/mayapuri/media/media_files/2025/04/09/krystle-dsouza-677924.png)
फोटोज़: टीवी और फिल्मों की ग्लैमरस अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा (Krystle D'Souza) हमेशा अपने फैशन सेंस और स्टाइलिश लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली क्रिस्टल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है उनकी हालिया तस्वीरें, जिनमें वह ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस में बेहद बोल्ड और गॉर्जियस नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर छाईं क्रिस्टल
/mayapuri/media/media_files/2025/04/09/krystle-dsouza1-712912.jpg)
क्रिस्टल डिसूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने कैमरे के सामने पोज देती दिख रही हैं.उनकी यह ड्रेस जहां एक तरफ उन्हें बोल्ड लुक दे रही है, वहीं उनका आत्मविश्वास और पर्सनैलिटी हर किसी को दीवाना बना रहा है. इन फोटोज में उनका मेकअप बेहद नेचुरल है और बाल खुले हुए हैं, जिससे उनका लुक और भी स्टनिंग लग रहा है.
फैन्स कर रहे हैं जमकर तारीफ
/mayapuri/media/media_files/2025/04/09/krystle-dsouza3-339521.jpg)
क्रिस्टल की इन तस्वीरों पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं. किसी ने उन्हें "क्वीन ऑफ स्टाइल" कहा तो किसी ने "एलीगेंस और बोल्डनेस का परफेक्ट कॉम्बो" बताया. सिर्फ फैन्स ही नहीं, कई सेलेब्रिटीज ने भी उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर उनकी तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, "आप हर आउटफिट को रॉयल बना देती हैं!", तो वहीं एक अन्य ने लिखा, "ब्लैक ने कभी इतना खूबसूरत नहीं देखा था!"
क्रिस्टल का स्टाइल हमेशा रहता है ट्रेंड में
/mayapuri/media/media_files/2025/04/09/krystle-dsouza6-290610.jpg)
क्रिस्टल डिसूजा अपने स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. चाहे इंडियन आउटफिट हो या वेस्टर्न, वह हर लुक को बेहद कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं. उन्होंने कई अवॉर्ड शो, इवेंट्स और रेड कार्पेट पर अपने ग्लैमरस लुक से लोगों का ध्यान खींचा है.
करियर की बात करें तो...
/mayapuri/media/media_files/2025/04/09/krystle-dsouza2-856245.jpg)
क्रिस्टल डिसूजा ( krystle d couza ) ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'कैसे कहूं' से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' से मिली, जिसमें उन्होंने 'जीविका' का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने 'ब्रह्मराक्षस', 'बेलन वाली बहू', 'फिटरत' जैसे शोज़ में भी काम किया. फिल्मों में उन्होंने 'चेहरे' से डेब्यू किया था, जिसमें वह अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ नजर आई थीं.
फिटनेस और फैंस के लिए डेडिकेटेड
/mayapuri/media/media_files/2025/04/09/krystle-dsouza5-226189.jpg)
क्रिस्टल ना सिर्फ अपने लुक्स बल्कि फिटनेस को लेकर भी बेहद सजग हैं. वह अक्सर वर्कआउट वीडियो और हेल्दी लाइफस्टाइल से जुड़ी पोस्ट शेयर करती रहती हैं. वह अपने फैंस के साथ जुड़ने के लिए लाइव सेशन्स, Q&A और मोटिवेशनल पोस्ट भी शेयर करती हैं.
/mayapuri/media/media_files/2025/04/09/krystle-dsouza4-808676.jpg)
Read More
Sushmita Sen का बड़ा बयान: ‘गलती कर बैठती अगर शादी कर लेती’, बताया कैसे बचाई खुद की जिंदगी
Kajol ने दिया Nysa के बॉलीवुड डेब्यू पर अपडेट, बोलीं- 'अभी वक्त....'
Parth Samthaan को ऑफर हुआ CID के ACP Pradhyuman का बड़ा रोल? एक्टर ने दिया रिएक्शन
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)