनाने का अधिकार है.

Advertisment

Priyanka Chahar Choudhary: एकता कपूर की नई नागिन बनीं प्रियंका चाहर चौधरी

सर्जरी को लेकर प्रियंका चाहर चौधरी ने कही ये बात (Priyanka Chahar Choudhary on plastic surgery rumours)

Priyanka Chahar Choudhary

दरअसल, प्रियंका चाहर चौधरी ने सर्जरी करवाने को लेकर बात करते हुए कहा, “ये सब चीजें बहुत समय से हो रही हैं. मैं पिछले साल भर दवा ले रही थी और मुझे एंटीबायोटिक्स की बहुत ज़्यादा डोज़ दी गई थी, लेकिन ज़्यादातर लोगों को यह नहीं पता. इससे मेरा वज़न कम हो गया, लेकिन मेरा चेहरा फूला हुआ था, भले ही लोगों को लगा कि यह कुछ और है. जहाँ तक छोटी-मोटी बातों की बात है, वह ठीक है. हर किसी को अपना लुक बेहतर बनाने का हक है, और यह पूरी तरह से मेरी मर्ज़ी है. अगर मैं काजल लगाती हूं या लेंस पहनती हू, तो लोग सोचने लगते हैं कि मैंने अपने चेहरे के साथ कुछ किया है. दोस्तों, यह मेरा चेहरा है और इसकी अपनी पर्सनैलिटी है. यह बस थोड़ा सा टच-अप या मेकअप है. अगर आप इसे मेकअप के तौर पर तोड़ते हैं, तो भी लोग कुछ न कुछ कहते ही हैं, और यह सही नहीं है”.

Don 3: Ranveer Singh ने क्यों छोड़ी ‘डॉन 3’, सामने आई असली वजह

'मैं ट्रोलिंग से खुद पर असर नहीं पड़ने देतीं'- प्रियंका चाहर चौधरी

Priyanka Chahar Choudhary

वहीं बातचीत के दौरान जब ट्रोल्स के लुक्स को जज करने के बारे में प्रियंका चाहर चौधरी के बारे में पूछा गया. इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “इसमें क्या प्रॉब्लम है? यह आपकी चॉइस है. यह आपका चेहरा है और यह पूरी तरह आप पर डिपेंड करता है. अगर किसी को यह बुरा भी लगता है, तो भी यह आपका फैसला है. तो लोगों को इस पर कमेंट करने या इसकी चिंता करने की जरूरत क्यों महसूस होती है? मैं मानती हूं कि हम पब्लिक फिगर हैं, लेकिन कभी-कभी लोग बहुत इनसेंसिटिव हो जाते हैं, और ऐसा नहीं होना चाहिए. मैं अब भी इसे स्पोर्टिंगली लेती हूं, लेकिन बहुत से लोग ऐसे कमेंट्स को हैंडल नहीं कर पाते”.

Sunita Ahuja ने कंफर्म किया Govinda का अफेयर

‘नागिन 7’ में नजर आएंगी प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary will be seen in 'Naagin 7')

वर्कफ्रंट की बात करें तो टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 7’ (Naagin 7) में मुख्य भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में सलमान खान ने मंच पर खुद उनके नाम की आधिकारिक घोषणा की थी.  ‘उडारियां’ जैसे शो से लोकप्रियता हासिल करने वाली प्रियंका ‘नागिन 7’ में अपने नए और दमदार किरदार से दर्शकों को चौंकाने वाली हैं. 

Dhurandhar: Ram Gopal Varma ने धुरंधर की सफलता पर कही ये बात

‘नागिन 7’की स्टार कास्ट कौन सी हैं?

naagin 7

naagin 7

इस सीज़न की स्टार कास्ट बहुत दमदार है. प्रियंका और साहिल के अलावा, ईशा सिंह ('इश्क का रंग सफ़ेद'), नामिक पॉल ('एक दीवाना था'), विहान वर्मा, रिब्बू मेहरा, कुशाग्र दुआ, प्रतीक्षा राय, निवेदिता पाल और आफरीन दबेस्तानी भी लीड रोल में नज़र आएंगे. शो के प्रीमियर की बात करें तो, यह 27 दिसंबर, 2025 को कलर्स टीवी पर डेब्यू करने वाला है. 

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. क्या प्रियंका चाहर चौधरी ने वास्तव में प्लास्टिक सर्जरी करवाई है?(Has Priyanka Chahar Choudhary undergone plastic surgery?)

A1. नहीं, प्रियंका चाहर चौधरी ने इन अफवाहों को खारिज किया है.

Q2. अफवाहें क्यों उड़ीं? (Why did these rumours start?)

A2. अफवाहें उनके अपकमिंग शो ‘नागिन 7’ और बदलते लुक को लेकर फैलीं.

Q3. प्रियंका ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी? (What was Priyanka’s reaction to these rumours?)

A3. उन्होंने कहा कि हर किसी को अपना लुक बेहतर बनाने का हक है और अफवाहें केवल अटकलें हैं.

Q4. प्रियंका चाहर चौधरी अभी किस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं? (What project is Priyanka Chahar Choudhary currently working on?)

A4. वह अपने अपकमिंग शो ‘नागिन 7’ की तैयारी में व्यस्त हैं.

Q5. क्या प्रियंका ने अपने लुक में कोई बदलाव किया है? (Has Priyanka changed her look?)

A5. उन्होंने बदलाव की अफवाहों को नकारते हुए कहा कि यह उनका व्यक्तिगत हक है अगर कोई अपने लुक में बदलाव करना चाहे.

Tags : priyanka chahar choudhary latest news | Naagin 7 Full Episode | Naagin 7 Latest episode | Naagin 7 New episode | naagin 7 new update | Naagin 7 New Promo 2025 | naagin 7 new promo

Advertisment
Latest Stories