/mayapuri/media/media_files/2025/12/10/sheena-chohan-2025-12-10-18-00-07.jpg)
यूएन से हीरो अवॉर्ड जीत चुकीं अभिनेत्री और ह्यूमन राइट्स एम्बेसडर शीना चौहान अब एक नए अंतरराष्ट्रीय प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए समानता, भेदभाव, महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पर वैश्विक स्तर पर बातचीत आगे बढ़ा रही हैं
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/10/sa-2025-12-10-17-46-35.jpeg)
शीना चौहान ने साउथ एशिया में 150 मिलियन से ज़्यादा लोगों तक मानवाधिकारों की जागरूकता पहुँचाई है। इस मिशन में उन्होंने प्रीति ज़िंटा, सोनाक्षी सिन्हा, गुनित मोंगा, सोनू सूद सहित कई कलाकारों के साथ काम किया। अब शीना अमेरिका के कई कलाकारों और प्रभावशाली हस्तियों के साथ मिलकर भारत की मानवाधिकार सोच को दुनिया तक पहुँचाने की तैयारी में हैं। (Sheena Chauhan UN Hero Award speech)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/10/sheena-chauhan-un-hero-award-2025-12-10-17-52-37.jpeg)
उनकी कैंपेन में शिक्षा का अधिकार, भेदभाव खत्म करना, मानव तस्करी और गुलामी रोकना, महिलाओं की सुरक्षा और समानता जैसे अहम मुद्दों को उठाया गया है। शीना ने मानवाधिकारों के 30 मूल अधिकारों को आम भाषा में समझा कर बताया है कि ये हमारे घर, स्कूल, दफ़्तर और समाज में कैसे लागू होते हैं।
Also Read: Chaudhry Aslam: Dhurandhar में Sanjay Dutt का चौधरी असलम का किरदार किससे हैं प्रेरित?
मानव अधिकार दिवस पर शीना ने कहा:
“मानव अधिकारों ने मुझे दिशा और उद्देश्य दिया है। ये हमारी गरिमा की नींव हैं, लेकिन तेज़ दौड़ती ज़िंदगी में हम इन्हें भूल जाते हैं। मेरी कोशिश है कि हर बच्चा, हर माता–पिता और हर नागरिक अपने अधिकार और कर्तव्य को आसानी से समझ सके।” (Sheena Chauhan Human Rights Day message)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/10/sheena-chauhan-un-hero-award-2025-12-10-17-52-53.jpeg)
शीना का खास ध्यान बच्चों को शिक्षित करने पर है। वे हर रविवार अपनी टीम के साथ स्कूलों में जाकर बच्चों को मानवाधिकारों की किताब से सरल तरीके से यह ज्ञान देते हैं। अब तक वे 100–150 से ज़्यादा स्कूलों तक पहुँच चुकी हैं। वह कहती हैं, “महिलाओं की सुरक्षा की शुरुआत सम्मान से होती है—और सम्मान की शुरुआत शिक्षा से। जब बच्चे छोटी उम्र से ही समानता सीखते हैं, तभी वे महिलाओं का सम्मान समझते हैं। वही सम्मान महिलाओं की सुरक्षा बनता है।”
नया पॉडकास्ट 'East Meet West' लॉन्च
मानव अधिकार दिवस के अवसर पर शीना ने अपना नया वीडियो पॉडकास्ट चैनल “East Meets West” अभी लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य युवाओं को उनके अधिकार और जिम्मेदारियां समझाना है। पहले एपिसोड में अभिनेत्री और लेखिका एलेना कार्डोन महिलाओं और बच्चों के अधिकारों पर बात करती हैं, जबकि दूसरे एपिसोड में वेनेजुएला की अभिनेत्री रूडी रोड्रिगेज “जिम्मेदारी के अधिकार” पर चर्चा करती हैं। पॉडकास्ट में शिक्षा, समानता, गुलामी और यातना के खिलाफ अधिकार जैसे मुद्दे भी शामिल होंगे। (Sheena Chauhan humanitarian advocacy India)
Also Read:अली फज़ल का मेसेज It’s a wrap शकुन बत्रा के साथ किसी गुप्त मिशन की ओर कर रहे है इशारा
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/10/sheena-chauhan-un-hero-award-2025-12-10-17-53-18.jpeg)
शीना चौहान न सिर्फ अभिनय में, बल्कि अपने सामाजिक कार्यों से भी लोगों को प्रभावित करती रही हैं। मानवाधिकारों को लेकर उनकी यह प्रतिबद्धता अब वैश्विक चर्चाओं का रास्ता तैयार कर रही है—जहाँ शिक्षा, समानता और संवेदनशीलता पर आधारित नए विचार दुनिया तक पहुँचाए जा सकें। (Human Rights Day India global message)
Also Read: Aaradhya सोशल मीडिया पर है? Aishwarya Rai Bachchan ने बताई सच्चाई
FAQ
Q1. शीना चौहान ने किस अवार्ड को जीता है?
A1. शीना चौहान को यूएन हीरो अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
Q2. शीना चौहान ने मानव अधिकार दिवस पर क्या कहा?
A2. उन्होंने कहा, “आइए भारत की मानवाधिकार की बुद्धि दुनिया तक पहुँचाएँ।”
Q3. शीना चौहान किस क्षेत्र में सक्रिय हैं?
A3. शीना चौहान मानव अधिकारों के क्षेत्र में सक्रिय हैं और समाज में जागरूकता फैलाती हैं।
Q4. मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
A4. मानव अधिकार दिवस हर साल 10 दिसंबर को मनाया जाता है।
Q5. इस अवसर पर शीना चौहान का संदेश किसके लिए है?
A5. उनका संदेश भारत और दुनिया के लोगों को मानवाधिकार की जानकारी और जागरूकता फैलाने के लिए है।
Best Actress Sheena Chohan | Sheena Chohan films | Sheena Chohan not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)