Advertisment

Shanaya Kapoor Photo:शानदार लुक में शनाया कपूर की नई तस्वीरें वायरल, इंटरनेट पर मचाया तहलका

फोटोज़: बॉलीवुड में अपने डेब्यू से पहले ही स्टार किड शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं. संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया ने हाल ही में अपने

New Update
Shanaya Kapoor Photo: New pictures of Shanaya Kapoor in a stunning look went viral, created a stir on the internet
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

फोटोज़: बॉलीवुड में अपने डेब्यू से पहले ही स्टार किड शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं. संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में शनाया बेहद एलिगेंट और स्टाइलिश नजर आ रही हैं.

बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है

here we goooo😋😁🎬 #AKG11thJuly 💞 (2)

इन फोटोज़ में शनाया ने स्ट्रैपलेस बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है, जो उनके फिगर को खूबसूरती से हाईलाइट कर रही है. लाइट ब्राउन या टूप कलर की इस सिंपल लेकिन एलिगेंट ड्रेस में शनाया ने बिना किसी ओवर एक्सेसरी के अपना लुक पूरा किया है. उन्होंने हल्का मेकअप और वेवी हेयरस्टाइल चुना है, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है.

here we goooo😋😁🎬 #AKG11thJuly 💞 (5)

तस्वीरों का लोकेशन एक सीढ़ियों वाला कॉर्नर है, जिसकी दीवारें ऑफ बीट रंग की हैं और एक ग्रीन कलर का ‘Exit’ साइन भी दिखाई दे रहा है. लेकिन शनाया की मौजूदगी ने इस सिंपल बैकग्राउंड को भी एक फैशन शूट स्पॉट में तब्दील कर दिया है.

here we goooo😋😁🎬 #AKG11thJuly 💞

शनाया की ये तस्वीरें सिर्फ फैशन के शौकीनों को ही नहीं बल्कि आम दर्शकों को भी खासा पसंद आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर उनके लुक की जमकर तारीफ हो रही है. फैन्स ने उनकी स्टाइलिंग सेंस, बॉडी लैंग्वेज और कॉन्फिडेंस की तारीफ करते हुए कमेंट सेक्शन भर दिया है.

here we goooo😋😁🎬 #AKG11thJuly 💞 (4)

शनाया कपूर जल्द ही करण जौहर के बैनर तले बनने वाली फिल्म 'बेधड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. हालांकि फिल्म की रिलीज़ को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उनकी लोकप्रियता पहले से ही बढ़ती जा रही है.

here we goooo😋😁🎬 #AKG11thJuly 💞 (7)

शनाया ने पहले भी कई बार अपने फैशन सेंस और ग्रेस से लोगों को इंप्रेस किया है. चाहे वह रेड कारपेट हो या कोई कैजुअल आउटिंग, शनाया हमेशा परफेक्ट स्टाइल आइकन बनकर सामने आती हैं.

here we goooo😋😁🎬 #AKG11thJuly 💞 (3)

उनकी इन नई तस्वीरों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि शनाया कपूर न सिर्फ बॉलीवुड की अगली बड़ी स्टार बनने जा रही हैं, बल्कि वह पहले से ही यूथ आइकन बन चुकी हैं. उनके लुक्स, स्टाइल और कैमरा प्रेजेंस में वह कॉन्फिडेंस साफ झलकता है, जो एक सफल अभिनेत्री की पहचान होती है.

here we goooo😋😁🎬 #AKG11thJuly 💞 (1)

कुल मिलाकर, शनाया कपूर की यह तस्वीरें न सिर्फ फैशन के मामले में शानदार हैं बल्कि यह भी बताती हैं कि बॉलीवुड को एक नई ग्लैमरस दीवा मिलने वाली है.

Shanaya Kapoor photo | Shanaya Kapoor photohoot | shanaya kapoor photos 

Read More

Border 2: Diljit Dosanjh को 'बॉर्डर 2' से किया गया बाहर? इस पंजाबी एक्टर की हो सकती है एंट्री

Palak Tiwari And Ibrahim Relationship: Raja Chaudhary ने पलक और इब्राहिम के रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोले “इन चक्करों से ....."

Aamir Khan -Reena Dutta: रीना दत्ता से तलाक के बाद टूट गए थे आमिर खान, बोले "हर रात शराब पीकर हो...."

Aanand L. Rai: सपनों से हकीकत तक, निर्देशक आनंद एल राय का सिनेमाई सफर

Advertisment
Latest Stories