/mayapuri/media/media_files/2026/01/29/aa2-allu-arjun-shraddha-kapoor-2026-01-29-15-45-53.jpeg)
ताजा खबर: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुनइन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म AA23 को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं. इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं मशहूर तमिल डायरेक्टर लोकेश कनगराज, जिन्होंने ‘कैथी’, ‘मास्टर’ और ‘विक्रम’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाई है. अब इस बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इस फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर नजर आ सकती हैं.
Read More: बेनेडिक्ट की वापसी से पहले रहस्यों से भरा ब्रिजर्टन हाउस, सोफी संग रोमांस बनेगा कहानी की जान
क्या AA23 में श्रद्धा कपूर होंगी लीड एक्ट्रेस? (Shraddha Kapoor AA23)
/mayapuri/media/post_attachments/sites/default/files/2024/10/22/2134481-766473230-818254.jpg)
AA23 के ऐलान के बाद से ही फिल्म से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट पर फैंस की नजर बनी हुई है. अब मिलाग्रो मूवीज की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रद्धा कपूर को इस फिल्म के लिए कास्ट किया गया है और वह अल्लू अर्जुन के अपोजिट लीड रोल निभाएंगी. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है.अगर यह खबर सच साबित होती है, तो यह पहली बार होगा जब अल्लू अर्जुन और श्रद्धा कपूर एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. इससे पहले श्रद्धा साउथ इंडस्ट्री में प्रभास के साथ ‘साहो’ जैसी बड़ी फिल्म कर चुकी हैं, जिससे यह साफ है कि वह पैन-इंडिया प्रोजेक्ट्स के लिए पहले से तैयार हैं.
AA23 Teaser पहले ही मचा चुका है धमाल
14 जनवरी 2026 को Mythri Movie Makers ने AA23 का ऑफिशियल अनाउंसमेंट टीजर रिलीज किया था. इस टीजर में दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ प्रोड्यूसर्स नवीन यरनेनी और वाई रवि शंकर का नाम सामने आया, वहीं म्यूजिक डायरेक्शन की कमान अनिरुद्ध रविचंदर को सौंपी गई है.टीजर के आखिर में अल्लू अर्जुन का एक दमदार सिलुएट दिखाया गया, जिसमें वह अपने घोड़े को काबू करते नजर आते हैं. इसके बाद डायरेक्टर लोकेश कनगराज की एंट्री होती है, जो शेर की दहाड़ के साथ दर्शकों को रोमांचित कर देती है. इसी टीजर में यह भी बताया गया कि फिल्म की शूटिंग 2026 में शुरू होगी.
अल्लू अर्जुन और लोकेश का एक्साइटमेंट (Allu Arjun next movie)
टीजर शेयर करते हुए अल्लू अर्जुन ने लिखा था,"मैं 23 साल का हूँ. मौज-मस्ती करने जा रहा हूँ. लो-की जी, दिमागी तौर पर तैयार हूँ. यह पक्का है! मैवरिक डायरेक्टर लोकेश गारू के साथ नई जर्नी को लेकर एक्साइटेड हूँ और आखिर में भाई अनिरुद्ध के साथ."वहीं लोकेश कनगराज ने ट्वीट किया,“सबसे अच्छे @alluarjun के साथ काम करने का मौका मिला. #AALoki. इस सफ़र की शुरुआत करने का इंतज़ार है. इसे एक ज़बरदस्त धमाका बनाते हैं..”इन दोनों के पोस्ट से साफ है कि यह प्रोजेक्ट दोनों के लिए बेहद खास है.
Read More: द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ओटीटी पर कब होगी रिलीज? जानिए डेट और प्लेटफॉर्म
शूटिंग और बजट को लेकर क्या है अपडेट?
ट्रैकर मुकिल वर्धनन की रिपोर्ट के मुताबिक, AA23 की शूटिंग जून या जुलाई 2026 से शुरू हो सकती है और फिलहाल फिल्म का प्री-प्रोडक्शन चल रहा है. वहीं खबरें यह भी हैं कि लोकेश कनगराज को इस फिल्म के लिए करीब 75 करोड़ रुपये की फीस दी जा रही है, जो उन्हें भारत के सबसे महंगे निर्देशकों में शामिल करती है.
श्रद्धा कपूर का करियर ग्राफ (shraddha kapoor career)
श्रद्धा कपूर हाल ही में ‘स्त्री 2’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार थे. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इससे पहले श्रद्धा 2019 में प्रभास के साथ ‘साहो’ में नजर आ चुकी हैं, जो एक बड़ी एक्शन थ्रिलर थी.
Read More: Kalki 2 में दीपिका पादुकोण की जगह साई पल्लवी लेंगी एंट्री? प्रभास की फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट
FAQ
1. AA23 क्या है?
AA23 अल्लू अर्जुन की अपकमिंग पैन-इंडिया फिल्म है, जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं.
2. AA23 का निर्देशन कौन कर रहा है?
इस फिल्म को मशहूर तमिल डायरेक्टर लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं.
3. क्या AA23 में श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं?
रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रद्धा कपूर को फीमेल लीड के तौर पर कास्ट किया गया है, लेकिन अभी तक मेकर्स ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
4. AA23 में अल्लू अर्जुन किस रोल में नजर आएंगे?
फिल्म में अल्लू अर्जुन एक दमदार एक्शन अवतार में नजर आएंगे, हालांकि उनके किरदार की पूरी डिटेल अभी सामने नहीं आई है.
5. AA23 का म्यूजिक कौन दे रहा है?
फिल्म का म्यूजिक मशहूर कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर दे रहे हैं.
Read More: क्या सच में शादी कर रहे हैं करण वाही और Jennifer Winget? एक्टर ने दिया साफ जवाब
Shraddha Kapoor | Allu Arjun | AA23 cast
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/23/cover-2677-2026-01-23-18-02-16.png)