/mayapuri/media/media_files/2025/05/14/gDmfIheygDXKtVB0uuDE.jpg)
मंगलवार, 13 मई को फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) की ओपनिंग बेहद शानदार अंदाज में की गयी. इंटरनेशनल लेवल पर हो रहा यह फेस्टिवल सिर्फ फिल्मों का नहीं बल्कि, फैशन का भी सबसे बड़ा स्टेज माना जाता है. इस मंच पर दुनिया भर के सेलेब्रिटीज़ रेड कारपेट पर अपने स्टाइल और लुक्स से जलवा बिखेरते नज़र आते हैं.
इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. वे फिल्म 'पार्टिर अन जौर' (Partir Un Jour) की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने अपने हाई-फैशन लुक से सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और इंटरनेट सेंसेशन बन गयी.
उर्वशी रौतेला का रॉयल लुक
हर बार की तरह इस बार भी उर्वशी ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए ऐसा आउटफिट चुना, जिसने उन्हें स्पॉटलाइट में ला दिया. वे रेड कारपेट पर लाल, नीले और पीले रंग के बोल्ड रंगों से बना ड्रैमेटिक स्ट्रक्चर्ड गाउन (Dramatic Structured Gown) पहने नज़र आईं. यह ड्रेस ना सिर्फ कलर कॉम्बिनेशन के कारण खास थी, बल्कि इसकी कटिंग और स्ट्रक्चर भी बेहद रॉयल था. फिशटेल स्टाइल में डिज़ाइन की गई इस ड्रेस का लंबा ट्रेल उनके लुक को और भी ग्रैंड बना रहा था.
हेड टू टो लुक – मैचिंग टियारा से लेकर हेवी मेकअप तक
उर्वशी ने इस ड्रेस को मैचिंग हैवी टियारा के साथ स्टाइल किया जो उनके पूरे प्रिंसेस लुक को कंप्लीट कर रहा था. इसके साथ उन्होंने मैचिंग इयररिंग्स कैरी की. मेकअप की बात करे तो इस लुक को उन्होंने बोल्ड और हैवी आई मेकअप, शार्प कॉन्टूरिंग और स्टेटमेंट डैंगलर ईयररिंग्स के साथ कम्प्लीट किया, जिसने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.
वहीँ अगर बात करें उर्वशी रौतेला के हेयरस्टाइल की, तो उन्होंने अपने लुक को मैचिंग टियारा के साथ पूरा किया था, जो उनके आउटफिट और मेकअप के साथ पूरी तरह से मेल खा रहा था. उनका हेयरडू न सिर्फ एलिगेंट और क्लासी था, बल्कि इसने उनके पूरे लुक को एक परफेक्ट रेड कारपेट अपीयरेंस में बदल कर दिया.
तोते के आकार का Parrot Clutch बना ख़ास
रेड कारपेट पर उर्वशी की ड्रेस जितनी खास थी, उतनी ही चर्चा में रहा उनका हाथ में थामा हुआ ‘पैरट स्टाइल क्रिस्टल एम्बेलिश्ड क्लच’ (Parrot-shaped Crystal Embellished Clutch). यह क्लच अपने यूनिक डिजाइन और हाई-वैल्यू के कारण सबकी नजरों में छा गया.
इस यूनिक और लग्जरी क्लच को मशहूर इंटरनेशनल डिज़ाइनर जूडिथ लीबर (Judith Leiber) ने डिज़ाइन किया है. इस क्रिस्टल एम्बेलिश्ड क्लच की कीमत $5,495 यानी लगभग ₹4,68,064.10 बताई जा रही है. तोते के आकार में बना यह क्लच पूरी तरह से शाइनी क्रिस्टल्स से कवर किया गया है, जो हर एंगल से चमक बिखेरता नजर आया. यह क्लच सिर्फ एक एक्सेसरी नहीं, बल्कि एक स्टेटमेंट पीस था, जिसने उनके पूरे लुक को ग्लैमर और एक्सक्लूसिविटी से भर दिया.
उर्वशी रौतेला का ये लुक एक बार फिर साबित करता है कि वे इंटरनेशनल रेड कारपेट्स पर ग्लोबल फैशन आइकन के तौर पर अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं.
Read More:
Cannes Film Festival 2025: Alia Bhatt ने पोस्टपोन किया अपना कान्स डेब्यू, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
शराबी कहे जाने पर Anurag Kashyap ने Vivek Agnihotri को दिया करारा जवाब, बोले- 'झूठा है ये आदमी'
Aamir Khan New Film: 3 Idiots और PK के बाद Aamir Khan और Rajkumar Hirani फिर साथ करेंगे काम?
Tags : Cannes 2025 | about Urvashi Rautela | Actress Urvashi Rautela | Actress Urvashi Rautela shared photos | bollywood actress urvashi rautela | urvashi rautela cannes | urvashi rautela look | Actress Urvashi Rautela shared bold photos | Actress Urvashi Rautela bold video