/mayapuri/media/media_files/2025/03/11/csWOyfPdRJcpdjO6fv02.jpg)
Netflix Web Series: Black Warrant Success Party
Netflix Web Series: Black Warrant Success Party: रविवार, 9 मार्च को जहान कपूर (Zahan Kapoor) और राहुल भट्ट (Rahul Bhat) की क्राइम ड्रामा वेब सीरीज 'ब्लैक वारंट' (Black Warrant) की Success Party का आयोजन किया गया. इस पार्टी में जहान कपूर, एक्ट्रेस मेघा बर्मन (Megha Burman), फिल्म निर्माता विक्रमादित्य मोटवाने (Vikramaditya Motwane) और तान्या बामी (Tanya Bami) सहित सीरीज से जुड़े कई लोग नज़र आयें. कौन- कौन इस Success Party में किस लुक में नज़र आया, आइये जानते हैं.
जहान कपूर (Zahan Kapoor)
'ब्लैक वारंट' की सक्सेस पार्टी में फिल्म एक्टर जहान कपूर (Zahan Kapoor) वाइट शर्ट और खाकी पैंट में देखे गए. उनका ये लुक काफी कैजुअल था.
राहुल भट्ट (Rahul Bhat)
वेब सीरीज 'ब्लैक वारंट' की सक्सेस पार्टी में फिल्म एक्टर राहुल भट्ट (Rahul Bhat) ब्लैक शर्ट और वाइट पैंट में नज़र आए.
एक्ट्रेस मेघा बर्मन (Megha Burman)
इस दौरान एक्ट्रेस मेघा बर्मन (Megha Burman) को एक बैकलेस गाउन पहने देखा गया. ये लुक उनपर काफी सूट कर रहा था.
विक्रमादित्य मोटवानी (Vikramaditya Motwane)
इस मौके पर निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी (Vikramaditya Motwane) भी नज़र आए. उन्होंने कैजुअल लुक लिया हुआ था.
मोनिका सहगल (Monika Shergill)
क्राइम ड्रामा सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ की सक्सेस पार्टी में नेटफ्लिक्स इंडिया की हेड
मोनिका सहगल (Monika Shergill) को भी देखा गया. उन्होंने ग्रीन आउटफिट कैरी किया था.
तान्या बामी (Tanya Bami)
वहीँ ‘ब्लैक वारंट’ सीरीज की सक्सेस पार्टी में नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज हेड तान्या बामी (Tanya Bami) भी मौजूद रही. उन्होंने महरून ड्रेस पहनी थी.
इन सितारों के अलावा ‘ब्लैक वारंट’ सीरीज की सक्सेस पार्टी में भारतीय मीडिया कार्यकारी और अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट लिमिटेड के सीईओ समीर नायर (Sameer Nair), फिल्ल प्रोड्यूसर दीपक सहगल (Deepak Segal), अनुराग ठाकुर (AnuragThakur), परमवीर सिंह चीमा (Paramvir Singh Cheema), स्वाति पटनायक (Swati Patnaik) और सुनील कुमार गुप्ता (Sunil Kumar Gupta) शामिल हुए.
by PRIYANKA YADAV
Read More
तलाक की खबरों के बीच Dhanashree Verma ने Uorfi Javed से की बात, कहा - 'कठिन समय से.....'
जब सितारे हुए ट्रोल: Shah Rukh, Aishwarya से Mahesh Bhatt तक, बच्चों को किस करने पर मचा बवाल
Priyanka Chopra की बेटी Malti संग समय बिताने के लिए मां madhu Chopra को भी लेना पड़ता है अपॉइंटमेंट?