Advertisment

Uri को हुए छह साल, फिल्म की एक्ट्रेस यामी ने किया भावपूर्ण पोस्ट

यामी गौतम और विक्की कौशल द्वारा अभिनीत फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को छह साल पूरे हो गए है. इस मौके पर फिल्म की एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए...

New Update
Uri को हुए छह साल, फिल्म की एक्ट्रेस यामी ने किया भावपूर्ण पोस्ट
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

यामी गौतम और विक्की कौशल द्वारा अभिनीत फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को छह साल पूरे हो गए है. इस मौके पर फिल्म की एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया.

यामी गौतम और विक्की कौशल द्वारा अभिनीत फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को छह साल पूरे हो गए है. यह फिल्म साल 2019 में फ़िल्मी परदे पर आई थी, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया. सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे पाकिस्तान से मदद लेकर कुछ उग्रवादी भारतीय सीमा के आर्मी बेस पर हमला करते हैं और फिर भारत पड़ोसी देश की सीमा में घुसकर इस हमले का जवाब देता है.

यामी ने की पोस्ट शेयर

O

अब फिल्म के छह साल पूरे होने पर फिल्म की एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बात की है. इस पोस्ट में यामी ने लिखा है, “उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक ने हमारे सोच से ज्यादा, सिर्फ फिल्मी दुनिया में ही नहीं, बल्कि भारतीय सेना की वीरता, हमारे देश की भावना और सिनेमा की ताकत का भी जश्न मनाया है. ऐसी फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात रही, जो आज भी लोगों के दिलों में है. पल्लवी शर्मा का किरदार मेरे लिए एक सपना था, और एक और दमदार महिला किरदार निभाने का मौका मिलना सच में खास रहा, आप सबके प्यार के लिए और उस पूरी टीम का दिल से शुक्रिया, जिन्होंने इस फिल्म को इतना खास बनाया.”

निभाए ये किरदार

JU

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में यामी ने दो महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं. यामी ने फिल्म में पलवी शर्मा और जैस्मिन अल्मेडा नाम के दो किरदार निभाए थे. जहाँ पलवी शर्मा के रूप में वह एक नर्स बनीं थी, जो मेजर (विक्की कौशल) की मां की देखभाल करती है, लेकिन असल में वह हैं जैस्मिन अल्मेडा, एक तेज-तर्रार खुफिया अधिकारी होती है. यामी द्वारा निभाए गए इन दोनों ही किरदारों को फैंस ने दिल से पसंद किया. साथ ही उनकी एक्टिंग की भी खूब तारीफ की गई.

टीवी से शुरू किया था करियर

u

बात करे अगर यामी के फ़िल्मी करियर की तो, यामी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी की दुनिया, ‘ये प्यार ना होगा कम' शो से की थी. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में हाथ आजमाया. जिसमें उन्होंने कई साउथ इंडियन और पंजाबी फ़िल्में की. जैसे- हीरो, कुरियर बॉय कल्याण और एक नूर. वहीँ उन्होंने 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया और धूम मचा दी. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक फिल्म की जैसे- टोटल सियाप्पा, बदलापुर, सनम रे, जुनूनियत, काबिल, बाला, गिन्नी वेड्स सनी, सरकार 3, भूत पुलिस, चोर निकल के भागा, अ थर्सडे, ओएमजी 2, दसवीं, आर्टिकल 370, लॉस्ट और बत्ती गुल मीटर चालू.

महिलाप्रधान फिल्मों में खूब जमी यामी

yami gautam movies

अपने करियर में यामी ने कई महिलाप्रधान फ़िल्में की है. जिसमें अ थर्सडे, आर्टिकल 370, चोर निकल के भागा और लॉस्ट शामिल है. 'आर्टिकल 370', में यामी ने एक महिला एनआईए अफसर की भूमिका निभाई है. वहीँ ‘अ थर्सडे' में वह बदले की आग में जलती एक महिला की भूमिका में नज़र आई है. इसके बाद साल 2022 में आई ओटीटी बेस्ड फिल्म ‘लॉस्ट' में यामी गौतम ने पंकज कपूर के साथ दमदार एक्टिंग की. इस फिल्म में यामी की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई. 

उनकी पर्सनल लाइफ की बात करे तो उन्होंने उरी के डायरेक्टर आदित्य धर से साल 2021 में शादी कर ली और अब कपल का एक बेटा भी है. जिसका नाम 'वेदाविद' है. फिलहाल यामी ने फिल्मों से कुछ समय के लिए दूरी बनाई हुई है.

by PRIYANKA YADAV

Read More

रणवीर-आलिया की 'गली बॉय' का सीक्वल, विक्की और अनन्या होंगे नई जोड़ी?

HBD: जब अहंकार की लड़ाई में गुमनाम हुआ था संगीतकार सरदार मलिक का जलवा

श्रद्धा के मोबाइल वॉलपेपर में दिखे राहुल मोदी? फैंस ने पकड़ी खास झलक

करण जौहर ने बताया किसे कर रहे डेट, कहा- ‘क्या नहीं है पसंद करने लायक'

Advertisment
Latest Stories