/mayapuri/media/media_files/2026/01/31/parineeti-2026-01-31-11-37-47.jpeg)
ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (parineeti chopra news)पिछले कुछ समय से फिल्मी दुनिया से थोड़ी दूर नजर आ रही हैं. आखिरी बार वह साल 2024 में आई फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ (amar singh Chamkeela)में दिखाई दी थीं. अपने करियर में परिणीति ने कई यादगार किरदार निभाए हैं, जिनमें बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल (sania nehwal biopic)की बायोपिक भी शामिल है. साल 2021 में रिलीज हुई इस फिल्म में परिणीति की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
Read More: मॉडलिंग से बॉलीवुड-हॉलीवुड तक, जानिए कैसे बनीं इंटरनेशनल स्टार
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/07/Parineeti-Chopra-Playing-Saina-Nehwal-was-fulfilling-174516.jpg)
हाल ही में हालांकि परिणीति और साइना किसी फिल्म की वजह से नहीं, बल्कि एक सोशल मीडिया अनफॉलो ड्रामा को लेकर सुर्खियों में आ गईं. दरअसल, लोगों ने नोटिस किया कि साइना नेहवाल इंस्टाग्राम पर परिणीति (parineeti chopra instagram) को फॉलो करती हैं, लेकिन परिणीति साइना को फॉलो नहीं कर रही हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगने लगीं कि शायद दोनों के बीच किसी तरह की अनबन या निजी मनमुटाव हो गया है.
साइना नेहवाल ने खुद तोड़ी चुप्पी
इन सभी अफवाहों के बीच साइना नेहवाल ने खुद इस मुद्दे पर खुलकर बात की और साफ कर दिया कि इसमें कोई झगड़ा या नाराजगी जैसी बात नहीं है. हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया, तो साइना ने बड़ी सादगी से जवाब दिया.साइना ने कहा,“सच कहूं तो मैंने कभी इस बात पर ध्यान ही नहीं दिया कि परिणीति मुझे फॉलो कर रही हैं या नहीं. मेरी जिंदगी ट्रेनिंग, टूर्नामेंट और इवेंट्स में इतनी बिजी रहती है कि मुझे इन चीजों को देखने का वक्त ही नहीं मिलता.”उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर कौन किसे फॉलो कर रहा है, यह उनके लिए कभी मायने नहीं रखता. उनके मुताबिक यह पूरी तरह एक बेकार की चर्चा है, जिसे लोगों ने जरूरत से ज्यादा बढ़ा दिया.
Read More: तलाक की अफवाहों पर आकांक्षा चमोला ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं – ‘गौरव और मेरे बीच...’
“हमारी दोस्ती कभी थी ही नहीं”
साइना (sania nehwal interview) ने इस बातचीत में एक और बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनके और परिणीति के बीच कभी कोई गहरी दोस्ती थी ही नहीं. साइना ने कहा कि जब परिणीति उनकी बायोपिक कर रही थीं, तब दोनों के बीच बातचीत सिर्फ प्रोफेशनल लेवल तक ही सीमित थी.उन्होंने कहा,“परिणीति मुझसे मेरी जिंदगी और स्ट्रगल को समझने के लिए मिली थीं. वह एक एक्ट्रेस के तौर पर मेरी कहानी जानना चाहती थीं, लेकिन उसके बाद हमारे बीच ऐसा कोई रिश्ता नहीं बना कि हम दोस्त कहलाएं.”साइना ने यह भी बताया कि दोनों कभी साथ में लंच या डिनर पर नहीं गईं और न ही उन्हें कभी ऐसा मौका मिला कि वे पर्सनली एक-दूसरे से जुड़ सकें. इसलिए अनफॉलो जैसी बातों को लेकर विवाद खड़ा करना उन्हें बिल्कुल बेवजह लगता है.
सोशल मीडिया बनाम असली जिंदगी
इस पूरे मामले ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि आज के दौर में सोशल मीडिया कितनी जल्दी अफवाहों को जन्म दे देता है. सिर्फ एक फॉलो या अनफॉलो के आधार पर लोगों ने रिश्तों पर सवाल उठा दिए, जबकि असलियत इससे बिल्कुल अलग निकली.साइना के मुताबिक,“सोशल मीडिया पर जो दिखता है, जरूरी नहीं कि वही असली जिंदगी हो. हम सब अपनी-अपनी जिंदगी में बिजी हैं और हर किसी का अपना स्पेस होता है.”
Read More:जानिए बिग बॉस से कितना अलग है 'द 50' शो
FAQ
1. परिणीति चोपड़ा और साइना नेहवाल किस वजह से चर्चा में हैं?
दोनों सोशल मीडिया पर अनफॉलो करने की वजह से चर्चा में हैं, जिससे लोगों ने उनके बीच अनबन की अटकलें लगाईं.
2. क्या साइना नेहवाल, परिणीति चोपड़ा को फॉलो करती हैं?
हां, साइना नेहवाल इंस्टाग्राम पर परिणीति चोपड़ा को फॉलो करती हैं.
3. क्या परिणीति चोपड़ा साइना नेहवाल को फॉलो नहीं करतीं?
हां, फिलहाल परिणीति साइना को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं कर रही हैं.
4. क्या दोनों के बीच कोई झगड़ा हुआ है?
नहीं, साइना नेहवाल ने साफ कहा है कि उनके और परिणीति के बीच कोई झगड़ा नहीं है.
5. साइना ने इस अनफॉलो ड्रामा पर क्या कहा?
साइना ने कहा कि उन्होंने कभी नोटिस ही नहीं किया कि परिणीति उन्हें फॉलो कर रही हैं या नहीं, क्योंकि वह अपनी जिंदगी में काफी बिजी रहती हैं.
Read More: ‘जिगरा’ के बाद आलिया भट्ट ने की नई फिल्म अनाउंस?
sania nehwal biopic | parineeti chopra instagram | Sania Nehwal
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/30/cover-2678-2026-01-30-17-15-19.png)