किशोर कुमार, जिनके गाने आज भी हर किसी की जुबान पर हैं। पिछले कुछ समय से उनकी बायोपिक बनाने की चर्चा चल रही थी. वहीं अब किशोर कुमार की बायोपिक को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है कि बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को कथित तौर पर किशोर कुमार पर एक बायोपिक की पेशकश की गई है, जिसे फिल्म निर्माता अनुराग बसु द्वारा निर्देशित किया जाएगा. दोनों के बीच अब तक चार से पांच मीटिंग्स हो चुकी हैं.
किशोर कुमार की बायोपिक में नजर आएंगे आमिर खान
दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आमिर खान और अनुराग "निर्माता भूषण कुमार के लिए किशोर कुमार की बायोपिक पर चर्चा कर रहे हैं. किशोर कुमार की बायोपिक अनुराग बसु और भूषण कुमार के दिल के करीब का विषय है और वे इसे बेहतरीन तरीके से पेश करना चाहते हैं. आमिर खान भी किशोर कुमार के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और उन्हें बसु का यह विजन बहुत पसंद आया कि वे इस लीजेंड के जीवन को किस तरह से पेश करते हैं. फिल्म निर्माता ने इसे बहुत अलग तरीके से पेश किया है और यही बात आमिर को सबसे ज़्यादा आकर्षित करती है".
आमिर खान ने किया 6 फिल्मों पर विचार
वहीं रिपोर्ट्स में आगे कहा गया कि, “आमिर खान ने 6 फिल्मों पर विचार किया है और हर फिल्म विकास के अलग-अलग चरणों में है. किशोर कुमार की बायोपिक, उज्ज्वल निकम की बायोपिक और राजकुमार संतोषी की कॉमेडी की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है, जबकि गजनी 2, लोकेश कनगराज की अगली फिल्म और जोया अख्तर की अगली फिल्म विकास के चरण में हैं. आमिर को सभी फिल्में पसंद आई हैं और वे इस साल के अंत तक अपनी अगली फिल्म पर फैसला करेंगे. 6 फिल्मों में से वे तीन फिल्में अलग-अलग समयसीमा में करेंगे और बाकी तीन को छोड़ सकते हैं”.
एक प्रसिद्ध पार्श्व गायक, संगीतकार और अभिनेता थे किशोर कुमार
किशोर कुमार एक प्रसिद्ध पार्श्व गायक, संगीतकार और अभिनेता थे. उनके गाने बहुत लोकप्रिय हैं. हिंदी के अलावा, उन्होंने बंगाली, मराठी, असमिया, गुजराती, कन्नड़, भोजपुरी, मलयालम, ओडिया और उर्दू में भी गाने गाए. उनके लोकप्रिय गानों में ये रातें ये मौसम, हम तो मोहब्बत करेगा, ऐ हसीनो नाज़नीनो, ज़रूरत है ज़रूरत है, खूबसूरत हसीना और गाता रहे मेरा दिल शामिल हैं.
आमिर खान की अपकमिंग फिल्में
आमिर फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में आमिर जेनेलिया डिसूजा के साथ काम कर रहे हैं और अपने बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत निर्माता की भूमिका भी निभा रहे हैं. फिल्म आने वाले महीनों में रिलीज होने की उम्मीद है. एक निर्माता के तौर पर, वह लाहौर 1947 भी लेकर आ रहे हैं, जिसमें सनी देओल, प्रीति जिंटा, शबाना आजमी, करण देओल और अली फजल हैं. इसका निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है.
Read More:
बगैर सोशल मीडिया की जिंदगी बिताने को लेकर बोली Kajol
Aashiqui 3 में नजर आएंगी Shraddha Kapoor, एक्ट्रेस ने दिया हिंट
Karan Johar की धर्मा प्रोडक्शंस के 50% के हिस्सेदार बने अदार पूनावाला
Remo D’Souza और उनकी पत्नी लिजेल ने धोखाधड़ी के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी