Advertisment

Farhan Akhtar ने जाहिर की ख्वाहिश, बोले-'भारत-चीन युद्ध पर बनी फिल्म में Salman Khan निभाएं लीड रोल'

ताजा खबर: Farhan Akhtar once planned a 1962 war film with Salman Khan: फरहान अख्तर ने फिल्म '120 बहादुर' के लिए सलमान खान को लेने की कोशिश की थी लेकिन बात नहीं बनी.

New Update
Farhan Akhtar once planned a 1962 war film with Salman Khan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Farhan Akhtar once planned a 1962 war film with Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म '120 बहादुर'  (120 Bahadur) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म सन् 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि फिल्म '120 बहादुर' के लिए उन्होंने सलमान खान (Salman Khan and Farhan Akhtar) को मुख्य भूमिका में लेने की कोशिश की थी और इसके लिए दोनों के बीच मुलाकात भी हुई थी. हालांकि सलमान खान की व्यस्तताओं और शेड्यूल की समस्या के कारण यह फिल्म कभी बन नहीं पाई. इस अधूरे प्रोजेक्ट के बावजूद फरहान अख्तर का युद्ध-आधारित फिल्मों के प्रति झुकाव और उनकी रुचि हमेशा चर्चा का विषय रही है.

सलमान खान संग फिल्म बनाना चाहते थे फरहान (Farhan Akhtar once planned a 1962 war film with Salman Khan) 

Farhan Akhtar and Salman Khan

दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,"फरहान अख्तर को 1962 के भारत बनाम चीन युद्ध पर आधारित एक स्क्रिप्ट मिली थी. उन्होंने फिल्म का निर्देशन करने की इच्छा ( Farhan Akhtar ever plan to work with Salman Khan)जताई. उन्होंने सलमान खान से मुलाकात भी की क्योंकि उन्हें लगा कि सुपरस्टार मुख्य भूमिका के साथ न्याय कर पाएंगे. हालांकि सलमान के अन्य कामों में व्यस्त होने के कारण बात नहीं बन पाई".

फरहान अख्तर ने की थी सलमान खान से मुलाकात (Farhan Akhtar meeting Salman Khan for 1962 war based film discussion)

Farhan Akhtar and Salman Khan

यही नहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फरहान अख्तर ने सलमान खान से मुलाकात भी की थी क्योंकि उन्हें लगा कि सुपरस्टार मुख्य भूमिका के साथ न्याय कर पाएंगे. दुर्भाग्य से, समय सही नहीं था. सलमान उस समय बहुत व्यस्त थे. उनके पास पहले से ही कई कमिटमेंट्स थे. फरहान और सलमान के बीच बातचीत किसी ठोस प्रोजेक्ट में तब्दील नहीं हो पाई, जिसके चलते फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. फिल्म की कहानी को ब्लॉकबस्टर माना जा रहा था.

21 नवंबर को रिलीज होगी '120 बहादुर' (120 Bahadur Release on 21 November) 

120 Bahadur

बता दें कि फरहान अख्तर ने '120 बहादुर' का टीजर (120 Bahadur teaser) रिलीज कर दिया हैं जिसमें भारतीय सैनिकों की जांबाजी की झलक देखने को मिल रही हैं. फिल्म सुमित अरोड़ा और राजीव जी. मेनन द्वारा लिखित और रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अमित चंद्रा द्वारा निर्मित है. फरहान (Farhan Akhtar acting in any new film)  के अलावा, फिल्म में आशुतोष शुक्ला, अतुल सिंह, बृजेश कर्णवाल, देवेंद्र अहिरवार, धनवीर सिंह, दिग्विजय प्रताप और साहिब वर्मा भी हैं. फिल्म का गीत अमित त्रिवेदी द्वारा रचित है. यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं1962 के प्रसिद्ध रेजांग ला युद्ध से प्रेरित फिल्म 120 भारतीय सैनिकों की अद्भुत कहानी कहती है, जिन्होंने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भारी दुश्मन सेना का बहादुरी से सामना करते हुए अपनी स्थिति की रक्षा की.

फरहान अख्तर का वर्कफ्रंट

ranveer Singh

इस बीच, फरहान अख्तर डॉन फ्रैंचाइजी की अगली किस्त का निर्देशन करने की तैयारी में हैं. इस आगामी फिल्म में रणवीर सिंह और कृति सनोन मुख्य भूमिका में होंगे. दिलचस्प बात यह है कि कियारा आडवाणी को पहले मुख्य भूमिका में लिया गया था, लेकिन एक नई मां के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को प्राथमिकता देने के लिए उन्होंने इस प्रोजेक्ट से बाहर होने का फैसला किया.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: क्या फरहान अख्तर ने सलमान खान के साथ 1962 के युद्ध पर फिल्म बनाने की योजना बनाई थी?
हाँ, फरहान अख्तर ने एक समय 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म बनाने की योजना बनाई थी और इसके लिए उन्होंने सलमान खान को कास्ट करने की कोशिश भी की थी.

प्रश्न 2: फरहान अख्तर और सलमान खान ने इस प्रोजेक्ट पर कब चर्चा की थी?
दोनों के बीच इस फिल्म को लेकर शुरुआती बातचीत और मुलाकात हुई थी, लेकिन यह आगे नहीं बढ़ पाई.

प्रश्न 3: यह फिल्म क्यों नहीं बन पाई?
सलमान खान की व्यस्तताओं और शेड्यूल की वजह से यह प्रोजेक्ट अधर में रह गया और कभी बन नहीं पाया.

प्रश्न 4: यह फिल्म किस विषय पर आधारित होने वाली थी?
यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित एक युद्ध-ड्रामा होने वाली थी, जिसमें भारतीय सैनिकों की बहादुरी को दिखाया जाना था.

प्रश्न 5: फरहान अख्तर का युद्ध-आधारित फिल्मों से क्या संबंध है?
फरहान अख्तर को युद्ध और सैनिकों पर आधारित फिल्मों में गहरी रुचि रही है. उनकी आगामी फिल्म 120 बहादुर भी इसी विषय पर आधारित है.

प्रश्न 6: क्या सलमान खान ने कभी युद्ध-आधारित फिल्म की है?
हाँ, सलमान खान ने देशभक्ति और सैनिकों से जुड़े किरदार निभाए हैं, लेकिन 1962 युद्ध पर आधारित फिल्म करने का मौका उन्हें अब तक नहीं मिला.

प्रश्न 7: अगर यह फिल्म बनती तो क्या खास होता?
यह फिल्म सलमान खान और फरहान अख्तर की पहली बड़ी कोलैबोरेशन होती और बॉलीवुड में 1962 युद्ध पर आधारित प्रमुख फिल्मों में गिनी जाती.

Tags : Farhan Akhtar once planned a 1962 war film with Salman Khan | Film 120 Bahadur | Film 120 Bahadur Cast | farhan akhtar latest news | salman khan new film | salman khan new movie | salman khan new look photo | salman khan new show | salman khan news latest | Salman Khan News | salman khan new movie update | Salman Khan New Movies | salman khan news today | Salman Khan new video | Farhan Akhtar meeting Salman Khan for 1962 war based film discussion

Read More

Thama Teaser Out: Ayushmann Khurrana और Rashmika Mandanna की फिल्म 'थामा' का टीजर आउट

120 Crew Members Hospitalised On Dhurandhar Set: रणवीर सिंह की धुरंधर' के सेट पर बीमार पड़े 120 लोग, फिल्म की शूटिंग के बीच बुलानी पड़ी पुलिस

Achyut Potdar Passes Away: 3 इडियट्स में प्रोफेसर का किरदार निभाने वाले एक्टर अच्युत पोतदार का हुआ निधन

SSMB29 Shooting Update: पूर्वी अफ्रीका में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा के साथ एक्शन सीन की करेंगे शूटिंग, निर्माता ने की पुष्टि

Advertisment
Latest Stories