/mayapuri/media/media_files/2025/03/05/HUMDLVeqdbCTMIXisxLY.jpg)
ताजा खबर: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हर साल दर्जनों फिल्में रिलीज होती हैं. कुछ फिल्मों की कहानी नई होती है तो कई फिल्मों की कहानी साउथ की फिल्मों से ली जाती है. लेकिन इस बार कोरिया के कलाकारों ने बॉलीवुड का कंटेंट लिया है. हाल ही में के-पॉप बैंड ब्लैकपिंक की जेनी (Blackpink Jennie songs) ने एक नया ट्रैक रिलीज किया है. ट्रैक रिलीज होते ही लोगों ने इसकी तुलना आलिया भट्ट (Alia Bhatt Films) की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने से शुरू कर दी.
गाना किया कॉपी?
plagiarizing a bollywood song is crazy workpic.twitter.com/SsjI5vkmXq https://t.co/CFsfdJMVFk
— lia 𓍯 (@jmndiorz) March 4, 2025
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कोरियाई सिंगर ने फिल्म के इस गाने की धुन को कॉपी किया है. क्या सिंगर ने इसे कॉपी किया या यह महज संयोग था? जाहिर है ऐसी चीजें सोशल मीडिया पर वायरल होने में देर नहीं लगती. इस खबर के सामने आने के बाद से इंटरनेट पर बहस शुरू हो गई है. नेटिजन्स उनके ट्रैक लाइक जेनी (like Jennie) और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) से रानी के थीम सॉन्ग में समानताएं ढूंढ रहे हैं. जहां कुछ लोगों का कहना है कि यह महज संयोग है.
फैन्स ने दिया रिएक्शन
वहीं कुछ लोग इस पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. लोगों ने ऐसे रिएक्शन दिए इस बहस ने तब जोर पकड़ लिया जब लोगों ने दोनों गानों की तुलना की. दोनों गानों के बीट्स, हुक्स और धुनों में काफी समानताएं देखी जा सकती हैं. यह गाना करण जौहर की फिल्म में आलिया भट्ट के किरदार रानी की एंट्री के समय बजता है, कुछ यूजर्स ने सिंगर पर निशाना साधते हुए बॉलीवुड पर कटाक्ष भी किया. इस खबर से जुड़ी एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'बॉलीवुड का गाना चुराना पागलपन का काम है.' वहीं दूसरे ने कहा, 'प्रीतम की नकल करना मेरे बिंगो कार्ड में नहीं था.'
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बारे में
करण जौहर (Karan Johar) के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) नजर आए थे. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. फिल्म में आलिया भट्ट एक पत्रकार की भूमिका में नजर आई थीं. रणवीर और आलिया (Ranveer And Alia Film) के अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी (Dharmendra, Jaya Bachchan, Shabana Azmi) आदि कई मशहूर कलाकार नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 150 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 357 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
Read More
Neil Nitin Mukesh की गोरी रंगत Katrina Kaif से दुश्मनी की बनी थी वजह?
Saurabh Shukla Birthday: थिएटर के मंच से बॉलीवुड की बुलंदियों तक का सफर
Tamannaah Bhatia और Vijay Verma का हुआ ब्रेकअप! सालों की डेटिंग के बाद लिया अलग होने का फैसला?