/mayapuri/media/media_files/2025/04/09/sQrQh8nVOYVHCTJooutY.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों में से एक अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इन दिनों उनकी बेटी न्यासा देवगन भी सुर्खियों में हैं. 21 साल की न्यासा अक्सर स्टार किड्स के साथ पार्टियों और इवेंट्स में नजर आती हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी होती रहती हैं और यही वजह है कि फैंस के मन में बार-बार एक ही सवाल उठता है- क्या न्यासा भी बॉलीवुड की दुनिया में अपना जलवा दिखाएंगी?
सुहाना खान, खुशी कपूर और शनाया कपूर जैसे स्टार किड्स इंडस्ट्री में एंट्री कर चुके हैं, वहीं न्यासा देवगन को लेकर अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई थी. लेकिन अब इस सवाल का जवाब खुद उनकी मां काजोल ने दिया है.
काजोल ने न्यासा के डेब्यू को लेकर किया खुलासा
हाल ही में एक मीडिया इवेंट में बात करते हुए काजोल ने न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने साफ कहा कि न्यासा अभी फिल्मों में आने की प्लानिंग नहीं कर रही हैं. काजोल ने कहा, "बिल्कुल नहीं, मुझे नहीं लगता कि न्यासा बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. वह जल्द ही 22 साल की होने जा रही हैं और उन्होंने तय कर लिया है कि वह इस समय एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखना चाहती हैं."
नई पीढ़ी को भी दिया खास संदेश काजोल के इस बयान के बाद साफ है कि न्यासा फिलहाल अपने करियर को लेकर कोई फिल्मी प्लान नहीं बना रही हैं. बातचीत के दौरान काजोल ने युवा पीढ़ी और नए टैलेंट को एक अहम सलाह भी दी. उन्होंने कहा, "हर किसी की सलाह मत लीजिए. जब आप यह सवाल पूछेंगे कि मुझे क्या करना चाहिए तो 100 लोग खड़े होकर आपको बताएंगे.
इंस्टाग्राम कोई कहेगा अपनी नाक बदल लो, कोई कहेगा अपने बालों का रंग बदल लो, कोई कहेगा अपना पूरा लुक बदल लो. लेकिन असली सफलता तब मिलती है जब आप अपनी पहचान बनाते हैं." उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात इंडस्ट्री में अपने लिए जगह बनाना है, चाहे वह फिल्मों में हो या सोशल मीडिया की दुनिया में.
काजोल की आने वाली फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल जल्द ही फिल्म (kajol movies) 'मां' में नजर आएंगी. यह एक पौराणिक हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है. फिल्म में काजोल एक ऐसी मां का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी बेटी की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. इस फिल्म में उनके साथ रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता भी नजर आएंगे. 'मां' 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Nyasa Devgn photos
Read More
Parth Samthaan को ऑफर हुआ CID के ACP Pradhyuman का बड़ा रोल? एक्टर ने दिया रिएक्शन
‘गदर 2’ की सक्सेस के बाद बढ़ी Sunny Deol की डिमांड, 'Jaat' फिल्म के लिए वसूली मोटी फीस!
Bigg Boss से लेकर बॉलीवुड तक: Shefali Bagga और Sohail Khan की कथित लव स्टोरी चर्चा में