/mayapuri/media/media_files/jsCfVHaLuEvJLWLnwL4P.jpg)
Lahore: 1947
Lahore: 1947: आमिर खान (Aamir Khan) और सनी देओल (Sunny Deol) ने फिल्म 'लाहौर 1947' (Lahore: 1947) के लिए हाथ मिलाया है. इस बार आमिर खान फिल्म में एक्टिंग नहीं बल्कि इसे प्रोड्यूस करेंगे. इसी बीच फिल्म 'लाहौर 1947' की रिलीज डेट से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आई है. जिसको सुनकर फैंस काफी ज्यादा खुश हो सकते हैं.
इस दिन रिलीज होगी 'लाहौर 1947'
दरअसल, सूत्रो से मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'लाहौर 1947' अगले साल 2025 में गणतंत्र दिवस के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है. वहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया हैं कि,"फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है और इसे जून 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा. आमिर 'लाहौर 1947' को अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज करना चाहते हैं. यहीं नहीं आमिर खान इस फिल्म में स्पेशल गेस्ट की भूमिका निभा सकते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/acf9c8c2509ae50c258e7eaf53af4540a60a8ee8ae2f026d506d92c4bee0f3da.jpeg?size=1200:675)
राजकुमार संतोषी द्वारा किया जाएगा फिल्म का निर्देशन
/mayapuri/media/post_attachments/e4145a4c53482a6a43b329e0e4f33c749dd56773b353fd10e486a4b95c334f90.jpg)
'लाहौर 1947' के निर्देशन की जिम्मेदारी राजकुमार संतोषी पर है जबकि इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस करने वाले हैं. इसमें 1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे की घटना दिखाई जाएगी. 'गदर 2' के बाद सनी देओल एक बार फिर पर्दे पर पाकिस्तानियों को चुनौती देते नजर आ रहे हैं. फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका निभाएंगे. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा भी नजर आएंगी. इस खबर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)