/mayapuri/media/media_files/2025/11/04/jatadhara-movie-sonakshi-sinha-sudheer-babu-2025-11-04-11-43-04.jpg)
सुपरनैचुरल हॉरर मिस्ट्री का नया तड़का 'जटाधारा' की फैन्टैसी 2025 की सबसे अधिक चर्चा में रहने वाली फिल्मों में से एक है। साउथ के टैलेंटेड एक्टर सुधीर बाबू और बॉलीवुड की अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी पहली बार साथ में एक ऐसे रोल में दिखेंगे जिसका अंदाज़ा किसी को नहीं था। फिल्म का कांसेप्ट और झलकियों की धूम मची है। (Jatadhara movie Sonakshi Sinha Sudheer Babu)
/mayapuri/media/post_attachments/content/2025/mar/sonakshisinhasudheerbabu41741068750-922060.jpg)
इस रहस्यमय फिल्म की पहली झलक से ही मालूम हो जाता है कि कहानी हमे अलौकिक ऐक्टिविटीज़ और काली शक्तियों की दुनिया में ले जाएगी। फिल्म की कहानी में एक एंशियंट रिचुएल की आवाज़ से दर्शक स्तब्ध रह जाएंगे। वहां एक बहुत पुराना और खौफनाक तंत्र–‘पिशाच बंधनम’–दिखाया जाता है।
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNTU4YmJiYmQtN2ZkOS00YjUwLWI2NjItYzgxODQ1ODMwNDNmXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-927201.jpg)
इस तंत्र के अनुसार, खजाने की हिफाजत के लिए बुरी आत्माओं की दुनिया से उनका बुलाया जाता है। क्या इसे ही डाकिनी कहते हैं? यह राज़ की बात है। फिल्म शुरू होते ही देखकर ही गूज़बम्प बम्प आना तय है। कहानी में ट्विस्ट की बात करें तो धन पिशाचिनी और उसके सामने खड़ा इंसान की दिल दहला देने वाली मुठभेड़ है। (Jatadhara supernatural horror mystery film)
आगे जानना चाहते हैं? उड़ती ख़बरों के अनुसार ‘जटाधारा’ की स्टोरी में सोनाक्षी सिन्हा ने धन पिशाचिनी का किरदार निभाया है, एक ऐसी आत्मा, जिसकी मौत के पीछे लालच और जिद छुपी है। वो उस अकूत खजाना को किसी को हाथ नहीं लगाने देती। दूसरी तरफ सुदीर बाबू का किरदार है, जो साइंस और तर्क पर भरोसा करता है, भूत–प्रेत पर यकीन बिल्कुल नहीं करता। उसका मिशन है कि इन पुराने अंधविश्वासों को झूठा साबित करना।
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNjE1NWM0M2QtMmMwOC00MWQ5LWEzZTYtNjNmNWQ0YzUyNmY4XkEyXkFqcGc@._V1_-909519.jpg)
कहानी में असली सरप्राइज तब आता है जब लालच में अंधा एक शख्स उस भयंकर पिशाचिनी को उसकी नींद से जागा देता है और फिर तो पूरा हालात ही बेकाबू हो जाती हैं!
क्या आप एंजॉय करना चाहते हैं पौराणिक एहसास के साथ सुपरनैचुरल थ्रिल?
तो फिर तो 'जटाधारा’ सिर्फ आपके लिए है। ये सिर्फ कोई आम एक हॉरर फिल्म नहीं है बल्कि इसमें भारतीय पौराणिकता और माइथोलॉजी का भी खास जिक्र है।
 
असल में ‘जटाधारा’ शब्द भगवान शिव के एक पौराणिक नाम से लिया गया है। जिसका मतलब है कि जिनके लंबे बाल जटा में बंधे हैं। शिव जी को अक्सर लम्बी, घनी जटाओं के साथ दिखाया जाता है। यह रूप उनके योगी स्वभाव और गम्भीरता का संकेत है। इसी तर्ज़ पर शिव जी का एक और नाम है ‘व्योमकेश’, जिसका मतलब–जिनका बाल आसमान जैसा है।
फिल्म में जिस पुरातात्विक कर्म कांड और वीरान स्थान की बात होती है, वहां पर हर चीज़ में रहस्य की झलक मिलती है जो फिल्म के माहौल को और डरावना बनाता है। (Pishach Bandhanam ancient ritual concept)
/mayapuri/media/post_attachments/cinemaexpress/2025-08-08/0yzokaqp/Jatadhara-teaser-964394.jpg?w=480&auto=format%2Ccompress)
इस फिल्म में बॉलीवुड के आम टॉप स्टार्स क्यों नहीं लिए गए? आइए जानते हैं। दरअसल फिल्म को रोजमर्रे के हीरो हिरोइन नहीं चाहिए थे बल्कि ऐसे स्टारकास्ट चाहिए थे जो पावरफुल रोल्स में पुख्ता चेहरे बन कर उभर सके और खौफ पैदा कर सके।
सोनाक्षी सिन्हा अपनी इस पहली तेलुगू/हिन्दी फिल्म में खतरनाक ग्रे  रोल निभा रही हैं। उनके मेकअप, लुक, ऊर्जा से भरपूर डाकन डांस और मजबूत शरीर वाली पर्सनालिटी का सोशल मीडिया पर भी लोग खूब चर्चा कर रहे हैं।  
फिल्म के नायक सुधीर बाबू अपने रफ एंड टफ, फियरलेस अवतार के साथ नजर आ रहे हैं। यूं तो यह सुपर स्टार साउथ मेें खूब पॉपुलर हैं लेकिन इस फिल्म में उनका रोल हिन्दी सिनेमा के अनुसार बेहद चैलेंजिंग है। अपनी किरदार में उन्हें अपने डर और तर्क के बीच लड़ना है। (Sonakshi Sinha new horror movie 2025)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/08/Untitled-design-2025-08-04T135507.971-2025-08-8f4d2050bef183c7cf91823adfcdb59e-16x9-527026.png?impolicy=website&width=400&height=225)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/Shllpa-Shirodkar-Plain-467x560-372906.jpg)
एक चतुर नार फिल्म से खूब चर्चे में आई दिव्या खोसला इस फिल्म में छोटी मगर स्पेशल अपीयरेंस कर रही हैं, जो ट्रेलर में भी हल्के से नजर आईं थी । शिल्पा शिरोडकर भी फिल्म को सपोर्ट कर रही हैं।
सिनेमैटोग्राफी समीर कल्याणी का कैमरा वर्क एक–एक शॉट में हॉरर और रहस्य को लाइव कर देता है।
म्यूजिक की बात करे तो राजीव राज का म्यूजिक बैकग्राउंड में डर और सस्पेंस बढ़ा देता है।
इस फिल्म के साथ सोनाक्षी सिन्हा की तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री?
हर बार कोई न कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस साउथ फिल्मों में डेब्यू करती जा रही है। इस बार सोनाक्षी सिन्हा चर्चा में हैं। उन्होंने न सिर्फ इस फिल्म में एक प्रयोग किया है, बल्कि एक अलग ही ग्रेशेड चरित्र में नज़र आएंगी। उनका लुक, खास मेकअप और बोलने का स्टाइल सब कुछ काफी चुम्बकीय और डरावना लगता है। फैंस ट्विटर, इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं। (Jatadhara film story and plot details)
/mayapuri/media/post_attachments/public/entertainment/movies/pjfd2g/article70057142.ece/alternates/LANDSCAPE_1200/Jatadhara-599613.jpeg)
इस फिल्म की यूनिक बातें:
ट्रेलर में जिस ancient ritual ‘पिशाच बंधनम’ की बात है, उसका जिक्र भारतीय प्राचीन कथाओं में भी मिलता है। माना जाता है ऐसी तंत्र विद्या वाकई बहुत पुराने गांवों और घने जंगलों में होती थी–खासकर खजाने की रक्षा के लिए।
वैसे फ़िल्मों में खजाना, लालच, और आत्मा का कनेक्शन पहले भी रहा है, लेकिन ‘जटाधारा’ में  अंधविश्वास के साथ लॉजिक की भिड़ंत के साथ दिखाया गया है।
एक सीन में सुधीर बाबू के किरदार को खून पीते हुए दिखाया गया है, जो फिल्म की ऑडियंस को शॉक कर सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स इस पर मीम्स, वीडियोज लगातार शेयर कर रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202510/jatadhara-trailer-sonakshi-sinha-is-pishachini-in-film-about-black-magic--greed-174246107-16x9_0-194813.jpg?VersionId=NWTDGFMdkW9pwEJk3WyazDRpKc._qRH3&size=690:388)
फिल्म के रिलीज की तैयारी के साथ थिएटर में तहलका मचा है।
‘जटाधारा’ को दोनों भाषा–तेलुगू और हिन्दी में रिलीज किया जा रहा है इसलिए पहले दिन से ही एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। कई देशी–विदेशी फिल्म फेस्टिवल्स में भी फिल्म की चर्चा हो रही है। सिनेमाघरों में डर, थ्रिल और एडवेंचर के शौकीनों के लिए ‘जटाधारा’ एक मस्ट –वाच बन गई है।
फिल्म में मायथोलॉजी हॉरर और डार्क फैंटेसी को मिलाकर एक्सपेरिमेंट किया गया है। डायरेक्टर वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल की जोड़ी ने कई इंटरव्यू में बताया कि कहानी के किरदार और लोकेशन को रियल रखने की कोशिश की गई है।
फिल्म से जुड़ी ताज़ा खबरें
महेश बाबू के हाथों ट्रेलर लॉन्च ने फिल्म की ब्रांडिंग को चार चांद लगा दिए हैं।
फिल्म की सिनेमेटोग्राफी, लो–लाइट इफेक्ट्स और साउंड डिजाइनिंग इंडियन हॉरर फिल्मों में एक नया स्टैंडर्ड सेट कर सकते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/08/Untitled-design-2025-08-04T135507.971-2025-08-8f4d2050bef183c7cf91823adfcdb59e-16x9-239225.png?impolicy=website&width=400&height=225)
सोनाक्षी के रोल को नेटिजन लगातार डिस्कस कर रहे हैं: #DhanPishachini लुक, आउटफिट और बॉडी लैंग्वेज लोगों को डरा भी रही है और आकर्षित भी कर रही है।
फिल्म के पोस्टर और मूवी सेट की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। जटाधारी अवतार को विशेष तरीके से हाइलाइट किया गया है। जटा वाले क्लू लगातार दिखेंगे–जो डर के माहौल को और पक्का करता है।
‘जटाधारा’ 7 नवंबर 2025 को अपने सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
Motu-Patlu बनेंगे बच्चों के TAX टीचर, CBSE और Income Tax Department की नई पहल
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)