Advertisment

Kajol ने दिया Nysa के बॉलीवुड डेब्यू पर अपडेट, बोलीं- 'अभी वक्त....'

ताजा खबर: बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों में से एक अजय देवगन और काजोल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इन दिनों उनकी बेटी न्यासा देवगन भी सुर्खियों में हैं.

New Update
Kajol gave an update on Nysa's Bollywood debut, said- 'It's time now...'
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों में से एक अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इन दिनों उनकी बेटी न्यासा देवगन भी सुर्खियों में हैं. 21 साल की न्यासा अक्सर स्टार किड्स के साथ पार्टियों और इवेंट्स में नजर आती हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी होती रहती हैं और यही वजह है कि फैंस के मन में बार-बार एक ही सवाल उठता है- क्या न्यासा भी बॉलीवुड की दुनिया में अपना जलवा दिखाएंगी?

Kajol daughter Nysa

सुहाना खान, खुशी कपूर और शनाया कपूर जैसे स्टार किड्स इंडस्ट्री में एंट्री कर चुके हैं, वहीं न्यासा देवगन को लेकर अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई थी. लेकिन अब इस सवाल का जवाब खुद उनकी मां काजोल ने दिया है.

काजोल ने न्यासा के डेब्यू को लेकर किया खुलासा

अजय देवगन की बेटी

हाल ही में एक मीडिया इवेंट में बात करते हुए काजोल ने न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने साफ कहा कि न्यासा अभी फिल्मों में आने की प्लानिंग नहीं कर रही हैं. काजोल ने कहा, "बिल्कुल नहीं, मुझे नहीं लगता कि न्यासा बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. वह जल्द ही 22 साल की होने जा रही हैं और उन्होंने तय कर लिया है कि वह इस समय एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखना चाहती हैं."

Kajol Devgan And Nysa Devgan

नई पीढ़ी को भी दिया खास संदेश काजोल के इस बयान के बाद साफ है कि न्यासा फिलहाल अपने करियर को लेकर कोई फिल्मी प्लान नहीं बना रही हैं. बातचीत के दौरान काजोल ने युवा पीढ़ी और नए टैलेंट को एक अहम सलाह भी दी. उन्होंने कहा, "हर किसी की सलाह मत लीजिए. जब ​​आप यह सवाल पूछेंगे कि मुझे क्या करना चाहिए तो 100 लोग खड़े होकर आपको बताएंगे.

Kajol

इंस्टाग्राम कोई कहेगा अपनी नाक बदल लो, कोई कहेगा अपने बालों का रंग बदल लो, कोई कहेगा अपना पूरा लुक बदल लो. लेकिन असली सफलता तब मिलती है जब आप अपनी पहचान बनाते हैं." उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात इंडस्ट्री में अपने लिए जगह बनाना है, चाहे वह फिल्मों में हो या सोशल मीडिया की दुनिया में. 

काजोल की आने वाली फिल्में

Kajol
वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल जल्द ही फिल्म (kajol movies) 'मां' में नजर आएंगी. यह एक पौराणिक हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है. फिल्म में काजोल एक ऐसी मां का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी बेटी की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. इस फिल्म में उनके साथ रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता भी नजर आएंगे. 'मां' 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Nyasa Devgn photos

Read More

Parth Samthaan को ऑफर हुआ CID के ACP Pradhyuman का बड़ा रोल? एक्टर ने दिया रिएक्शन

Movies Based On Kashmir: कभी जन्नत तो कभी जंग का मैदान, इन फिल्मों में बॉलीवुड ने दिखाया कश्मीर का हर रंग

‘गदर 2’ की सक्सेस के बाद बढ़ी Sunny Deol की डिमांड, 'Jaat' फिल्म के लिए वसूली मोटी फीस!

Bigg Boss से लेकर बॉलीवुड तक: Shefali Bagga और Sohail Khan की कथित लव स्टोरी चर्चा में

Advertisment
Latest Stories