/mayapuri/media/media_files/2025/11/13/ranbir-kapoor-2025-11-13-18-35-45.jpg)
Ranbir Kapoor And Alia Bhatt News: हाल ही में बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल में शामिल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जोड़ी को एक कार्यक्रम में देखा गया. जिसकी विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसे देखकर नेटिजंस प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/13/ranbir-and-alia-instagram-2025-11-13-17-27-31.webp)
आलिया संग थिरके रणबीर
वायरल हो रहे वीडियो में आलिया एक डिज़ाइनर ड्रेस पहने दिख रही हैं, तो रणबीर काले रंग के कोट-पैंट में नजर आए. इवेंट में यह खूबसूरत कपल स्टेज पर रणबीर की लोकप्रिय फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' (Yeh Jawaani Hai Deewani) के गाने 'बदतमीज दिल' (Badtameez Dil) पर जमकर झूमते नजर आ रहे हैं.
Ranbir kapoor and alia bhatt dance on badtameez dil song video viral on social media
नेटिज़न्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, नेटिज़न्स की ओर से कमेंट्स की बाढ़ आ गई. किसी ने इसे “सुपर से ऊपर” बताया, तो किसी ने लिखा, “क्या प्यारा जोड़ा है!” वहीं कई फैंस ने रणबीर और आलिया के डांस मूव्स की तारीफ करते हुए दिल वाले इमोजी से अपना प्यार जताया.
इसके अलावा इस इवेंट में आलिया को अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) के सुपरहिट गाने ‘झुमका’ पर भी डांस करते हुए देखा जा सकता है.
खेला फोटो कैप्शन गेम
इवेंट के दौरान आलिया और रणवीर ने एक मज़ेदार फोटो कैप्शन गेम खेला, जिसमें दोनों को एक-एक तस्वीर देखकर उसका फनी कैप्शन बताना था. जैसे ही पहली तस्वीर स्क्रीन पर आई, रणवीर ने हंसते हुए कहा – “ये फोटो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे आलिया ने मुझसे झगड़ा किया है और वो जीत गई है. अब वो ‘पीस आउट’ दे रही है — I’m right again!” इस पर सब हंस पड़े. इसके बाद रणवीर की अगली तस्वीर दिखाई गई, तो आलिया ने तुरंत जवाब दिया – “Running home to put my dog to sleep!” इस प्यारे जवाब पर दर्शकों ने तालियां बजाईं. वहीं, जब आलिया की फेस मास्क वाली फोटो आई, रणवीर ने मजाकिया अंदाज़ में कहा – “मैं तो कहूंगा ये आलिया का wake-up look है, लेकिन नहीं कहूंगा! असल में वो स्किनकेयर की बहुत शौकीन है और अपनी त्वचा व हेल्थ का खूब ध्यान रखती है. ये शायद उसके फॉर्महाउस की फोटो है. वैसे सच कहूं, उसे किसी क्रीम की ज़रूरत नहीं, उसकी स्किन तो पहले से ही ग्लो करती है.” इस पर आलिया ठहाका लगाकर हंस पड़ीं. और जब रणवीर की शर्टलेस फोटो सामने आई, तो आलिया ने मुस्कराते हुए कहा – “A little flex before my cheat meal!” रणवीर ने हंसते हुए कहा, “परफेक्ट कैप्शन!”
रणबीर का है फेक अकाउंट
इस इवेंट में रणबीर ने पहली बार खुलासा किया कि वे इन्स्टाग्राम (Instagram) पर आधिकारिक तौर पर नहीं हैं”, लेकिन उनका एक Finsta यानी Fake Instagram Account जरूर है. इस बारे में बताते हुए रणबीर ने कहा, “मैं आधिकारिक तौर पर इंस्टाग्राम पर नहीं हूं. लेकिन मेरा एक Finsta है — यानी एक फेक इंस्टा अकाउंट. दुनिया में इतने अद्भुत लोग हैं जो प्रेरणादायक काम करते हैं, इसलिए मैं उन्हें फॉलो करना चाहता था. मगर बतौर एक्टर, अगर मैं आधिकारिक रूप से इंस्टाग्राम पर आ जाऊं, तो मुझ पर यह जिम्मेदारी होगी कि मैं खुद को दुनिया के सामने दिखाऊं. मुझे लगता है कि मेरे पास पहले से ही एक माध्यम है — मेरा अभिनय और मेरी फिल्में — जिससे मैं खुद को दुनिया के सामने पेश कर सकता हूं. वही मेरे लिए काफी है.”
इस बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने सोचा कि अब तो एक आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट बना ही लें, तो रणबीर ने हंसते हुए जवाब दिया, “असल में, मेरे Finsta अकाउंट पर मैंने अपनी बेटी के साथ एक रील बनाई थी. लेकिन उस पर कोई फॉलोअर्स नहीं हैं, तो वो सिर्फ मेरे मजे के लिए था.”
आलिया ने खुलासा किया
उनकी पत्नी आलिया भट्ट ने इस पर मजेदार खुलासा किया उन्होंने कहा, “रणबीर मुझे भी अपने Finsta अकाउंट को फॉलो करने नहीं देते. वो कहते हैं कि अगर मैंने फॉलो किया तो सबको पता चल जाएगा कि ये उन्हीं का अकाउंट है. इसलिए मैं सिर्फ उनके फोन में झाँककर ही देख लेती हूँ. उनके अकाउंट पर अब तक बस दो रील हैं, जिन्हें शायद सिर्फ दो लोग ही देख पाए होंगे.”
रणबीर-आलिया दुबई में बनाएंगे अपना प्राइवेट आइलैंड
बॉलीवुड पावर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अब रियल एस्टेट की दुनिया में एक बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. चर्चा है कि दोनों दुबई के एक नामी डेवलपर के साथ मिलकर अपने निजी आइलैंड प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस प्रस्तावित प्रोजेक्ट में लक्ज़री विला, खूबसूरत प्राइवेट बीच, और विश्वस्तरीय हॉस्पिटैलिटी अनुभव शामिल होंगे. अगर इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक पुष्टि होती है, तो यह रणबीर और आलिया के लिए न सिर्फ एक बड़ा निवेश बल्कि एक आगे की सोच और हिम्मत भरा फैसला साबित होगा.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/13/sanjay-ranbir-vicky-alia-2025-11-13-17-21-49.jpg)
आलिया-रणबीर का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देंगे. दोनों संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ (Love and War) में मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं, जो क्लासिक फिल्म ‘संगम’ से प्रेरित बताई जा रही है. फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी अहम किरदार में नजर आएंगे और इसके 2026 में रिलीज होने की संभावना है. वहीं आलिया अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स और अन्य बॉलीवुड फिल्मों में व्यस्त हैं, जबकि रणबीर जल्द ही ‘रामायण’ में भी दिखाई देंगे.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/13/love-and-war-2025-11-13-17-21-21.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/13/ramayana_2026_film-2025-11-13-17-22-28.jpeg)
Read More:
दिल्ली क्राइम का तीसरा सीजन हुआ रिलीज़,जानिए कब और कहां देखे
सुनंदा शर्मा का फैन मोमेंट वायरल — कॉन्सर्ट में किया गले, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो!
Tags : about Alia Bhatt | actress alia bhatt | actress alia bhatt interview hindi | A decade of Alia Bhatt | alia bhatt about her crush | Alia Bhatt actress | alia bhatt affairs list | Alia Bhatt again pregnant | alia bhatt age | alia bhatt airport look | alia bhatt ai viral video | Alia Bhatt and Ranbir Kapoor daughter name Raha | Actor Ranbir Kapoor | actress ranbir kapoor news today | Alia Bhatt and Ranbir Kapoor | Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Photos | alia bhatt ranbir kapoor at mumbai airport | ranbir kapoor new movie | Ranbir Kapoor news | ranbir kapoor ramayana | ranbir kapoor ramayana update | Ranbir Kapoor Ramayan Movie | Ranbir Kapoor film | Ranbir Kapoor films
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)