/mayapuri/media/media_files/2025/09/19/parikshit-sahni-flat-controversy-2025-09-19-13-50-30.jpeg)
हम अक्सर सुनते रहते हैं कि फलां इंसान/पुरुष अपनी पत्नी का गुलाम है. वह अपनी पत्नी से पूछे बिना कुछ नहीं करता. हर पति की जुबान अपनी पत्नी के सामने बंद ही रहती है. ऐसे में फिल्मों के हीरो अपनी पत्नी से न डरते हों, ऐसा सोचना भी गलत ही होगा. सबसे ताजा तरीन उदाहरण तो यही है कि पिछले एक दो वर्षों से अभिनेता गोविंदा की पत्नी लगातार वीडियो इंटरव्यू देते हुए अपने पति गोविंदा के खिलाफ कई तरह के बयान देती जा रही हैं, और बेचारे गोविंदा चुप हैं. वह अपनी पत्नी को इस तरह की बातें करने से नहीं रोक पा रहे हैं..इससे बहुत कुछ समझा जा सकता है.. (Parikshit Sahni and Chand Mishra flat dispute)
चांद मिश्रा की आत्मकथा में खुलासा: परीक्षित साहनी की पत्नी के सामने उनकी बेबसी
अब प्रियंका चोपड़ा के साथ 15 साल और रवीना टंडन के साथ बीस साल तक सेक्रेटरी के रूप में कार्य कर चुके चांद मिश्रा ने हालिया प्रकाशित अपनी आत्मकथा ‘‘तूफानों में तोहफा’’ में परीक्षित साहनी की पत्नी की पोल खोलकर रख दी है. चांद मिश्रा ने अपनी आत्मकथा में पूरा घटनाक्रम बताते हुए यही कहने का प्रयास किया है कि परीक्षित साहनी अपनी पत्नी के आगे कितना बेबस रहे हैं. चांद मिश्रा के अनुसार जब वह परीक्षित साहनी के सेक्रेटरी बने, उस वक्त वह मुंबई में खेतवाड़ी इलाके में एक चाल में रहा करते थे, जो कि परीक्षित साहनी के जुहू इलाके के घर से काफी दूर था. और उन्हें रोज जुहू आना होता था. यह उनके लिए तकलीफदेह बात थी. चांद मिश्रा की रोज आने जाने की इस तकलीफ को देखकर परीक्षित साहनी ने चांद मिश्रा को अपना जुहू में ही भानु अपार्टमेंट वाला फ्लैट रहने के लिए दे दिया, जिसे परीक्षित साहनी ने साठ हजार रूपए में खरीदा था. इतना ही नहीं परीक्षित साहनी ने तो चांद मिश्रा से साफ साफ कह दिया कि उन्होंने भानु अपार्टमेंट बिल्डिंग का यह फ्लैट साठ हजार रूपए में खरीदा था. (Chand Mishra autobiography Toofanon Mein Tohfa)
चांद मिश्रा धीरे धीरे उन्हें यह रकम चुकाकर इस फ्लैट के मालिक भी बन सकते हैं. चांद मिश्रा को तो मनमांगी मुराद मिल गई. वह दूसरे ही दिन खेतवाड़ी से अपना बोरिया बिस्तर बांधकर जुहू के भानु अपार्टमेंट में परीक्षित साहनी के फ्लैट में अपना डेरा जमा लिया. इसी इमारत में उस वक्त अभिनेत्री सारिका सहित कई अन्य फिल्मी हस्तियां भी रह रही थी. चांद मिश्रा और उनकी पत्नी काफी खुश थीं. पर यह खुशी ज्यादा दिन कायम न रह सकी. वास्तव में एक दिन जब चांद मिश्रा घर पर नहीं थे, तब परीक्षित साहनी की पत्नी गुस्से से तमतमाते हुए अपने फ्लैट पहुंची और चांद मिश्रा की पत्नी किरण मिश्रा को खूब हड़काया. बहुत खरी खोटी सुनाई. परीक्षित साहनी की पत्नी ने चांद मिश्रा की पत्नी किरण मिश्रा से कहा कि उनका पति चांद मिश्रा, उनके पति परीक्षित साहनी को हिप्नोटाइज कर उनके फ्लैट को हड़पने की साजिश रच रहा है, जो कि बहुत गलत है. उन्हें तुरंत फ्लैट को खाली कर देना चाहिए.. देर रात जब चांद मिश्रा घर पहुंचे तो उनकी पत्नी किरण मिश्रा ने रोते हुए सारा किस्सा बयान करते हुए कह दिया कि अब वह इस फ्लैट में नहीं रहना चाहती. चांद मिश्रा अपनी पत्नी किरण से कुछ नहीं कह पाए. लेकिन वह दूसरे दिन अपनी फरियाद लेकर परीक्षित साहनी के सामने पहुंच गए. और परीक्षित साहनी से सारी बात विस्तार से बताई... बेचारे परीक्षित साहनी अपनी पत्नी के खिलाफ कुछ कह नहीं पाए.. लेकिन परीक्षित साहनी ने एक बार फिर अपनी बात दोहराते हुए चांद मिश्रा से कहा कि ‘‘फिलहाल हमें तो इस फ्लैट की कोई जरूरत नहीं है. आप रह सकते हैं.’’ फिर चंद मिनटों की खामोशी के बाद परीक्षित साहनी ने आगे कहा- मगर जब मेरी पत्नी को आपत्ति है तो आप कहीं और कमरा देख लीजिए.. जितना संभव होगा मैं मदद कर दूंगा.’’ चांद मिश्रा ने अपनी आत्मकथा में आगे लिखा है... (Parikshit Sahni flat controversy Chand Mishra)
चांद मिश्रा ने परीक्षित साहनी के सहयोग से मुंबई में खरीदा अपना पहला घर
परीक्षित साहनी की बातों से उन्हें साफ संकेत मिल गया था कि अब चांद को जल्द से जल्द परीक्षित साहनी का फ्लैट खाली कर देना चाहिए. चांद मिश्रा ने दौड़धूप की, उन्हें मुंबई के गोरेगांव के मोतीलाल नगर में एक चाल में एक कमरा समझ में आया, जिसकी कीमत 27 हजार रूपए थी.. चांद मिश्रा के पास उस वक्त केवल दस हजार रूपए ही थे. चांद ने सारी बात और सत्रह हजार रूपए की समस्या परीक्षित साहनी को बताई. परीक्षित साहनी ने किए गए अपने वादे के अनुसार कमरा खरीदने के लिए सत्रह हजार रूपए चांद मिश्रा को दिए. तब चांद मिश्रा मुंबई में अपना पहला घर खरीद पाए थे. चांद मिश्रा ने अपनी आत्मकथा ‘तूफानों में तोहफा’’ में खुलकर परीक्षित साहनी की पत्नी के नाम का जिक्र नहीं किया है. (Chand Mishra first house in Mumbai)
सभी जानते हैं कि परीक्षित साहनी की दो शादियां हुई. परीक्षित साहनी ने सबसे पहले अरूणा कपूर से विवाह किया था, जिनसे उनकी दो बेटियां अदिति साहनी और तानिया साहनी हैं. अरूणा कपूर की मौत के बाद परीक्षित साहनी ने डॉक्टर नंदिनी से दूसरा विवाह किया था, जिनसे उनका बेटा वरुणजय साहनी है. चांद मिश्रा ने अपनी आत्मकथा में इस बात का कोई जिक्र नहीं किया है कि उन्होंने बाद में परीक्षित साहनी को सत्रह हजार रूपए वापस लौटाए या नहीं.. और कितने समय तक वह परीक्षित साहनी के साथ सेक्रेटरी के रूप में काम किया. (Bollywood secretary Chand Mishra story)
FAQ
Q1. परीक्षित साहनी और चांद मिश्रा के बीच विवाद किस बारे में है?
चांद मिश्रा की आत्मकथा में खुलासा हुआ है कि परीक्षित साहनी की पत्नी ने उन पर जुहू फ्लैट हड़पने का आरोप लगाया।
Q2. चांद मिश्रा कौन हैं?
चांद मिश्रा एक पूर्व सेक्रेटरी हैं, जिन्होंने प्रियंका चोपड़ा और रवीना टंडन जैसी बॉलीवुड हस्तियों के लिए कई साल काम किया।
Q3. क्या चांद मिश्रा ने अपनी आत्मकथा में परीक्षित साहनी की पत्नी का नाम बताया?
नहीं, चांद मिश्रा ने अपनी किताब तूफानों में तोहफा में पत्नी का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिखा।
Q4. परीक्षित साहनी ने चांद मिश्रा पर लगे आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया दी?
परीक्षित साहनी अपनी पत्नी के सामने चुप रहे, लेकिन चांद मिश्रा को आश्वस्त किया कि वह फ्लैट में अस्थायी रूप से रह सकते हैं और दूसरी जगह देखने में मदद करेंगे।
Q5. इस घटना से बॉलीवुड सेलेब्स की निजी जिंदगी के बारे में क्या समझा जा सकता है?
यह दिखाता है कि प्रसिद्ध अभिनेता भी अपने घर में अपनी पत्नी के सामने बेबस हो सकते हैं, और ग्लैमर के पीछे उनकी निजी चुनौतियाँ भी होती हैं।
Read More
Parikshit Sahni interview | Parikshit Sahni news | Bollywood secretary story | bollywood news | bollyood bollywood news | Celebrity | Bollywood Celebrity News