/mayapuri/media/media_files/2025/01/29/iAlZepxQmxEM0wcdWgeA.jpg)
बीते दिन सोमवार 27 जनवरी को बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम धर और प्रतीक गांधी की आने वाली फिल्म 'धूम धाम' का ट्रेलर लॉन्च हुआ. इस इवेंट में यामी, प्रतीक, निर्देशक ऋषभ सेठ और यामी के हसबैंड और निर्माता आदित्य धर मौजूद रहें.
बीते दिन सोमवार 27 जनवरी को बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम धर और प्रतीक गांधी की आने वाली फिल्म 'धूम धाम' का ट्रेलर लॉन्च हुआ. इस इवेंट में यामी, प्रतीक, निर्देशक ऋषभ सेठ और यामी के हसबैंड और निर्माता आदित्य धर मौजूद रहें. इस दौरान यामी ने ब्लैक आउटफिट पहना था. जिसपर गोल्डन वर्क हुआ था. साथ ही उन्होंने अपने बालों को बांधा हुआ था और कानों में गोल्डन इयररिंग पहनी थी. उनके हाथ में एक रिंग थी.
/mayapuri/media/media_files/2025/01/29/csi0QmsKSFXWC5bB84Gc.webp)
वहीँ 'धूम धाम' के को-एक्टर प्रतीक गांधी इस मौके पर लाइट पर्पल कलर के कुरते और वाइट पजामे में नज़र आए. इसके अलावा आदित्य धर ब्लैक ब्लाजर और ऋषभ सेठ वाइट जीन्स और ब्लैक टीशर्ट- में देखे गए. इस इवेंट में फिल्म की स्टारकास्ट और फिल्म से जुड़े लोगों ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए. साथ ही यामी और आदित्य ने माता-पिता बनने के बाद अपने अंदर आए बदलाव के बारे में भी बात की.
/mayapuri/media/media_files/2025/01/29/VI9qqWmYnHEIhhf1pdot.webp)
मीडिया से बात करते हुए फिल्म के एक्टर प्रतीक ने फिल्म को करते हुए अपने साझा करते हुए कहा कि हमने फिल्म को करते हुए बहुत मस्ती की. जितना आपने ट्रेलर देखा है, उससे उम्मीद है कि वो ट्रांसलेट हो चुका होगा, क्योंकि ये किरदार और उसका सफर खुद में यूनिक और मस्ती भरा है. हम महसूस करते हैं कि बहुत लंबे समय से ऐसी किसी शैली को हमने एक्सप्लोर नहीं किया. हमारे और दर्शकों के लिए यह नया है. साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म को ‘धूम धाम' नाम बहुत सोच-समझकर दिया गया है और फिल्म की कहानी शादी की पहली रात की है. जहां उम्मीदों के बाहर बहुत कुछ है, जो हम कल्पना भी नहीं कर सकते. मैं समझता हूँ कि यह फिल्म दर्शकों के लिए भी मस्ती से भरी होगी. हम इसे एक "वाइल्ड राइड" कह सकते हैं. इस दौरान प्रतीक ने यह कहा कि मैं चाहता हूँ कि लोग मुझे अलग-अलग तरह के रोल ऑफर करे और लोग मुझे मेरे किरदार से जाने.
/mayapuri/media/media_files/2025/01/29/NAezePDkJzRhmutYeibo.webp)
यामी ने कहा,
वहीँ फिल्म की एक्ट्रेस यामी गौतम ने कहा कि हमने इस फिल्म को 48 रातों तक शूट किया, जो काफी चुनौतीपूर्ण था. पहले दो दिन हम सुपर चार्ज्ड लगते हैं, लेकिन तीसरे दिन हालत खराब हो जाती है. इसके बाद भी जो चीज़ हमें जगाए रखती थी, वो हर सीन का उत्साह और एनर्जी. ये फिल्म एक मजेदार फैमिली एंटरटेनर है, जिसे आपको बस एन्जॉय करना है.
/mayapuri/media/media_files/2025/01/29/xgUPWDJiTJRRHLjjxOeF.webp)
इस दौरान यामी ने शादी के मुद्दे पर भी बात की जहाँ उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि युवा पीढ़ी शादी से थोड़ी बहुत डर जाती है, लेकिन शादी एक खूबसूरत चीज़ है. अगर आपके पार्टनर में समझ है, तो सब कुछ ठीक हो जाता है. यामी ने आगे बताया कि बेबी होने के बाद वह और ज्यादा ज़िम्मेदार हो गई है. उन्होंने कहा कि मैं कही भी होती हूँ तो सोचती हूँ कि मेरा बच्चा सुरक्षित है कि नहीं. साथ ही उन्होंने कह कि अगर आज मैं और आदित्य यहाँ है तो इस वजह से क्योंकि हमारे माता-पिता हमारे बच्चों का ख्याल रख रहे हैं.
/mayapuri/media/media_files/2025/01/29/5AA2Ks0xdgkTDi1R3RKv.webp)
वहीँ आदित्य ने कहा कि यकीनन हम ज़िम्मेदार हुए है. लेकिन यह बहुत सुंदर एहसास है जब वह अपनी क्यूट- क्यूट हरकते करता है, तो बहुत ही ज्यादा मजा आता है. बच्चे होने के बाद आपका दुनिया को देखने का नजरिया बदल जाता है. इवेंट में यामी ने बताया कि फिल्म में मेरे किरदार का नाम कोयल है, जो फिल्म में कॉमेडी कर रही है. इस दौरान उन्होंने श्रीदेवी की कॉमेडी के बारे में बात की. साथ ही उनके साथ हुई अपनी मुलाकात का भी जिक्र किया.
‘धूम धाम' एक एक्शन रोमांटिक-कॉमेडी है. यह फिल्म वैलेंटाइन डे, 14 फरवरी को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म को आदित्य धर और लोकेशन धर के बी62 स्टूडियो के साथ जियो स्टूडियो की ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है. वहीँ इसके निर्देशक ऋषभ सेठ है.
written by PRIYANKA YADAV
Read More
महाकुंभ में भगदड़ के बीच Hema Ma.ini ने लगाई संगम में डुबकी
Sa.man Khan के साथ दोबारा काम करने पर Sooraj Barjatya ने दी प्रतिक्रिया
Saif A.i Khan हमले के मामले में पुलिस ने बंगाल की एक महिला को किया गिरफ्तार
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)