/mayapuri/media/media_files/2026/01/31/zcx-2026-01-31-12-26-15.jpeg)
28 जनवरी 2026 को हुए एक दर्दनाक विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के अचानक और दुखद निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। यह खबर राजनीति से कहीं आगे बढ़कर हर वर्ग के लोगों को झकझोर गई जिसमें मनोरंजन जगत की कई नामचीन हस्तियां भी शामिल हैं। (Ajit Pawar plane crash January 28 2026)
/mayapuri/media/post_attachments/static-hindinews/2026/01/ajit_pawar-570634.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
देशभर से नेताओं और आम नागरिकों की ओर से शोक संदेशों का तांता लग गया। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने भी सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए इस हादसे पर गहरा दुख जताया और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। (Maharashtra Deputy CM sudden death news)
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/31/unnamed-2026-01-31-12-24-48.jpg)
एक्स पर उर्वशी रौतेला ने लिखा: “अजित पवार के अचानक निधन से मैं बेहद स्तब्ध और दुखी हूं। आज सुबह बारामती में हुए इस दुखद विमान हादसे ने उनकी जान ले ली और एक बड़ा शून्य छोड़ दिया है। उनके परिवार, प्रियजनों और इस अपूरणीय क्षति से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।” (Bollywood celebrities condolences Ajit Pawar)
उर्वशी रौतेला की यह संवेदना इस बात को रेखांकित करती है कि अजित पवार का अचानक हुआ निधन केवल एक राजनीतिक घटना नहीं, बल्कि एक मानवीय क्षति भी है जो सुर्खियों के पीछे छिपे गहरे दर्द की याद दिलाता है। (Political and entertainment industry reactions)
/mayapuri/media/post_attachments/media/Gj7Z03cacAAtz8e-309160.jpg)
Also Read: Alia bhatt: आलिया भट्ट क्यों डिलीट करना चाहती हैं सोशल मीडिया अकाउंट?
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/30/cover-2678-2026-01-30-17-15-19.png)