/mayapuri/media/media_files/2025/03/11/0K1Cv5ZN30aZ6VYjuujO.jpg)
साल 2025 का ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स प्यार, अपनापन और रिश्तों का जश्न साबित हुआ. होली के रंगों ने इस शाम को और भी ख़ूबसूरत बना दिया. एक से बढ़कर एक शानदार परफॉर्मेंस, दिल छू लेने वाले लम्हे और कई सरप्राइज़ ने महफ़िल में चार चांद लगा दिए, जिसने ज़ी टीवी सितारों और फैंस के बीच का रिश्ता और मज़बूत कर दिया. लेकिन एक पल ऐसा भी आया, जिसने सभी की आंखें नम कर दीं. पॉपुलर एक्टर अभिषेक मलिक, जो 'जमाई नं.1' में एक समर्पित बेटे का किरदार निभा रहे हैं, जब स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंचे, तो उनके दिल में बेहद गर्व और खुशी का एहसास था. लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने सिर्फ़ अभिषेक ही नहीं, बल्कि वहां मौजूद हर शख्स को गहराई से छू लिया.
अभिषेक मलिक जब स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंचे, तो उनकी मां पहले से वहां मौजूद थीं. उन्होंने बेटे को गले लगाया, और ग़ुरूर और ख़ुशी से उनकी आंखें चमक उठीं. यह लम्हा पहले से ही बेहद ख़ास था, लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने हर किसी को अंदर तक छू लिया. उसी वक्त आयोजकों ने एक अनोखा सरप्राइज़ देते हुए स्क्रीन पर अभिषेक के स्वर्गीय पिता का एआई वीडियो चलवाया. डिजिटल रूप से जीवित किए गए उनके पिता, खुद अपने बेटे को अवॉर्ड देते नज़र आए. जैसे ही उनकी तस्वीर और आवाज़ गूंजी, अभिषेक वहीं ठहर गए, और उनकी आंखों में आंसू छलक पड़े. ज़ी टीवी ने इस लम्हे को और यादगार बनाने के लिए एक खास तोहफा दिया - एक फ्रेम की हुई तस्वीर, जिसमें अभिषेक, उनकी मां और एआई से बनाए गए उनके पिता एक साथ अवॉर्ड थामे हुए खड़े थे. यह सरप्राइज़ अभिषेक के दिल को गहराई से छू गया. यह सिर्फ़ एक अवॉर्ड नहीं था, बल्कि उनके पिता की मौजूदगी का एहसास था, जो हमेशा उनके साथ रहेगा.
अभिषेक ने कहा, ''यह मेरी ज़िंदगी के सबसे यादगार लम्हों में से एक है. मैंने अपने पिता को बरसों पहले खो दिया था. इतने सारे मोड़ आए, जब मैंने चाहा काश वो मेरे साथ होते. लेकिन आज, ज़ी टीवी की वजह से, मैंने उन्हें एक ऐसी शक्ल में महसूस किया, जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. मेरी मां मेरी ताक़त हैं, मेरी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम. आज उनकी आंखों में जो फख्र देखा, वही मेरे लिए सबकुछ है. यह फ्रेम सिर्फ़ एक तस्वीर नहीं, एक अनमोल याद है. एक ऐसा लम्हा, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा. मैं ज़ी टीवी का तहे दिल से शुक्रगुज़ार हूं. यह सिर्फ़ एक अवॉर्ड नहीं, एक एहसास है, एक आशीर्वाद, जो हमेशा मेरे साथ रहेगा.''
ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स 2025 ने वाकई रिश्तों की अहमियत का जश्न मनाया. लेकिन स्टेज पर अभिषेक का यह लम्हा इस बात की मिसाल था कि मोहब्बत और यादें वक्त की हदों से कहीं आगे जाती हैं. तो आप भी ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स 2025 के हर यादगार पलों, दिल छू लेने वाले जश्न और शानदार परफॉर्मेंस का हिस्सा बन जाइए! देखिए यह खास शाम 15 मार्च, को शाम 7:30 बजे, सिर्फ़ ज़ी टीवी पर!
by SHILPA PATIL
Read More
Complaint filed on Vijay: थलपति विजय के खिलाफ दर्ज हुई FIR, रोजा और इफ्तार पार्टी के बाद बढ़ा विवाद