/mayapuri/media/media_files/2025/03/05/palak-tiwari-in-black-outfit-920226.png)
फोटोज़: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी और उभरती हुई बॉलीवुड अदाकारा पलक तिवारी (Palak Tiwari) आए दिन अपने स्टाइलिश लुक्स और फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में पलक ने ब्लैक हॉट आउटफिट (Palak Tiwari In black Outfit) में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जो तेजी से वायरल हो गईं. इस लुक में पलक का ग्लैमरस अंदाज (Palak Tiwari Bold Photo) फैंस को खूब पसंद आया और उन्होंने जमकर तारीफें कीं.
ब्लैक ड्रेस में स्टनिंग अवतार
पलक तिवारी ने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट में ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत और बोल्ड नजर आ रही थीं. इस आउटफिट में उनका कॉन्फिडेंस और एटीट्यूड साफ झलक रहा था. डीप नेकलाइन और स्लिम फिट डिजाइन ने उनके लुक को और ज्यादा आकर्षक बना दिया. उन्होंने अपने इस ग्लैमरस अवतार को मिनिमल ज्वेलरी और न्यूड मेकअप के साथ पूरा किया.
फैंस हुए दीवाने
जैसे ही पलक ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने उनकी तुलना बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस से की, तो कुछ ने उन्हें आने वाली सुपरस्टार बताया. किसी ने लिखा, "ब्लैक ब्यूटी!" तो किसी ने कहा, "आप हर लुक में परफेक्ट लगती हैं." यहां तक कि कई सेलेब्स ने भी उनके इस लुक की तारीफ की.
फैशन आइकन बन रही हैं पलक
पलक तिवारी का फैशन सेंस हमेशा से चर्चा में रहा है. चाहे वो कैज़ुअल वियर हो, ट्रेडिशनल आउटफिट्स हों या फिर ग्लैमरस वेस्टर्न ड्रेसेस, पलक हर लुक को बखूबी कैरी करती हैं. खासतौर पर ब्लैक ड्रेस में उनका स्टाइल स्टेटमेंट हमेशा सुर्खियां बटोरता है. इससे पहले भी वे कई बार ब्लैक आउटफिट्स में नजर आ चुकी हैं और हर बार उनका लुक ट्रेंड में आ जाता है.
वर्कफ्रंट पर पलक तिवारी
पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा वे हार्डी संधू के गाने 'बिजली बिजली' में भी नजर आ चुकी हैं, जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी. फैंस अब उनकी आने वाली फिल्मों और प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं
पलक तिवारी ने अपनी ब्लैक हॉट ड्रेस में ग्लैमर और एलीगेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन दिखाया है. उनका यह लुक फैशन लवर्स के लिए इंस्पिरेशन बन गया है. वे न सिर्फ अपने स्टाइल से बल्कि अपने टैलेंट से भी इंडस्ट्री में तेजी से अपनी जगह बना रही हैं. आने वाले समय में वे और भी बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी
Read More
Udta Punjab 2 की तैयारी शुरू? Shahid Kapoor से बातचीत में जुटीं Ekta Kapoor
Sanjay Dutt को लेकर Ameesha Patel का खुलासा, बोलीं 'उनके घर वेस्टर्न कपड़े पहनना...'
K-Pop स्टार Jennie ने किया Alia Bhatt के गाने की कॉपी? फैंस ने सोशल मीडिया पर ली क्लास
Neil Nitin Mukesh की गोरी रंगत Katrina Kaif से दुश्मनी की बनी थी वजह?