/mayapuri/media/media_files/2026/01/03/us-donald-trump-george-clooney-amal-clooney-2026-01-03-17-11-19.jpg)
हाल ही में अमेरिका के राष्टपति (प्रेसिडेंट) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक्टर जॉर्ज क्लूनी (George Clooney) को फ्रांसीसी नागरिकता दिए जाने के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. यह आलोचना उस वक्त और तेज हो गई, जब पेरिस में एक सरकारी अधिकारी ने इस फैसले को ‘डबल स्टैंडर्ड’ करार दिया.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/03/10f89919e89dd2e7b3bb5e596050d028-2026-01-03-16-22-34.webp)
एक आधिकारिक आदेश (डिक्री) के मुताबिक, 64 वर्षीय जॉर्ज क्लूनी, उनकी पत्नी अमल क्लूनी (Amal Clooney) और उनके दो बच्चों को फ्रांस की नागरिकता दे दी गई है. ट्रंप, जिनका प्रशासन यूरोप में प्रवासी-विरोधी दलों का समर्थन करता रहा है, ने कहा कि पेरिस “ओशन्स इलेवन” (Ocean’s Eleven) के इस स्टार को अपने पास रखने के लिए स्वतंत्र है. जॉर्ज क्लूनी लंबे समय से डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक, फंडरेज़र और राष्ट्रपति ट्रंप के मुखर आलोचक रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/styles/1037xauto/public/2025-12/1322863.jpeg-246535.webp)
/mayapuri/media/post_attachments/insidenova.com/content/tncms/assets/v3/editorial/2/4c/24cc8374-6598-5464-916f-f542233abc24/6955e7033b1f5.image-520151.jpg)
ट्रंप ने क्लूनी के बारे में लिखा
अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर ट्रंप ने लिखा, “अच्छी खबर! जॉर्ज और अमल क्लूनी, अब तक के दो सबसे बुरे पॉलिटिकल भविष्य बताने वाले, ऑफिशियली फ्रांस के नागरिक बन गए हैं, जो दुख की बात है कि इमिग्रेशन को लेकर उनके बहुत ही खराब हैंडलिंग की वजह से एक बड़ी क्राइम प्रॉब्लम का सामना कर रहा है, ठीक वैसे ही जैसे स्लीपी जो बाइडेन के समय में हुआ था.”
क्लूनी के पॉलिटिकल विचारों का ज़िक्र करते हुए ट्रंप ने आगे कहा, “याद है जब क्लूनी ने, अब बदनाम बहस के बाद, एक फंडरेज़र के दौरान जो को छोड़ दिया था, और फिर एक और शानदार कैंडिडेट, जमाला (K!) का साथ दिया, जो अब देश के सबसे बुरे गवर्नर, जिसमें टिम वाल्ज (Tim Walz) और गैविन न्यूसम (Gavin Newsom) भी शामिल हैं, के साथ लड़ रही है कि डेमोक्रेट्स को उनकी आने वाली हार की ओर कौन ले जाएगा.” उन्होंने आगे दावा किया कि क्लूनी को उनके फ़िल्मी करियर से ज़्यादा उनके पॉलिटिकल कमेंट्स के लिए अटेंशन मिला, उन्होंने कहा कि एक्टर की “बहुत कम, और बिल्कुल भी ठीक-ठाक फ़िल्में” थीं, और वह “बिल्कुल भी फ़िल्म स्टार नहीं थे.”
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2014/09/clooney_alamuddin_a_l-645175.jpg?w=1440&h=810&crop=1)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/03/8f074ff7cf9a3cffe10d9842ea324f1f-2026-01-03-16-26-12.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/photos/01/47/57/00/27193393/3/rawImage-252266.jpg)
क्या है मामला?
दरअसल फ़्रांस सरकार ने हाल ही में जॉर्ज क्लूनी और अमल अलामुद्दीन को नागरिकता दी गई. इसके बाद फ़्रांस सरकार ने बुधवार को कहा कि कपल को फ़्रांस की नागरिकता इसलिए दी गई क्योंकि “वे अपने खास कामों से फ़्रांस के इंटरनेशनल असर और कल्चरल आउटरीच में योगदान देते हैं.” क्लूनी के नैचुरलाइज़ेशन पर पहले एक जूनियर फ़्रांसीसी मिनिस्टर ने सवाल उठाया था. न्यूज के मुताबिक, जॉर्ज और अमल क्लूनी और उनके जुड़वां बच्चों, एला और अलेक्जेंडर के नैचुरलाइज़ेशन की घोषणा पिछले हफ्ते जर्नल ऑफ़िसियल में की गई थी, जहाँ फ़्रांसीसी सरकार के आदेश प्रकाशित होते हैं.
इसके अलावा इंटीरियर मिनिस्ट्री में एक जूनियर मिनिस्टर, मैरी-पियरे वेड्रेन (Marie-Pierre Vedrenne) ने कहा कि कुछ फ़्रांसीसी नागरिक यह मान सकते हैं कि कपल को स्पेशल ट्रीटमेंट मिला. जॉर्ज क्लूनी ने पहले कहा था कि वह सिर्फ़ वही बोलते हैं जिसे उन्होंने ‘बहुत, बहुत खराब’ फ़्रेंच बताया था.
Also Read:Border 2: ‘Ghar Kab Aaoge’ पर झूमे Sunny, Varun और Ahan , Dharmendra की Haqeeqat से मिली प्रेरणा
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/George-Clooney-wife-Amal-Clooney-and-twins-Alexander-and-Ella-naturalised-as-French-citizens-457073.webp)
करियर
‘वन फाइन डे’ (One Fine Day), ‘आउट ऑफ साइट’ (Out of Sight), ‘अप इन द एयर’ (Up in the Air) और ‘टिकट टू पैराडाइज’ (Ticket to Paradise) जैसी चर्चित रोमांटिक फिल्मों से पहचान बनाने वाले अभिनेता जॉर्ज क्लूनी अपनी दमदार अदाकारी के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं. अपने शानदार करियर के दौरान उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. जॉर्ज क्लूनी अब तक दो बार ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके हैं और उन्हें कुल नौ बार ऑस्कर के लिए नामांकन मिला है. इसके अलावा वे चार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, जबकि 13 बार गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन हासिल कर चुके हैं. साथ ही उन्हें तीन बार प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड के लिए भी नामांकित किया जा चुका है.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNTRiMjllNGMtNDgxMi00ODQ5LWJlZDktOWMyYTNjODM3NWM5XkEyXkFqcGc@._V1_-602719.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNmQwNDg4Y2EtZjc4OS00NDY0LTk1NGMtZTEyOTAxMWQ3NWQ5XkEyXkFqcGc@._V1_-427269.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/-XZAfHZM39UwaGJIFWKAE8fS0ak=/v3/t/assets/p3600392_p_v8_av-809141.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/oscars/images/6/6e/GeorgeClooney2.jpg/revision/latest/scale-to-width-down/250-141465.webp?cb=20130225132153)
निजी ज़िंदगी
जॉर्ज क्लूनी (George Clooney) ने साल 2014 में अपने से 17 साल छोटी अमल क्लूनी (Amal Clooney) से शादी की थी। इस दंपती के जुड़वां बच्चे हैं. आपको बता दें कि कपल ने वर्ष 2021 में फ्रांस में एक एस्टेट खरीदी थी, जिसे क्लूनी अपना मुख्य निवास बताते हैं. फ़ांस में रहने वाले गैर-फ्रांसीसी नागरिकों के लिए नागरिकता प्राप्त करने के कई कानूनी रास्ते मौजूद हैं. हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि जॉर्ज क्लूनी ने अपनी अमेरिकी नागरिकता बनाए रखी है या नहीं.
donald trump india | donald trump india visit | Hollywood News | US Politics News | Bollywood international news not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/cover-2674-2026-01-02-19-51-08.png)