Advertisment

Parineeta Movie Premiere में Rekha के पैर छूती दिखी Vidya, एक्ट्रेस ने खुश होकर लगाया लगे

साल 2005 में रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म 'परिणीता' 20 साल बाद दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 18 अगस्त को मुम्बई में इसका प्रीमियर इवेंट आयोजित किया गया...

New Update
Vidya Balan Touches Rekha Feet at Parineeta Premiere Actress Showers Love and Blessings
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Parineeta Movie Premiere: साल 2005 में रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म 'परिणीता' (Parineeta) 20 साल बाद दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसका सोमवार, 18 अगस्त को मुम्बई में प्रीमियर इवेंट आयोजित किया गया. इस प्रीमियर में फिल्म की स्टारकास्ट सहित दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी पहुंची. फिल्म में उन्होंने गाना ‘कैसी पहेली है ये जिंदगानी’ पर अपनी परफोर्मेस दी थी. 

रेखा (Rekha wore a white colored silk saree with golden border at Parineeta's 20 Years Celebration)

‘परिणीता’ के प्रीमियर में दिग्गज अभिनेत्री रेखा व्हाइट कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी में नजर आईं. इस दौरान उन्होंने अपने बालों का जूड़ा बनाया हुआ था. मांग में सिंदूर और रेड कलर की लिपस्टिक लगाए हुए रेखा अप्सरा लग रही थीं. इस मौके पर रेखा ने पोटली वाला पर्स भी लिया हुआ था. ख़ास बात यह थी कि इस दौरान रेखा ने अपने एक प्यारे जेस्चर से सब का दिल जीत लिया. वे ‘परिणीता’ के पोस्टर के नजदीक गई और उन्होंने विद्या बालन, संजय दत्त और सैफ अली खान की फोटो पर किस कर उनकी नजर उतारी. 

विद्या बालन (Vidya Balan spotted in a red saree at Parineeta's 20 Years Celebration)

इस दौरान फिल्म की लीड एक्ट्रेस अभिनेत्री विद्या बालन लाल साड़ी में दिखाई दी. जिसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया था. विद्या ने अपना लुक ग्लोसी मेकअप, हैवी झुमके और ग्लोसी मेकअप के साथ पूरा किया. एक्ट्रेस का यह अवतार देखते ही बन रहा था. इसके अलावा उन्हें और फिल्म निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा को बंगाली डांस ‘धुनुची’ भी करते देखा गया. 

विद्या बालन ने छुए रेखा के पैर (Vidya Balan touched Rekha's feet)

विद्या ने जैसे ही प्रीमियर में अभिनेत्री रेखा को देखा, जल्दी से उनके पैर छुए. रेखा ने विद्या को किस किया. सभी ने दोनों की बॉन्डिंग को बहुत सराहा. वहीं विद्या बालन ने लोकप्रिय सिंगर श्रेया घोषाल (Vidya Balan sang the song 'Piya Bole' from the film with Shreya Ghoshal) संग फिल्म का गाना ‘पिया बोले’ भी गाया. 

Parineeta Movie Song Piyu Bole

Parineeta Movie Song Kaisi Paheli Zindagani

दीया मिर्जा (Dia Mirza wore a black colored saree at Parineeta's 20 Years Celebration)

एक्ट्रेस दीया मिर्जा को भी इस इवेंट में स्पॉट किया गया. उन्होंने ब्लैक कलर की साड़ी में अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरे. दीया मिर्जा ने विद्या बालन के साथ रेड कार्पेट पर कई पोज दिए. 

विधु विनोद चोपड़ा (Bollywood's famous director Vidhu Vinod Chopra also attended Parineeta's 20 Years Celebration)

‘परिणीता’ री-रिलीज इवेंट में बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा भी शामिल हुए. वे इवेंट में अपनी खूबसूरत वाइफ के साथ पहुंचे थे.

इन सितारों के अलावा ‘परिणीता’ के प्रीमियर में निर्देशक राज कुमार हिरानी और कई अन्य हस्तियाँ भी शामिल हुई.

कब रिलीज होगी फिल्म? (Parineeta Movie Re-release in this day on cinema)

Parineeta Movie Premiere

रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म ‘परिणीता’ की बात करें तो इस फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और विद्या बालन लीड रोल में थे. इनके अलावा दीया मिर्जा, राइमा सेन (Raima Sen), निनाद कामत जैसे एक्टर्स भी थे. ये फिल्म सिनेमाघरों में 29 अगस्त से री- रिलीज हो रही है. फिल्म को प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) ने डायरेक्ट किया था और यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी. इस बार निर्माताओं ने फिल्म की क्वालिटी को 8K में बढ़ाकर बडे़ पर्दे पर प्रदर्शित करने का मन बनाया है, जो दर्शकों को नयापन और रोमांचक अनुभव देने का वादा करता है.

Parineeta Movie All Songs

FAQ About Parineeta Movie

'परिणीता' का कथानक क्या है? (What is the plot of Parineeta?)

'परिणीता' 1960 के दशक के कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित एक रोमांटिक ड्रामा है, जो शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास पर आधारित है. यह शेखर और गिरीश के साथ प्रेम त्रिकोण में उलझी एक युवती लोलिता की कहानी है, जो प्रेम, वर्ग और सामाजिक अपेक्षाओं के विषयों को उजागर करती है.

'परिणीता' फिल्म में कौन कौन से कलाकार थे? (Who were the actors in the film 'Parineeta'?)

'परिणीता' ने 2005 में आई थी जो हिट साबित हुई थी. इसमें सैफ अली खान, विद्या बालन और संजय दत्त साथ नजर आए थे.

परिणीता का निर्देशन और निर्माण किसने किया? (Who directed and produced Parineeta?)

इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था और इसका निर्माण विधु विनोद चोपड़ा ने किया था, जो भारतीय सिनेमा में एक महत्वपूर्ण सहयोग था.

'परिणीता' का 20वीं वर्षगांठ का प्रीमियर कब हुआ? (When did the 20th anniversary premiere of 'Parineeta' take place?)

यह विशेष स्क्रीनिंग 18 अगस्त, 2025 को मुंबई में हुई, जिसमें फिल्म की मूल रिलीज़ के दो दशक पूरे होने का जश्न मनाया गया.

'परिणीता' के प्रीमियर में कौन-कौन सी उल्लेखनीय प्रस्तुतियाँ हुईं? (What notable performances took place at the premiere of 'Parineeta'?)

इस कार्यक्रम में, विद्या बालन और श्रेया घोषाल ने प्रसिद्ध गीत "पीयू बोले" का लाइव गायन प्रस्तुत किया और अपनी भावपूर्ण युगल प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

'परिणीता' फिल्म री-रिलीज कब होगी? (When will the movie 'Parineeta' be re-released?)

'परिणीता' फिल्म सिनेमाघरों में 29 अगस्त को दोबारा रिलीज होगी. इस बार निर्माताओं ने फिल्म की क्वालिटी को 8K में बढ़ाकर बडे़ पर्दे पर प्रदर्शित करने का मन बनाया है

Read More

Farhan Akhtar ने जाहिर की ख्वाहिश, बोले-'भारत-चीन युद्ध पर बनी फिल्म में Salman Khan निभाएं लीड रोल'

Thama Teaser Out: Ayushmann Khurrana और Rashmika Mandanna की फिल्म 'थामा' का टीजर आउट

120 Crew Members Hospitalised On Dhurandhar Set: रणवीर सिंह की धुरंधर' के सेट पर बीमार पड़े 120 लोग, फिल्म की शूटिंग के बीच बुलानी पड़ी पुलिस

Achyut Potdar Passes Away: 3 इडियट्स में प्रोफेसर का किरदार निभाने वाले एक्टर अच्युत पोतदार का हुआ निधन

Tags : parineeta | 15 Years of Parineeta | parineeta hindi film | Parineeta Ke 15 Years | Parineeta Movie | Parineeta Film | Parineeta completed 15 years | Unheard Facts of Parineeta Movie | Rekha | actress rekha | Vidya Balan | about Vidya balan | Shreya Ghoshal | dia mirza | Vidhu Vinod Chopra | Saif Ali Khan | Raima Sen | Pradeep Sarkar

Advertisment
Latest Stories