Advertisment

Yamini, Hema और Bobby Darling ने दी ‘Ya Ali’ Singer Zubeen Garg को श्रद्धांजलि

हाल ही में अभिनेत्री हेमा शर्मा, बिग बॉस फेम यामिनी मल्होत्रा और बॉबी डार्लिंग ने प्रेयर मीट में सिंगर जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि अर्पित की.इस दौरान सभी बेहद उदास नज़र आए...

New Update
Yamini Hema and Bobby Darling pay tribute to Ya Ali singer Zubeen Garg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हाल ही में मुंबई में बॉलीवुड फिल्म ‘गैंगस्टर’ (Gangster: A Love Story) के गाने ‘या अली' गाने से पॉपुलर हुए फेमस सिंगर जुबीन गर्ग (Ya Ali singer Zubeen Garg) को बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा शर्मा, बिग बॉस फेम यामिनी मल्होत्रा और बॉबी डार्लिंग (Bobby Darling) ने प्रेयर मीट में श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सभी बेहद उदास नज़र आए.

Advertisment

Zubeen Garg Prayer Meet

हेमा शर्मा (Hema Sharma) ने कहा

इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा शर्मा ने जुबीन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “मेरा ऐसा मानना है कि ये जो जिंदगी हमको मिली है, जाना सभी को है. ये जिंदगी की कड़वी सच्चाई है. लेकिन क्यों ना जाने से पहले जो आपका ओहदा है, जो प्रोफेशन है, उसके साथ-साथ देश के लिए कुछ करें. आम जनता के लिए कुछ करें. जुबीन जीते जी अमर थे और जाने के बाद भी अमर हैं. वो सबके दिलों में हैं। मैं इनको दिल से सैल्यूट करती हूं और अपने जीवन में इनसे प्रेरणा ली है. मैं भी एक कलाकार हूं और जनता के लिए हमेशा कुछ करती रहूंगी.”

यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra) ने शॉकिंग बताया

बिग बॉस फेम अभिनेत्री यामिनी मल्होत्रा ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा “जुबिन जी हमारे बीच में नहीं रहे . उनका निधन बहुत शॉकिंग रहा. इससे पहले केके जी का जाना भी सदमा था. मैं उनकी फैन रही हूं. जब मैंने जुबीन जी के निधन की खबर सुनी, तो मेरी आंखों में आंसू थे. यह वाकई बहुत दुखद है.”

बॉबी डार्लिंग (Bobby Darling) ने कहा

इस प्रेयर मीट में बॉबी डार्लिंग ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, यह दुख की बात है कि वो अब हमारे बीच में नहीं हैं. लेकिन लाखों की भीड़ जो उनके लिए प्यार जताने आई है, उससे पता चलता है कि उन्होंने जितना भी वक्त जिया, कितनों के लिए अच्छा किया. उन्होंने बहुत पुण्य कमाया. वो अमर हैं.”

आपको बता दें कि जुबीन गर्ग का शुक्रवार, 19 सितंबर 2025 को 52 साल की उम्र में सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान दुर्घटना में निधन (Singer Zubeen Garg Dies) हो गया. वे सिंगापुर नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में प्रदर्शन करने गए थे. उन्हें बचाने के प्रयासों के बावजूद अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 

इसके बाद उनका अंतिम संस्कार 23 सितंबर को राजकीय सम्मान के साथ 21 तोपों की सलामी के साथ उनके पार्थिव शरीर को गुवाहाटी लाए जाने के दो दिन बाद किया गया. शहर के सरुसजाई स्टेडियम से लगभग 30 किलोमीटर दूर सोनापुर स्थित उनके अंतिम संस्कार स्थल की ओर ले जाते समय सड़कों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई थीं.

ज़ुबीन गर्ग की प्रेयर मीट

ज़ुबीन गर्ग का करियर

1972 में मेघालय में जन्मे ज़ुबीन बोरठाकुर, जिन्हें हम लोकप्रिय रूप से ज़ुबीन गर्ग के नाम से जानते हैं, असमिया संगीत जगत के एक प्रमुख गायक थे. 1990 के दशक में उन्होंने अपने पारिवारिक नाम की जगह अपने गोत्र गर्ग अपनाकर मंच नाम के रूप में इस्तेमाल किया. ज़ुबीन ने 2006 में फिल्म गैंगस्टर का हिट गीत "या अली" गाया, जिसने उन्हें पूरे देश में पहचान दिलाई. इसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड हिट गाने दिए, जिनमें "सुबह सुबह" और "क्या राज है" शामिल हैं. वो मुख्य रूप से असमिया, बंगाली और हिंदी सिनेमा और संगीत उद्योग में सक्रिय रहे, लेकिन उनकी गायकी 40 से अधिक भाषाओं और बोलियों तक फैली हुई थी. कहा जाता है कि कई वर्षों तक वे असम के सबसे अधिक कमाई करने वाले गायक रहे.

जुबीन गर्ग का असामयिक निधन संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनकी गायकी, उनके गीत और उनकी सादगी हमेशा प्रशंसकों के दिलों में जीवित रहेंगी. 

Read More

The Bads of Bollywood 2: Rajat Bedi ने की आर्यन खान की बैड्स ऑफ बॉलीवुड 2 की पुष्टि

Homebound Box Office Collection: ईशान खट्टर और जान्हवी की 'होमबाउंड' ने तोड़ा बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड?

राष्ट्रीय पुरस्कार और स्वास्थ्य संघर्ष पर Vaibhavi Merchant ने शेयर किए विचार

Thamma Trailer: इंसानों का खून पीने आया Thama

Tags : zubeen garg | Singer Zubeen Garg Death News | Singer Zubeen Garg Dies | Singer Zubeen Garg Passes Away In Singapore | Singer Zubeen Garg Dies In Singapore Scuba Diving Accident | 'Ya Ali' Fame Singer Zubeen Garg Prayer Meet | Zubeen Garg deat | Zubeen Garg Death Case | Zubeen Garg Passes Away | Zubeen Garg Prayer Meet | Zubeen Garg songs

Advertisment
Latest Stories