/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/masti-2025-11-21-12-31-44.jpg)
हाल ही में आयोजित एक खास इवेंट में ‘मस्ती 4’ (Masti 4) की स्टारकास्ट अपनी स्टाइलिश उपस्थिति के साथ चमकती नज़र आई. इस मौके एक्टर और फिल्ममेकर पर तुषार कपूर (Tusshar Kapoor), श्रेया शर्मा (Shreya Sharma), रूही सिंह (Ruhi Singh) और निशांत मलकानी (Nishant Singh Malkani) एक साथ स्पॉट किए गए. इस दौरान उनके साथ फिल्म से जुड़ा एक अन्य सदस्य भी मौजूद था.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Mastiii4-109629.jpeg)
तुषार कपूर (Tusshar Kapoor)
तुषार कपूर वाइट टी-शर्ट और ब्लैक डेनिम में बेहद कूल और कैज़ुअल अंदाज़ में नजर आए. उनका सिम्पल लेकिन स्टाइलिश लुक इवेंट में खासा पसंद किया गया.
/mayapuri/media/post_attachments/973e1117-255.png)
तुषार कपूर मना रहे है जन्मदिन
ख़ास बात यह है कि तुषार कपूर 20 नवंबर को अपना 49वाँ जन्मदिन मना रहे हैं. दिग्गज अभिनेता जीतेन्द्र और प्रोड्यूसर शोभा कपूर के बेटे तुषार, बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित और संस्कारी परिवारों में से एक से ताल्लुक रखते हैं. उनकी बहन एकता कपूर टेलीविजन और ओटीटी जगत की प्रमुख हस्तियों में शामिल हैं. वहीं उन्होंने 2016 में सरोगेसी के माध्यम से बेटे लक्ष्य कपूर के सिंगल फादर बने. तुषार ने 2001 में करीना कपूर के साथ फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘ये दिल’, ‘गायब’, ‘क्या दिल ने कहा’ और ‘गोलमाल फ्रेंचाइजी की फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता. हाल ही में उन्हें ‘कपकपी’ में देखा गया, जहां उनका लुक और स्क्रीन प्रेज़ेंस एक बार फिर चर्चा में रहा.
/mayapuri/media/post_attachments/10a894a0-198.png)
श्रेया शर्मा
श्रेया शर्मा वाइट डिजाइनर आउटफिट में बेहद एलीगेंट और ग्रेसफुल लगीं. उनका यह सिंपल लेकिन प्रभावी लुक सभी की नजरों में छाया रहा.
Indian Television: इन टॉप प्रोड्यूसर्स ने इंडियन टेलीविज़न को नई परिभाषा दी है
/mayapuri/media/post_attachments/293c0a14-586.png)
रूही सिंह
रूही सिंह ने ब्लू कलर की डिजाइनर शॉर्ट ड्रेस पहनकर इवेंट में ग्लैमर का तड़का लगाया. उनका यह बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/5248be13-533.png)
निशांत मलकानी (Nishant Singh Malkani)
निशांत मलकानी ने शर्ट-पैंट के क्लासिक कॉम्बिनेशन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. उनका फ्रेश, हैंडसम और डैशिंग लुक सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहा.
The Family Man - Season 3 PARTY में Manoj Bajpayee, Nimrat और Priyamani दिखे साथ, जमकर किया डांस
/mayapuri/media/post_attachments/4741f6a4-8e4.png)
एलनाज़ नौरोज़ी (Elnaaz Norouzi)
दिलचस्प बात यह रही कि एलनाज़ नौरोज़ी इस इवेंट से गायब रहीं. उनकी अनुपस्थिति ने फैंस को जरूर थोड़ा हैरान किया, लेकिन फिर भी ‘मस्ती 4’ को लेकर उत्साह बिल्कुल कम नहीं पड़ा.
Digvijay Singh के Birthday में Ankita, Vickey Jain, Chahat और Chum Darang का दिखा स्टनिंग ब्लैक लुक
/bollyy/media/post_attachments/wp-content/uploads/2019/03/Elnaaz-Norouzi-International-Model-Actress-Sexy-Photoshoot.jpeg)
क्या है ‘मस्ती 4’ की कहानी?
मिलाप मिलन जावेरी (Milap Milan Zaveri) द्वारा निर्देशित ‘मस्ती 4’ एडल्ट कॉमेडी और एनर्जेटिक म्यूज़िक से भरपूर एक नई एंटरटेनमेंट डोज़ लेकर आ रही है. कहानी तीन दोस्तों के इर्दगिर्द घूमती है—जो हमेशा एक-दूसरे से खींचे रहते हैं और अपनी सिंपल लाइफ में कुछ नया मज़ा ढूंढने की कोशिश करते हैं. लेकिन ट्विस्ट तब आता है जब कहानी में उल्टी मस्ती शुरू होती है—इस बार पत्नियों का अफेयर चल रहा है, और उनकी यह चाल तीनों दोस्तों के बीच एक मजेदार ‘चिकन गेम’ को जन्म देती है. कॉमेडी, कॉन्फ्यूज़न और मसालेदार मुसीबतों से भरी यह कहानी दर्शकों को खूब हंसाने का वादा करती है.
/mayapuri/media/post_attachments/24e65bf7-d99.png)
/mayapuri/media/post_attachments/0dbc806a-ed8.png)
कब रिलीज़ होगी फिल्म?
रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी स्टारर ‘मस्ती 4’ 21 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है. इस बार तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) भी फिल्म में एक अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. स्टारकास्ट की जबरदस्त केमिस्ट्री और मिलाप मिलन जावेरी की डायरेक्शन के साथ, यह फिल्म 'मस्ती' फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त के तौर पर धूम मचाने के लिए तैयार है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)