/mayapuri/media/media_files/2024/11/30/sk0nfRnNIkV7NQ6c2pNy.png)
फोटोज़:मौनी रॉय, जो अपनी खूबसूरती और स्टाइलिश फैशन चॉइसेज़ के लिए जानी जाती हैं, हाल ही में एक गोल्डन आउटफिट में नजर आईं. इस लुक में उन्होंने न सिर्फ अपने फैशन सेंस का प्रदर्शन किया, बल्कि एक बार फिर से अपने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया.मौनी ने इस गोल्डन ड्रेस में ग्लैमर और एलिगेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पेश किया. उनकी ड्रेस की डिजाइन मॉडर्न और क्लासी थी, जिसमें डिटेलिंग और शिमरिंग टेक्सचर ने चार चांद लगा दिए. मौनी ने अपने इस लुक को मिनिमल ज्वेलरी और सॉफ्ट मेकअप के साथ कंप्लीट किया.उनके बालों का खुला और नेचुरल लुक उनके आउटफिट को और भी खास बना रहा था.यह लुक किसी रेड कार्पेट इवेंट या हाई-प्रोफाइल पार्टी के लिए परफेक्ट माना जा सकता है. मौनी रॉय ने इस गोल्डन ड्रेस में अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास को बखूबी दिखाया. सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की खूब तारीफ हो रही है.
देखे फोटोज़
Read More
वीर दास के इंटरनेशनल एमी मोनोलॉग में SRK का 'बाज़ीगर' डायलॉग हुआ वायरल
राज कुंद्रा के ठिकानों पर ईडी का छापा, जानें पूरा मामला
रणबीर कपूर का नया कदम, बिजनेस की दुनिया में लेने जा रहे हैं एंट्री?
'माता-पिता मेरी उदासी को बढ़ाते थे',अनन्या ने अकेले रहने के फायदे बताए