सितारे Hungama Digital Media की सक्सेस पार्टी में हुए शामिल

सबसे लोकप्रिय डिजिटल एंटरटेन्मेंट कंपनियों में शुमार हंगामा डिजिटल मीडिया ने एक शानदार पार्टी में अपनी स्ट्रीमिंग सेवा ‘हंगामा ओटीटी’ की सफलता का जश्न मनाया...

New Update
g
Listen to this article
00:00 / 00:00

सबसे लोकप्रिय डिजिटल एंटरटेन्मेंट कंपनियों में शुमार हंगामा डिजिटल मीडिया ने एक शानदार पार्टी में अपनी स्ट्रीमिंग सेवा ‘हंगामा ओटीटी’ की सफलता का जश्न मनाया. इस पार्टी में डेज़ी शाह, कनिका मान, हेली शाह, टीना दत्ता, न्यारा बनर्जी, अली गोनी, युक्ति कपूर, क्रिस्नन बैरेटो, रोहन मेहरा, करण शर्मा, आभास मेहता, मोनालिसा, शिल्पा तुलस्कर, हिमांशु मल्होत्रा, शालीन, रोहित खंडेलवाल, सनम जौहर और अबीगैल के साथ एंटरटेन्मेंट जगत की कई हस्तियां शामिल हुई. इस पार्टी में आने वाले हफ्तों में रिलीज की जाने वाले रोमांचक वेब सीरीज के नाम भी सामने आए.

uh

हंगामा ओटीटी कई तरह के ऑरिजनल शो, फिल्म और म्यूजिक के जरिए अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और उन तक बढ़िया कॉन्टेंट पहुंचा रहा है. आने वाले समय में इस प्लैटफ़ॉर्म पर दिखाया जाने वाला कॉन्टेंट भी इस कोशिश को आगे बढ़ाता नजर आएगा. आने वाले समय में दर्शकों को कई विषयों पर रोचक कॉन्टेंट देखने को मिलेगा. यह प्लैटफ़ॉर्म हर तरह के दर्शकों की रुचि से मेल खाता हुआ अलग-अलग तरह का कॉन्टेंट ला रहा है. इस कॉन्टेंट में जहां रोमांचक ड्रामा है तो दिल को गुदगुदाने वाली कॉमेडी भी है और इन दोनों के अलावा भी अलग-अलग तरह के विषय पर आधारित शो देखने को मिलेंगे. इस प्लैटफ़ॉर्म पर आने वाले जिन शो का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है उनमें सस्पेंस से भरा ड्रामा ‘रेड रूम’ है जिसमें रहस्य और साज़िश से बुना गया ताना-बाना है. ‘पर्सनल ट्रैनर’ फिटनेस की थीम के इर्द-गिर्द बुना गया है और इसमें कॉमेडी का तड़का है. ‘चेकमेट’ एक क्राइम थ्रिलर है जिसमें एक चौंकाने वाला अंत दर्शकों का इंतजार कर रहा है. ‘मोना की मनोहर कहानियां’ दिल को छूने वाली ऐसी कहानियों का गुलदस्ता है जो आम लोगों की ज़िंदगी से निकली हैं.

o

इनके अलावा, अब तक आए सीजन की शानदार सफलता के बाद ‘हसरतें-2’ और रात्रि के यात्री-3’ और ऐंथोलॉजी आधारित सबसे लोकप्रिय शो ‘खदान’ भी आ रहा है जिसमें कोयला खदान वाले गांव पर केंद्रित एक रहस्यमी कहानी दर्शकों का मनोरंजन करेगी. ‘पिरामिड’ शो को क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के बैकग्राउन्ड के साथ तैयार किया गया है. आने वाली इन सभी सीरीज और इनके साथ और भी कई कार्यक्रमों के लिए देखते रहें हंगामा ओटीटी. हम भारत में डिजिटल एंटरटेन्मेंट के क्षेत्र में लगातार नए प्रयोग करके इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश इसी तरह करते रहेंगे. 

Read More:

Alia Bhatt और Neetu Kapoor ने रणबीर कपूर को इस तरह दी जन्मदिन की बधाई

अपनी साइबर थ्रिलर फिल्म CTRL पर Ananya Panday ने शेयर की राय

IIFA Utsavam Winners List: ऐश्वर्या ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

Vedang Raina ने जेल के सीन्स की शूटिंग में आई कठिनाइयों को किया याद