/mayapuri/media/media_files/2025/11/19/deepika-1-2025-11-19-10-49-32.jpg)
बॉलीवुड की टॉप स्टार दीपिका पादुकोण इन दिनों फिर चर्चा में हैं। हाल ही में दीपिका ने खुलकर बताया कि उन्होंने कई बार बहुत मोटी फीस के ऑफर सिर्फ इसलिए ठुकरा दिए क्योंकि वे रोल उनकी आत्मा को खुशी नहीं दे रहे थे। दीपिका ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके लिए असली अहमियत सच्चाई यानी ऑथेंटिकिटी की है। वे बोली,"कई बार मेकर्स यह सोचकर बड़ी रकम ऑफर कर देते हैं कि इतना पैसा काफी है मेरे राजी होने के लिए " लेकिन मेरे लिए सिर्फ पैसे से काम नहीं चलता। अगर कहानी या रोल में सच्चाई और मेरे दिल को छूने जैसा कुछ नहीं है तो वे चाहे कितना भी पैसा ऑफर करें मुझे वह काम मंजूर नहीं है। (Reasons why Deepika Padukone rejects film offers)
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-20251028214453553135000-304802.webp)
दीपिका ने हार्पर्स बाजार इंडिया से बातचीत में कहा कि आज वे जिंदगी और करियर के इस मुकाम पर आ चुकी हैं कि अब कोई समझौता नहीं करतीं। वे सिर्फ पैसा देखकर फिल्में साइन नहीं करतीं। अगर रोल में कोई दम नहीं है और उसे निभाने में मज़ा नहीं आएगा तो वह प्रोजेक्ट के लिए हां नहीं कहतीं। जबकि अगर कोई चीज उन्हें सच्ची लगे, भले ही वह बिजनेस के लिहाज से बहुत बड़ी न हो, लेकिन मेसेज या टीम उन्हें पसंद आए तो वे दिल से उस काम को चुनती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/lingo/styles/medium_crop_simple/public/images/story/202511/hb_cover_deepika_padukone_nov25_final_insta-258523.jpg)
जहां तक Deepika की फिल्मों की बात करें, तो इन दिनों वे शाहरुख खान के साथ फिल्म 'किंग' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, जयदीप अहलावत, अभय वर्मा, सौरभ शुक्ला और राघव जुयाल भी हैं। खास बात यह है कि इसमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना की बड़ी स्क्रीन पर डेब्यू होने जा रहा है। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं और इसके म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर हैं। 'किंग' अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (Deepika Padukone high film fees)
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025-04/211340053_shah-rukh-khan-deepika-padukone-main-1-563603.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/en/f/fd/King_(Hindi_film)-200513.jpg)
Salim Khan की 61th Marriage Anniversary में Khan परिवार दिखा एकसाथ, डैशिंग लगे Salman
दीपिका की पाइपलाइन में एक और बड़ी फिल्म है जो साउथ फिल्म मेकर एटली बना रहे हैं। इसमें दीपिका के साथ अल्लू अर्जुन लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म का फिलहाल वर्किंग टाइटल 'AA26xAA6' है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें रश्मिका मंदाना, मृणाल ठाकुर और जाह्नवी कपूर भी अहम् किरदार निभा रही हैं। हालांकि इसकी रिलीज डेट अब तक अनाउंस नहीं हुई है। (Deepika Padukone role selection in Bollywood)
/mayapuri/media/post_attachments/all_images/deepika-1760191421352-612100.webp)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/06/Allu-Arjun-Deepika-Padukone-2025-06-f93e165639839a0ab5b96bb5d2a4d012-981219.jpg)
दीपिका फिल्मों के साथ-साथ इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में भी व्यस्त है हाल में वह मेटा AI की हिंदी वॉयस भी बनी हैं। इसके लिए दीपिका ने खुलासा किया कि इंडस्ट्री की शुरुआत में उनके बोलने के तरीके और एक्सेंट का काफी मज़ाक उड़ाया गया था, लेकिन अब वही आवाज उन्हें नया मुकाम दिला रही है। दीपिका ने बताया कि इंडस्ट्री में आया आत्मविश्वास, लगातार काम का अनुभव और खुद पर भरोसा उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने बताया कि कई बार वे पुराने फैसलों को लेकर सोचती हैं कि क्या वह सही थीं, लेकिन आज के फैसले उनके दिल से निकलते हैं और वही सबसे जरूरी बात है।
/mayapuri/media/post_attachments/2025/10/deepika-padukone-AI-assistant-voice-189967.jpg?w=440)
आज दीपिका की ईमानदारी, अपने प्रोफेशन को लेकर जुनून और अपने फैसलों पर अडिग रहने की बातें लाखों लोगों के लिए इंस्पिरेशन बन रही हैं। इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए आज जितनी तेजी से कॉम्पिटिशन बढ़ता जा रहा है, वहां सिर्फ पैसों के पीछे भागने की बजाय अपने काम की सच्चाई को अहमियत देना, यकीनन आज की नयी पीढ़ी के लिए सीख है। दीपिका का यह मानना कि असलीत और सच्चाई सबसे बड़ा इनाम है, उन्हें बाकियों से अलग बना देता है। (Deepika Padukone script preference for movies)
/mayapuri/media/post_attachments/2022/05/281851387_1097395720810369_2658516500912100388_n-256727.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)