Advertisment

Aamir Khan Praise Saiyaara: आमिर खान ने सैयारा टीम को दी बधाई, कहा- 'Ahaan Pandey और Aneet Padda इतनी खूबसूरती से चमके'

ताजा खबर: Aamir Khan ने Mohit Suri द्वारा निर्देशित फिल्म 'सैयारा' की सराहना की है. एक्टर ने नए कलाकारों अहान और अनीत की भी उनके अभिनय की काफी तारीफें की. 

New Update
Aamir Khan Praise Saiyaara
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Aamir Khan Praise For Saiyaara: अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की 'सैयारा' ने दर्शकों के दिलों पर एक गहरा प्रभाव छोड़ा है. आलिया भट्ट से लेकर श्रद्धा कपूर तक, हर कोई सोशल मीडिया पर इस फिल्म की तारीफ कर रहा है.  वहीं अब बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने मोहित सूरी (Mohit Suri) द्वारा निर्देशित फिल्म 'सैयारा' की सराहना की है. एक्टर ने एक नोट शेयर करते हुए फिल्म में नए कलाकारों अहान और अनीत की भी उनके अभिनय की काफी तारीफें की. 

आमिर खान ने सैयारा की टीम को दी बधाई 

aamir khan post

आपको बता दें आमिर खान प्रोडक्शंस के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर सैयारा टीम के लिए एक बधाई नोट पोस्ट किया गया.  इस नोट को शेयर करते हुए टीम ने लिखा.  "सैयारा की पूरी टीम को इसकी उल्लेखनीय नाटकीय सफलता के लिए बधाई! अहान पांडे और अनीत पड्डा अपनी पहली फिल्म में इतनी खूबसूरती और गहराई के साथ चमक रहे हैं".

मोहित सूरी फिल्म में अपनी विशिष्ट तीव्रता और जुनून लेकर आए हैं- आमिर खान

aamir khan saiyaara

आमिर खान प्रोडक्शंस ने नोट में आगे लिखा, "मोहित सूरी फिल्म में अपनी विशिष्ट तीव्रता और जुनून लेकर आए हैं और इस मधुर और भावपूर्ण कहानी को आगे बढ़ाने के लिए वाईआरएफ को पूरा श्रेय जाता है". 

18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म सैयारा

Saiyaara

सैयारा के लिए आमिर खान का यह नोट ऐसे समय में आया है जब फिल्म को हर तरफ से व्यापक तारीफें मिल रही है. फिल्म को समीक्षकों से सकारात्मक समीक्षा मिली है. सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब सराहना हो रही है. 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस संगीतमय रोमांटिक फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. 'सैयारा' में अहान पांडे, अनीत पड्डा, वरुण बडोला, राजेश कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए. सैयारा एक महत्वाकांक्षी संगीतकार कृष कपूर (अहान) और लेखिका वाणी बत्रा (अनीत) के बीच पनपती एक गहरी प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कहानी के आगे बढ़ने के साथ एक चौंकाने वाला मोड़ लेती है.

आमिर खान का वर्कफ्रंट

sitare zameen par

इस बीच आमिर खान ने अपनी हालिया रिलीज 'सितारे जमीन पर' के साथ बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की. सैकनिल्क के अनुसार आमिर खान स्टारर 'सितारे जमीन पर' ने अब तक भारत में 163 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया हैं. आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित 2007 की फिल्म "तारे जमीन पर" का आध्यात्मिक सीक्वल है। इसका निर्माण आमिर ने अपर्णा पुरोहित और रवि भागचंदका के साथ मिलकर किया है। इसमें जेनेलिया डिसूज़ा भी हैं.

Tags : Aaamir khan new film | Aamir khan net worth | aamir khan new film | aamir khan new movie | aamir khan new movies | aamir khan new project | aamir khan new wife | Aamir khan new updates | aamir khan news update | aamir khan news today | aamir khan news | Saiyaara Release Date | Saiyaara Total Collection | Saiyaara Opening Weekend Collection

Read More

Himesh Reshammiya Birthday: हिमेश रेशमिया के वो आइकॉनिक सॉन्ग जिन्होंने जीता दर्शकों का दिल!

Tanushree Dutta Viral Video: तनुश्री दत्ता ने रोते हुए लगाई मदद की गुहार, बोलीं- “अपने ही घर में हो रहा हैरेसमेंट"

Ujjwal Nikam Biopic: Rajkummar Rao बनेंगे वकील उज्जवल निकम, इस महीने शुरु होगी फिल्म की शूटिंग

Son of Sardaar 2 Duja Trailer Out: हंगामा, कॉमेडी और इन सबके बीच फंसा जस्सी, Ajay Devgn की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का दूसरा ट्रेलर आउट

Advertisment
Latest Stories