Advertisment

Aditya Roy Kapur's Security Breach Case: आदित्य रॉय कपूर के घर में जबरन घुसी महिला, पुलिस ने दर्ज किया मामला

ताजा खबर: Aditya Roy Kapur के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में सोमवार शाम, 26 मई 3025 को झूठे बहाने से घुसने के आरोप में 47 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया.

New Update
Aditya Roy Kapur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Aditya Roy Kapur's Security Breach Case: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बाद अब एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) को भी सुरक्षा संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें आदित्य रॉय कपूर के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट ( Aditya Roy Kapur house) में सोमवार शाम को झूठे बहाने से घुसने के आरोप में 47 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया.  पुलिस ने महिला की पहचान दुबई निवासी गजाला जकारिया सिद्दीकी के रूप में की है. यह घटना सलमान खान की बांद्रा स्थित बिल्डिंग में अवैध रूप से घुसने के आरोप में दो लोगों की गिरफ्तारी के कुछ ही दिनों बाद हुई.

आदित्य को गिफ्ट देने के बहाने घर में घुसी थी महिला

Aditya Roy Kapur

दरअसल, मुंबई पुलिस के अनुसार गजाला जकारिया सिद्दीकी सोमवार, 26 मई को शाम करीब 6 बजे आदित्य रॉय कपूर के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में पहुंची और एक्टर से मिलने के लिए कहा. गजाला जकारिया सिद्दीकी ने एक्टर की घरेलू सहायिका सुनीता पवार से कहा कि वह आदित्य रॉय कपूर के लिए कुछ कपड़े और गिफ्ट्स लाई हैं. इसके बाद जब घरेलू सहायिका ने महिला से पूछा कि क्या उसने आदित्य रॉय कपूर से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लिया है, तो महिला ने हां में जवाब दिया और कहा कि उसे शाम 6 बजे का अपॉइंटमेंट दिया गया है और उसे घर में एंट्री करने दी. 

आदित्य रॉय कपूर ने महिला को पहचानने से किया इनकार

Aditya Roy Kapur

वहीं जब आदित्य रॉय कपूर घर पहुंचे तो वह घर के अंदर अजनबी को देखकर हैरान रह गए. उन्होंने अपनी घरेलू सहायिका सुनीता पवार से कहा कि वह उस महिला को नहीं पहचानते. पुलिस ने कहा कि जब महिला ने रॉय के करीब जाने की कोशिश की तो पवार ने उन्हें घर से बाहर निकलने की सलाह दी. मामला इतना बिगड़ गया कि आदित्य घर से निकलकर जयश्री डुंकडू (सोसाइटी मैनेजर) को फोन करने लगे. डुंकडू ने श्रुति राव (आदित्य की मैनेजर) को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने फिर खार पुलिस से संपर्क किया.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

Aditya Roy Kapur

इस घटना के बाद खार पुलिस ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं महिला ने पुलिस को  पूछताछ के दौरान बताया कि वह दुबई में रहती है और आदित्य रॉय कपूर के घर इसलिए गई थी क्योंकि वह उनकी फैन है और उनके साथ रहना चाहती थी. खार पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(1) के तहत अपराध दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रहे हैं".

 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आएंगे आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur Upcoming Film Metro In Dino)

वर्कफ्रंट की बात करें तो आदित्य रॉय कपूर जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आएंगे. फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में आदित्य रॉय कपूर के अलावा सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख और अनुपम खेर जैसे सेलेब्स के नाम शामिल हैं. खास बात यह है कि इस फिल्म में सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे. यह फिल्म 4 जुलाई को रिलीज होगी.

Tags : Aditya Roy Kapur news | Aditya Roy Kapur Film | metro in dino movie | Metro In Dino First Look | Metro In Dino New Release Date | metro in dino teaser | Metro... In Dino film | Metro... In Dino Anurag Basu's film

 

Advertisment
Latest Stories